herzindagi
tips for bleach hair

रसोई में मौजूद सामान से बालों को इस तरह करें नेचुरली ब्‍लीच

अपने बालों को केमिकल फ्री तरीके से घर पर ब्‍लीच करना चाहती हैं तो रसोई में मौजूद इन सामग्रियों की मदद ले सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-02-09, 17:06 IST

बालों को ब्‍लीच करना आजकल का लेटेस्‍ट ट्रेंड है। खासतौर पर महिलाएं इस ट्रेंड को लेकर काफी क्रेजी हैं। बालों को ब्‍लीच करने के लिए बाजार में भी कई प्रोडक्‍ट्स आते हैं। वहीं ब्‍यूटी पार्लर में जाकर भी आप बालों को मनचाहे रंग में ब्‍लीच करा सकती हैं। मगर बालों को केमिकल से ब्‍लीच कराने पर वह खराब भी हो जाते हैं।

ऐसे में आप अपनी रसोई में मौजूद कुछ सामग्रियों को इस्‍तेमाल करके बालों को ब्‍लीच कर सकती हैं। नेचुरल तरीके से बालों को हाईलाइट करने से उनमें डैमेज भी नहीं होता और नेचुरल शाइन भी बनी रहती है।

नींबू से बालों को ब्‍लीच करें

विटामिन-सी से भरपूर नींबू में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। यह त्‍वचा के रंग को भी निखारता है और बालों के रंग को भी हल्‍का करता है। मगर खाली नींबू बालों में लगाने से वह ब्‍लीच नहीं होते। इसका एक प्रोसेस होता है, जो हम आपको बताते हैं-

सामग्री

  • 1/2 कप गरम पानी
  • 1 कप नींबू का रस
  • 1/2 कप हेयर कंडीशनर

विधि

  • सबसे पहले पानी को इतना गरम करें जितना आप बालों में यूज कर सकती हैं।
  • ज्‍यादा गरम पानी को बालों में इस्‍तेमाल न करें इससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है।
  • अब एक बाउल में गरम पानी लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं और कंडीशनर डालें।
  • आप ड्राई बालों में यूज होने वाला कंडीशनर लेंगी तो बेस्‍ट होगा।
  • अब इस मिश्रण को एक स्‍प्रे बॉटल में भर लें और बॉटल को हिला कर अच्‍छे से मिक्‍स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को बालों में लगाएं और 1 घंटे के लिए सन लाइट में बैठ जाएं।
  • इस प्रॉसेस को अगर आप सर्दियों के मौसम में ट्राई करती हैं तो बेस्‍ट रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।
  • आपको बता दें कि पहली बार में ही आपके बाल ब्‍लीच नहीं होंगे आपको इस प्रोसेस को हफ्ते में एक बार ट्राई करना होगा।

इसे जरूर पढ़ें: Hair Care: पपीते के हेयर मास्‍क से रोकें बालों का झड़ना

how to bleach hair

सिरका और शहद से बालों को ब्‍लीच करें

नींबू की तरह सिरका में भी ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। बालों में सिरका लगाने के कई फायदे हैं, मगर आप इसका इस्‍तेमाल बालों के रंग को हल्‍का करने के लिए भी कर सकती हैं। हां बालों में खाली सिरका न लगाएं वरना आपके बाल बहुत अधिक ड्राई और फ्रीजी हो जाएंगे।

सामग्री

  • 1/2 कप सिरका
  • 1/2 कप पानी
  • 2 बड़े चम्‍मच शहद
  • स्‍प्रे बॉटल

विधि

  • एक स्‍प्रे बॉटल लें और उसमें पानी और सिरका मिला लें।
  • अब इस मिश्रण को बालों में अच्‍छी तरह से लगाएं।
  • बालों में 1 घंटे तक सिरका लगा रहने दें।
  • इसके बाद बालों को पानी से वॉश कर लें।
  • बाद में बालों में शहद लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें।
  • अब बालों को दोबारा पानी से वॉश कर लें।
  • शहद से बालों को मॉइश्‍चराइजर मिलता है और बाल सॉफ्ट एवं शाइनी हो जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Hair Care: चुकंदर के हेयर पैक से पाएं घने-लंबे बाल

bleach hair naturally

नमक और बेकिंग सोडा से बालों को ब्‍लीच करें

बेकिंग सोडा और नमक दोनों ही कलर को लाइट करने की क्षमता रखते हैं, फिर चाहे वह त्‍वचा का रंग हो या बालों का। साथ ही सोडा से स्‍कैल्‍प की त्‍वचा को एक्‍सफोलिएट भी किया जा सकता है।

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच नमक
  • 1 बड़ा चम्‍मच सोडा
  • 1/2 कप गर्म पानी

विधि

  • सबसे पहले पानी गरम कर लें।
  • अब इसमें नमक और सोडा डालें।
  • फिर इस मिश्रण को स्‍प्रे बॉटल में डालें।
  • अब बालों में इस मिश्रण को हफ्ते में एक बार लगाएं।
  • 15 मिनट बाद बालों को वॉश कर लें।
  • ऐसा तब तक करें जब तक आपको सही रिजल्‍ट न नजर आए।

इन घरेलू नुस्‍खों को अपना कर बेशक आप इंस्‍टेंट बालों को ब्‍लीच नहीं कर सकती हैं, मगर इन्‍हें अपना कर आप कुछ समय में नेचुरल लाइट रंग के बाल पा सकती हैं। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। साथ ही इसी तरह और भी ब्‍यूटी हैक्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।