बॉलीवुड की शांति दीपिका पादुकोण की खुबसूरती की तो दुनिया दीवानी है। अगर आप भी उन्हीं की तरह ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो सबसे पहले ये जान लें कि आपकी फेवरेट हीरोइन्स घर से निकलने से पहले कैसे मेकअप करती हैं।
ये तो सब जानते हैं कि हर एक्ट्रेस को तैयार करने के लिए मेकअप आर्टिस्ट और स्टाइलिस्ट होते हैं। लेकिन हर समय तो ऐसा नहीं होता ऐसा कई बार होता है जब बॉलीवुड एक्ट्रेस को खुद से तैयार होकर ही घर से बाहर निकलना पड़ता है। दीपिका पादुकोण अगर अपने दोस्तों से मिलने जा रही हैं या कॉफी पीने जा रही है या एयरपोर्ट पर दिखने वाली हैं तो वो घर से निकलने से पहले थोड़ा से मेकअप जरुर करती हैं जिससे उनकी स्किन कैमरा के सामाने और भी खुबसूरत दिखें। तो आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मेकअप टिप्स के बारे में।
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने बताया था कि वो घर से बाहर निकलने से पहले आंखों में लेंस लगाती है जिस वजह से कैमरा का फ्लैश लाइट और पॉल्यूशन से उनकी आंखें खराब नहीं होती।
मेकअप के बारे में बात करें तो वो लाइट फाउंडेशन लगाती है जिससे उनकी स्किन के पोर्स ब्लॉक ना हों आंखों के नीचे कंसीलर जरुर लगाती हैं।
दीपिका पादुकोण ब्रॉन्ज़ ब्लश यूज़ करती हैं जो उनके गालों को ग्लोइंग और नेचूरल लुक देता है। चीक बॉन्स को ब्लश से हाइलाइट करते ही उन्हें परफेक्ट मेकअप लुक मिल जाता है।
आंखों के मेकअप की बात करें तो दीपिका पादुकोण घर से बाहर निकलने से पहले अपनी आंखों पर नेचूरल ब्राउन कलर का आई शैडो लगाती हैं। आई लिड को भी वो ब्राउन ही रखना पसंद करती हैं। पलकों को मस्कारा लगाकर खुबसरत बनाती हैं।
दीपिका पादुकोण का कहना है कि उनका मेकअप आईब्रो का मेकअप किए बिना कम्पलीट नहीं होता।
लिपस्टिक शेड की बात करें तो दीपिका को लाइट पिंक कलर और रेड कलर काफी पसंद है।
तो आप भी अब इन मेकअप टिप्स को मेकअप गाइड की तरह अपना लें और घर से बाहर निकलने से पहले बस 2 मिनट लगाकर ऐसे मेकअप कर लें तो आप भी परफेक्ट और ग्लोइंग स्किन की मल्लिका ही लगेंगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों