काले पैरों को साफ करने का यह घरेलू उपाय है कमाल का, आप भी जरूर करें ट्राई

पैरों की देखभाल के लिए आप भी बेकिंग पाउडर के इस नुस्खे का इस्तेमाल आर्टिकल में बताए गए तरीके से कर सकती हैं। 

baking soda remedies for foot pic

हम चेहरे की त्वचा पर जितना ध्यान देते हैं, उतना ध्‍यान हम कभी भी अपने पैरों की त्वचा पर नहीं दे पाते हैं। इस वजह से पैरों की त्वचा काली पड़ने लगती है और कभी-कभी तो इतनी काली पड़ जाती है कि उसे वापस गोरा करना मुश्किल हो जाता है।

हालांकि, बाजार में फुट केयर के लिए बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आ रहे हैं, जो इस बात का दावा करते हैं कि उन्हें इस्तेमाल करने पर पैरों का कालापन दूर हो जाता है। मगर यह उतने प्रभावशील नहीं होते हैं और महंगे भी होते हैं।

आप चाहें तो एक आसान से घरेलू नुस्खे का प्रयोग करके भी इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए आपको घर की रसोई में रखा बेकिंग पाउडर चाहिए होगा। चलिए हम आपको इस नुस्खे के बारे में बताते हैं।

baking soda tips and tricks

Recommended Video

सामग्री

  • 1 कप पानी
  • 1 बड़ा चम्मच बेकिंग पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1 छोटा चम्‍मच नमक

विधि

  • एलोवेरा जेल में बेकिंग पाउडर और नमक मिक्‍स कर लें।
  • फिर इस मिश्रण से पैरों को स्क्रब(पैरों के लिए होममेड स्‍क्रब) करें।
  • 2 से 3 मिनट तक पैरों को अच्छे से स्क्रब करने के बाद पैरों को गुनगुने पानी में डाल लें।
  • इसके बाद आप पैरों को टॉवल से पोछ लें और नारियल के तेल से लाइट मसाज कर लें।
  • इस तरह से आप नियमित पैरों की सफाई करती हैं तो टैनिंग कम होने लग जाती है।
black foot treatment at home with baking soda

इस बात का ध्‍यान रखें

  • बेकिंग सोडा को पैरों में लगाकर बहुत देर के लिए न छोड़ें, ऐसा करने से आपके पैरों में रैशेज आ जाते हैं।
  • इसके अलावा अगर आपके पैरों में घाव है तब भी आपको यह नुस्खा नहीं अपनाना चाहिए ।
  • अगर पैर फटे हुए हैं और उनमें से खून निकल रहा है, तब भी इस नुस्खे का इस्तेमाल न करें।

फायदे

  • आपको इस नुस्खे को अपनाने से सबसे पहला फायदा मिलेगा कि आपके पैरों से चिपकी डेड स्किन रिमूव हो जाएगी।
  • इसके साथ ही आपके पैरों की त्वचा कोमल हो जाएगी और चमकने लगेगी।
  • त्वचा में यदि दाग-धब्बे (काले धब्‍बे कैसे हटाएं) हैं, तो वह भी इस नुस्खे से कम हो जाएंगे।
  • त्वचा में अगर आपको खुजली होती है या फिर बहुत पसीना आने के कारण बदबू आती है, तो भी यह नुस्खा बहुत काम आएगा।

उम्‍मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP