पहले के जमाने की तरह आजकल की हम महिलाओं के पास बालों की ज्यादा केयर करने का समय नहीं होता है। जाहिर है, हमारे बाल भी इसलिए पहले की महिलाओं की तरह लंबे और घने नहीं होते हैं। मगर आजकल बालों को स्टाइल करने के लिए ढेरों प्रोडक्ट्स बाजार में आ रहे हैं, जो हमारे बालों को इंस्टेंट बहुत अच्छा लुक देते हैं।
ऐसे में अवसर कोई भी हो बालों को खुला रखना और उनकी खूबसूरती को फ्लॉन्ट करना अब हमारे लिए बहुत आसान हो गया है। इसलिए आज हम आपको शादी विवाह में जाने के लिए बालों के कुछ ओपन हेयरस्टाइल के बारे में बताएंगे।
आप भी अपने खूबसूरत बालों को खुला रखकर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो आपको भी एक बार इस आर्टिकल में बताए गए हेयर स्टाइल पर गौर जरूर करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- कियारा आडवाणी के ये हेयरस्टाइल हैं दुल्हन के लिए एकदम परफेक्ट
बालों को हाफ पिन अप करना
- इस तस्वीर में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने बालों की बैक कॉम्बिंग करके फ्रंट में वॉल्यूम क्रिएट की है और फिर क्राउन एरिया से नीचे आधे बालों को पिन अप किया है।
- अगर आपके बाल स्ट्रेट और लंबे हैं तो आपको भी बालों की बैक कॉम्बिंग करनी चाहिए और बालों को पीछे की ओर पिनअप कर लेना चाहिए।
- आपने साड़ी पहनी हो या फिर लहंगा। यहां तक की सलवार सूट पर भी इस तरह की हेयर स्टाइल अच्छी लगती है।

बालों को हैवी कर्ल्स दें
- अगर आपके बाल पीठ तक की लेंथ वाले हैं तो आप उन्हें खुला रखने के लिए हैवी कर्ल्स का सहारा ले सकती हैं।
- यह हेयर स्टाइल लेजर कट बालों में और स्टेप कट बालों में बहुत ज्यादा अच्छी लगती है। बेस्ट बात तो यह है कि आपको इस तरह की हेयर स्टाइल को हर तरह के एथनिक लुक के साथ अपना सकती हैं।
- इतना ही नहीं, आप खुबसूरत सी हेड एक्सेसरीज (बालों में लगाएं ये 5 एक्सेसरीज) को कैरी करके अपने बालों को और भी अच्छा लुक देती हैं।

लॉन्ग कर्ल्स
- बालों को खुला रखना है और बालों की लेंथ को भी कम नहीं दर्शाना चाहती हैं तो आप लॉन्ग कर्ल्स का सहारा ले सकती हैं।
- इस तस्वीर में कियारा आडवाणी ने बालों में साइड पार्टिंग की है और लॉन्ग कर्लस बनाएं हैं। इस तरह की हेयर स्टाइल आप स्ट्रेट या वेवी किसी भी तरह के बालों के लिए चुन सकती हैं।
- अगर आपके बालों में हाइलाइटिंग है, तो इस तरह का हेयर स्टाइल आपको और भी ज्यादा सोबर लुक देगा।

वेवी हेयर स्टाइल
- इस तस्वीर में रकुल प्रीत ने बालों को वेवी लुक दिया है। बाल अगर शोल्डर लेंथ तक हैं और आप उन्हें खुला ही रखना चाहती हैं, तो बालों को लाइट वेवी लुक दे सकती हैं।
- इससे आपके बालों में वॉल्यूम भी क्रिएट हो जाता है और बाल पहले से ज्यादा घने नजर आने लगते हैं।
- आप वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ-साथ एथनिक आउटफिट्स के लिए भी इस हेयर स्टाइल को अपना सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों