Dry Eyelashes: सर्दियों में रुखी पलकों से हैं परेशान, अपनाएं एक्सपर्ट के बताएं ये नुस्खे

यदि सर्दियों में आपकी भी पलकें रुखी होने लगती हैं, तो आज हम आपको एक्सपर्ट के बताएं कुछ नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिनको आप भी अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।
castor oil for eyelashes

सर्दियों में वातावरण में मौजूद ठंडी हवाओं और नमी की वजह से अक्सर स्किन ड्राई होने लगती है। चेहरे और हाथ-पैरों के साथ आंखों की पलकें भी कभी-कभी ड्राई होने लगती हैं। जिसके पीछे अन्य और भी कई तरह की वजहें होती हैं। सर्दियों में गर्म पानी से नहाने की वजह से स्किन पूरी नमी सोख लेती हैं। जिसकी वजह से हमारी स्किन खुश्क होने लगती है। इसी वजह से आंखों की पलकें भी सूखने लगती हैं और उनपर पपड़ी सी जमने लगती है। ऐसे में आंखों में खुजली, जलन और पानी भी कभी-कभी आने लगता है। जिनकी देखभाल करना भी बेहद जरूरी होता है। इसको ठीक करने के लिए हम कई तरह के उपाय खोजने लगते हैं। उनसे भी कभी-कभी यह ठीक नहीं होता है।

यदि आपकी भी स्किन के साथ आंखों की पलकें रूखी हो जाती हैं, तो आपको इन्हें जल्द से जल्द ठीक करने के उपाय भी खोजने चाहिए। तो आइए आज हम आपको ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट डॉक्टर ब्लॉसम कोचर के दिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपनी आई लेशेज को ड्राई होने से बचा सकती हैं। साथ ही ड्राई होने पर आप इन टिप्स की मदद से इन्हें ठीक भी कर सकती हैं।

अरंडी का तेल

castor oil

आंखों की ड्राईनेस को दूर करने में अरंडी का तेल काफी फायदेमंद होता है। अरंडी के तेल को कैस्टर ऑयल भी कहा जाता है। यह बालों और स्किन दोनों के लिए बेहद लाभकारी होता है। इसमें मौजूद मॉइश्चुराइजिंग गुण स्किन पर लगाने के बाद तुरंत नमी देता है। इसको लगाने से यह आंखों आंसुओ में मौजूद नैचुरल आयल को बढ़ाने में मदद करता है। ऐसे में आपकी आंखों की पलकें इससे ड्राई नहीं होती हैं। यह आंखों के नीचे के काले घेरे और खुजली की समस्या को भी दूर करने में मदद करता है।

पलकों पर लगाने का तरीका

  • सबसे पहले आप अपने हाथों को अच्छी तरह पानी से साफ कर लें।
  • इसके बाद उंगलियों पर अरंडी के तेल की कुछ बूंदे लेकर उसको आंखों की पलकों पर थपथपाएं।
  • इसको रातभर लगा छोड़ दें पर सुबह उठकर आँखो को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

dry lashes

गुलाब जल लगाएं

rose water

सर्दियों में कभी-कभी ज्यादा देर हीटर के सामने बैठे रहने से भी आंखों की पलकें सूखने या चिपचिपी होने लगती हैं। इसके लिए आप कॉटन लेकर उसमें गुलाब जल डालें और इसको अपनी आंखों की पलकों पर लगाएं। ऐसा करने से आपकी आंखों को तुरंत ठंडक और आराम मिलने के साथ वो न तो चिपचिपी रहेंगी और न ही उनमें ड्राईनेस दिखेगी।

इसके अलावा डॉक्टर ब्लॉसम कोचर ने बताया कि आंखों की पलकें ड्राई होने का एक दूसरा कारण आहार पर भी निर्भर करता है। एक्सपर्ट का कहना है कि आपको भरपूर विटामिन और खनिजों से भरपूर भोजन लेना है। यदि आप नहीं ले रहे हैं तो आपको पलकों के ड्राई होने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको डाइट का भी विशेष ख्याल रखना है।

ये भी पढ़ें: DIY Hand Mask: हाथों की ड्राईनेस को कम करेंगे ये 2 हैंड मास्क, जानें बनाने का आसान तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik/meta ai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP