विंटर्स फीलिंग कैसी होती है... सोई-सोई, बोरिंग सी... और डल वाली। दिन भर मौसम ठंडा रहता है। ऊपर से आसमान में बादल छाए रहते हैं जो दिन को और अधिक बोरिंग कर देते हैं। वर्किंग महिलाओं के लिए स्थिति तो और भी बूरी हो जाती है क्योंकि ठंड में सुबह उठने का मन नहीं करता और ऑफिस जाने से पहले उन्हें सारा काम करना पड़ता है। ऐसे में काम तो टाल नहीं सकती तो खुद को तैयार करना ही टाल देती हैं। इसलिए तो अधिकतर महिलाएं विंटर्स में सोई-सोई लगती हैं।
लेकिन ऐसे सोए-सोए तो ऑफिस में काम नहीं चलेगा। तो फिर क्या किया जाए?
तो ऐसे में कुछ टिप्स यूज़ आजमाने चाहिए। विंटर में हम वैसे तो तैयार नहीं हो सकते जैसे कि समर्स में तैयार होते हैं। ऐसे में बेस्ट रहेगा कि विंटर के laziness को अपने ऊपर हावी ना होने दें और मेकअप को थोड़ा सा यूज़ करें लेकिन to the point. लेकिन ऐसी situation में मेकअप किट में कुछ ऐसी जरूरी चीजों का इस्तेमाल करें जो आपके लिए वाकई में जरूरी हो और कम समय में ही मिल जाए। इन जरूरी चीजों में सबसे ज्यादा जरूरी चीज है लिपस्टिक।
लिपस्टिक एक ऐसी चीज है जो आपके बोरिंग लुक को बोल्ड भी बना सकती है और सेक्सी भी। लेकिन बोल्ड और सेक्सी लुक पाने के लिए बोरिंग रेड लिपस्टिक को चुनने के बजाय कुछ इंटरेस्टिंग शेड्स चुनें। इन इंटरेस्टिंग शेड्स में आप बर्गंडी, न्यूड और कोरल कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। क्या सुनने में थोड़ा intimidating लग रहा है? तो हिचकिचाइए मत। हम आपको बताने वाले है कुछ बेस्ट शेड्स।
बोल्ड बर्गंडी
ये एक डार्क और डिसेंट कलर है जिसके साथ आप थोड़ा सा एक्सपेरिमेंट कर बोल्ड लग सकती हैं। इस साल इस शेड को बहुत सारे बॉलीवुड सेलेब्स ने भी यूज़ किया है जिसके कारण इसे साल का सबसे अच्छा शेड माना गया है। डीप और डार्क कलर होने के कारण इसे कुछ स्पेशल इवेंट्स में भी ट्राय कर सकती हैं। इसका मतलब ये है कि इसे आप ईवनिंग इवेंट्स में भी यूज़ कर सकती हैं और दिन में ऑफिस के लिए भी यूज़ कर सकती हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में सेलेब्स ये शेड्स लगा रही हैं। सुपरमॉडल पद्मा लक्ष्मी, हॉलीवुड आइकन Michelle Piffer और हम सबकी फेवरेट बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय ने ये शेड्स को कई बार लगाया है।
इस वेडिंग सीज़न में बोल्ड लुक पाने के लिए ये शेड्स ट्राय करें। यहां तक की ब्राइड्स भी इस शेड्स को लगाकर अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। लेकिन इस शेड को चुनते हुए रेड टोन की ड्रेस से दूर रहें और इसके बजाय ग्रीन और ग्रे कलर की ड्रेस लें। और हां, ये डार्क कलर है तो इसे आप night function के लिए बिना हिचके चुन सकती हैं।
कहां से खरीदें : Amazon.in
कितने की है : ₹ 299
डीप मरुन
जब भी इंडियन स्किन टोन की बात हो तो बिन झिझके डीप मरुन कलर चुनें। इंडियन स्किन टोन के लिए लिपस्टिक शेड्स चुनना बहुत ही मुश्किल काम होता है इसलिए महिलाएं सेफेस्ट साइड को चुनते हुए रेड कलर ही चुनती हैं। लेकिन आप इस शेड को हमेशा और हर जगह यूज़ नहीं कर सकती। अब आप खुद ही सोचिए कि आप विंटर में लेज़ी बनकर ऑफिस के लिए निकल रही हैं। तो ऐसे में रेड कलर की लिप्सटिक लगाकर तो खुद को फ्रेश नहीं दिखा सकती ना?
ऐसे में डीप मरुन बेस्ट ऑप्शन है। ये एलीगेंट कलर भी माना जाता है। हां, हम आपको ये भी बता दे रहे हैं कि ये एक ऐसा लिप शेड है जिसके साथ आप वेडिंग सीज़न में भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। बॉलीवुड सेलेब्स प्रियंका चोपड़ा और शिल्पा शेट्टी ने तो इस शेड को रेड कार्पेट पर भी carry किया हुआ है। हमें ये L'Oreal Paris Color Riche Moist Matte Lipstick बहुत पसंद है। आपको भी ना?
इस शेड को आप ऑफिस से लेकर पार्टीज़ तक में carry कर सकती हैं। इसके अलावा ऐसा कोई कलर भी तो नहीं है जो आपके colour scheme में इतने अच्छे तरीके से फिट बैठ जाए। चिंता ना करें अगर आपका रंग थोड़ा fair ना हो, ये मरुन शेड आपको cool लुक देगा।
कहां से खरीदें : Nykaa.com
कितने की है : ₹ 950
कोरल रेड
अगर आप हॉलीडे पर बीच पर गई हैं तो ऐसा कौन सा कलर है जो आप यहां carry कर सकती हैं? ये है ब्राइट कोरल रेड कलर। हां, लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि ये कलर हर किसी के लिए नहीं है। इस कलर को चुनते वक्त बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है। इस कलर को चुनते वक्त ये ना हो कि आपने सिर से लेकर पैर तक ब्राइट कलर की ही चीजें पहनी हों। इसके साथ minimal मेकअप carry करें।
ऑफिस जाते वक्त इस शेड का इस्तेमाल ना करें। ये कलर थोड़ा फंकी, गर्ली और यूथ टाइप कलर है इसलिए ऑफिस जाते वक्त इस शेड को लगाने से बचना चाहिए।
मेहंदी और संगीत जैसे फंक्शन के लिए बिना झिझके आप इस शेड को लगा सकती हैं। यंग एज़ की गर्ल्स अपने ओरेंज और पिंक ड्रेस के साथ इस शेड को carry कर सकती हैं। इस शेड के साथ आप gorgeous लाइट ग्रीन ड्रेस पहनेंगी तो सबकी आंखे आप पर ही आकर टिक जाएंगी।
कहां से खरीदें : Nordstorm.com
कितने की है : ₹ 1213
सेक्सी न्यूड शेड
न्यूड शेड का इस्तेमाल हर जगह नहीं किया जा सकता। लेकिन इसका इस्तेमाल आप वहां कर सकती हैं जहां आप किसी ओर शेड को यूज़ करने से झिझकती हैं। हम बात कर रहे हैं ऑफिस की, जहां के लिए तैयार होते वक्त काफी सोच कर शेड्स का इस्तेमाल करना चाहिए। ऑफिस जाते वक्त इस शेड का इस्तेमाल करें और फ्रेश दिखें।
भूल से भी इस शेड का इस्तेमाल ब्राइड्स ना करें। ना ही आप किसी स्पेशल इवेंट के लिए करें। हां, लंच डेट और फ्रेंड्स के साथ शॉपिंग पर जाने के लिए इस शेड्स को यूज़ कर सकती हैं।
कहां से खरीदें : Harveynichols.com
कितने की है : ₹ 2067
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों