herzindagi
how to use tea water for hair growth

चाहती हैं लंबे बाल तो जरूर इस्तेमाल करें ये खास पानी

बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आपको भी एक्‍सपर्ट द्वारा बताए गए इस आसान घरेलू नुस्‍खे को जरूर आजमा कर देखना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2022-06-08, 19:23 IST

लंबे, काले और घने बालों का शौक तो हर महिला को होता है, मगर आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लंबे बाल होना किसी ख्‍वाब से कम नहीं है क्‍योंकि इतना वक्‍त ही किसी के पास नहीं होता है कि बालों की उचित केयर की जा सके।

इतना ही नहीं आजकल बहुत सारे केमिकल बेस्‍ड प्रोडक्‍ट्स भी बाजार में आने लगे हैं, जो केवल बालों को इंस्‍टेंट खूबसूरत बनाने के लिए होते हैं। इन प्रोडकट्स का इस्‍तेमाल करने पर बालों की बची कुची सेहत भी खराब हो जाती हैं। लंबे बाल तो दूर की बात है , बालों का उचित विकास हो इसी बात की टेंशन महिलाओं को सताती रहती है।

इसलिए अगर बात मार्केट प्रोडक्‍ट्स से नहीं बन रही है तो आपको कुदरती उपाय की ओर अपने ध्‍यान क्रेंद्रित करना चाहिए। हमने इस विषय में ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट भारती तनेजा से बात की है। वह कहती हैं, 'चाय का पानी बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इससे बालों में चमक आती है और स्‍कैल्‍प डीप क्‍लीन हो जाता है, जिससे बालों की ग्रोथ भी अच्‍छी होती है।'

भारती जी बालों में चाय का पानी इस्‍तेमाल करने का एक बेहद असान तरीका भी बताती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: बालों में रातभर लगा कर रखें ये 3 चीजें, तेजी से बढ़ेगी ग्रोथ

Lambe Balo Ke Liye Gharelu Upay

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच चाय की पत्‍ती
  • 1 बड़ा चम्‍मच मेथी दाना
  • 2 बड़े कप पानी
  • 2 बड़े चम्‍मच गुलाब जल

विधि

  • एक बर्तन में पानी लें और चाय की पत्‍ती डाल कर उस पानी को उबाल लें।
  • अब आप उबले हुए पानी को छान कर ठंडा कर लें और फिर उसमें मेथी दाने डालें।
  • रातभर के लिए मेथी दाने को चाय के पानी में भीगा रहने दें।
  • अब आप इस पानी में गुलाब जल मक्‍स करें।
  • आपका होममेड हेयर स्‍प्रे तैयार है।
  • इस हेयर स्‍प्रे का इस्‍तेमाल आप बालों की जड़ों में करें।

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: इस तेल से घुटने तक लंबे हो सकते हैं आपके बाल

bharti taneja on hair

कैसे करें इस हेयर स्‍प्रे का इस्‍तेमाल

  1. आपको पहले बालों को वॉश करना है और फिर उन्‍हें सुखा लेना है।
  2. जब बाल सूख जाएं तो आपको इस हेयर स्‍प्रे को बालों की जड़ों में लगाना है और उंगलियों से हल्‍की मसाज करनी है।
  3. इसके बाद आप ओवरनाइट बालों को ऐसे ही छोड़ दें।
  4. सुबह आप अपने हेयर टाइप के अनुसार बालों में शैंपू लगाएं।
  5. इस विधि को हफ्ते में कम से कम 2 बार जरूर अपनाएं।

black tea for hair benefits

बालों के लिए चाय के पानी के फायदे

  • चाय का पानी बालों की ग्रोथ को तो बूस्‍ट करता ही हैं, साथ ही इसके अन्‍य लाभ भी हैं-
  • स्‍कैल्‍प की गंदगी को साफ करने के लिए आप चाय के पानी का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।
  • बालों की चमक खो गई है तो चाय का पानी आपके लिए लाभकारी हो सकता है।
  • अगर आपके बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं, तो चाय के पानी में आंवला, रीठा और शीकाकाई पाउडर मिला लें और फिर इस मिश्रण का इस्‍तेमाल करें। इससे बालों में मेलानिन का प्रोडक्‍शन सुधरता है।

उम्‍मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स को पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।