बालों में रातभर लगा कर रखें ये 3 चीजें, तेजी से बढ़ेगी ग्रोथ

रात में सोने से पहले बालों में लगाएं एक्‍सपर्ट द्वारा बताई गई ये 3 चीजें और फिर देखें कैसे तेजी से बढ़ती है बालों की ग्रोथ। जानने के लिए  पढ़ें ये आर्टिकल।  

Long Hair Tips For Women hindi pic

त्‍वचा के साथ-साथ महिलाओं को लंबे बालों का भी शौक होता है, मगर ये शौक पूरा करना इतना आसान नहीं है क्योंकि आजकल न तो पहले की तरह खाने-पीने की चीजें नेचुरल हैं और न ही बालों में लगाने के लिए बाजार में आने वाले प्रोडक्‍ट्स नेचुरल आ रहे हैं। ऐसे में बालों की अच्छी ग्रोथ के विषय में तो सोचना दूर की बात है, बाल सेहतमंद नजर आएं इसी के लिए महिलाओं को बहुत मशक्कत करनी पड़ती है।

फिर भी लंबे बालों की ख्वाहिश तो महिलाओं के जहन में होती ही है। ऐसे में कुछ कुदरती उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर आप बालों की ग्रोथ को बूस्‍ट कर सकती हैं। इस विषय में हमारी बात ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट डॉक्टर भारती तनेजा जी से हुई है। भारती जी कहती हैं, 'अगर आप यह सोच रही हैं कि रातभर में आपके बाल अचानक लंबे हो जाएंगे, तो यह गलत है। मगर लगातार आप बालों को रात में सोने से पहले स्पेशल ट्रीटमेंट देती हैं, तो इससे स्कैल्प का ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बालों के विकास में इससे फायदा मिलता है।'

भारती जी कुछ ऐसी कुदरती चीजें भी बताती हैं, जो आपके बालों के विकास के लिए भी फायदेमंद हैं और आप उन्हें रात में बालों में लगाए हुए सो भी सकती हैं।

daily hair care routine

गुलाब जल और आर्गन ऑयल

सामग्री

  • 3 बड़े चम्मच गुलाब जल
  • 5 ड्रॉप्स आर्गन ऑयल

विधि

गुलाब जल और आर्गन आर्गन ऑयल को मिक्स करें और बालों में इस मिश्रण से मसाज करें।
कम से कम 5 मिनट हल्की मसाज करने के बाद आप बालों को खुला ही छोड़ दें।
इससे आपको नींद भी अच्छी आएगा, बालों की ग्रोथ पर भी इससे अच्छा प्रभाव पड़ेगा और बालों की शाइन भी बढ़ जाएगी।

फायदे

  1. आर्गन ऑयल में कंडीशनिंग एजेंट होते हैं, जो हेयर फॉल की समस्या को कम करते हैं। साथ ही आर्गन ऑयल रूखे और क्षतिग्रस्त बालों को भी रिपेयर करता है क्योंकि इसमें विटामिन-ई की भरपूर मात्रा होती है।
  2. बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाने के लिए आप आर्गन ऑयल की कुछ ड्रॉप्स अपने शैंपू में लगाकर उसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
  3. स्कैल्प की सेहत के लिए गुलाब जल भी बहुत फायदेमंद होता है। यह स्कैल्प को रूखेपन से बचाता है और ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। इससे बालों के विकास में मदद मिलती है।
night time hair care tips Hindi

एलोवेरा जेल और नारियल का तेल

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
  • 1 मुट्ठी करी पत्ता

विधि

  • सबसे पहले एक पैन में नारियल का तेल डालें और उसमें 1 मुट्ठी करी पत्ता डालें।
  • फिर इस मिश्रण को गरम करें। गरम करने के बाद आप तेल को ठंडा होने के लिए रख दें और फिर छान लें।
  • इसके बाद तेल में एलोवेरा जेल मिक्स करें।
  • फिर इस मिश्रण को बालों की रूट्स से लेकर लेंथ तक लगाएं।
  • रातभर के लिए इसे बालों में लगा रहने दें।
  • सुबह आप बालों को शैंपू से वॉश कर लें।
  • हफ्ते में कम से कम 2 बार आपको इस घरेलू नुस्खे को जरूर आजमाना चाहिए।

फायदे-

  1. एलोवेरा में भी बालों की ग्रोथ को बूस्ट करने की क्षमता होती है। यह एंटी डैंड्रफ भी होता है और इसमें विटामिन बी-1, बी-2, बी-6 और बी-12 होता है। आपको बता दें कि विटामिन बी-12 बालों की ग्रोथ को बूस्‍ट करता है।
  2. नारियल का तेल बालों के लिए हर मायने में अच्‍छा है। इसमें करी पत्‍ते डालकर बालों में लगाने पर और भी अच्छे रिजल्‍ट्स आते हैं।
long hair tips for girl

कलौंजी तेल और नींबू का रस

सामग्री

1 बड़ा चम्‍मच कलौंजी तेल
1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
1 विटामिन-ई ऑयल

विधि

  • कलौंजी के तेल में नींबू का रस मिक्स करें और उसमें विटामिन-ई कैप्सूल पंचर करके डालें।
  • इस मिश्रण से स्‍कैल्‍प को डीप मसाज दें और इसे रातभर बालों में लगा रहने दें।
  • सुबह उठ कर बालों को वॉश कर लें।
  • हफ्ते में 2 बार आपको यह होममेड हेयर केयर टिप को आजमाना है।

फायदे-

  1. कलौंजी के तेल में लिनोलिक एसिड होता है, जो बालों के विकास में मदद करता है। वहीं नींबू के रस से स्कैल्प की गंदगी भी दूर होती है। वहीं विटामिन-ई से भी आपके बालों की सेहत बेहतर होती है।

बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए आप भी ये नुस्‍खे अपना सकती हैं। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी हरें हरजिंदगी से।

Recommended Video

बाल प्रोटीन से बने होते हैं। इसलिए केवल बालों पर ऊपरी प्रोटीन ट्रीटमेंट के साथ आप प्रोटीन युक्त फूड का सेवन भी करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP