त्वचा के साथ-साथ महिलाओं को लंबे बालों का भी शौक होता है, मगर ये शौक पूरा करना इतना आसान नहीं है क्योंकि आजकल न तो पहले की तरह खाने-पीने की चीजें नेचुरल हैं और न ही बालों में लगाने के लिए बाजार में आने वाले प्रोडक्ट्स नेचुरल आ रहे हैं। ऐसे में बालों की अच्छी ग्रोथ के विषय में तो सोचना दूर की बात है, बाल सेहतमंद नजर आएं इसी के लिए महिलाओं को बहुत मशक्कत करनी पड़ती है।
फिर भी लंबे बालों की ख्वाहिश तो महिलाओं के जहन में होती ही है। ऐसे में कुछ कुदरती उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर आप बालों की ग्रोथ को बूस्ट कर सकती हैं। इस विषय में हमारी बात ब्यूटी एक्सपर्ट डॉक्टर भारती तनेजा जी से हुई है। भारती जी कहती हैं, 'अगर आप यह सोच रही हैं कि रातभर में आपके बाल अचानक लंबे हो जाएंगे, तो यह गलत है। मगर लगातार आप बालों को रात में सोने से पहले स्पेशल ट्रीटमेंट देती हैं, तो इससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बालों के विकास में इससे फायदा मिलता है।'
भारती जी कुछ ऐसी कुदरती चीजें भी बताती हैं, जो आपके बालों के विकास के लिए भी फायदेमंद हैं और आप उन्हें रात में बालों में लगाए हुए सो भी सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: इस तेल से घुटने तक लंबे हो सकते हैं आपके बाल
गुलाब जल और आर्गन आर्गन ऑयल को मिक्स करें और बालों में इस मिश्रण से मसाज करें।
कम से कम 5 मिनट हल्की मसाज करने के बाद आप बालों को खुला ही छोड़ दें।
इससे आपको नींद भी अच्छी आएगा, बालों की ग्रोथ पर भी इससे अच्छा प्रभाव पड़ेगा और बालों की शाइन भी बढ़ जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों बालों की देखभाल के लिए गुलाबजल का ऐसे करें इस्तेमाल
1 बड़ा चम्मच कलौंजी तेल
1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
1 विटामिन-ई ऑयल
बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए आप भी ये नुस्खे अपना सकती हैं। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी हरें हरजिंदगी से।
बाल प्रोटीन से बने होते हैं। इसलिए केवल बालों पर ऊपरी प्रोटीन ट्रीटमेंट के साथ आप प्रोटीन युक्त फूड का सेवन भी करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।