herzindagi
hairhairbig

बारिश में होता है हेयरफॉल तो आजमाएं Experts के ये 3 टिप्स

बारिश या फिर चिपचिपी गर्मी के मौसम में ज्‍यादातर लोगों के बाल झड़ते ही हैं। ऐसे में 3 टिप्स आजमायें। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-05, 19:08 IST

बाल झड़ना, मतलब... बिना बात के टेंशन। 

खासकर बारिश के समय ये टेंशन काफी ज्यादा हो जाती है। क्योंकि बारिश में एक दिन बाल भीग जाने का मतलब है कि हेयरफॉल शुरू. ..

अगर Experts से इस चीज के लिए suggestion मांगे जाए तो वो या तो english दवाई लिख देते हैं या फिर कहते हैं कि बरसात के मौसम में बालों का झड़ना नॉर्मल बात है। लेकिन ये नॉर्मल बात तब बहुत ज्यादा serious हो जाती है जब लोग टोकते हुए कहते हैं, 'आपके बालों को ये क्या हो रहा है? तू तो गंजी होती जा रही है।'

hairfall curd

दही से मसाज

अपने खाने में दही को शामिल करने से आपके बाल टूटने और झड़ने की प्रॉब्लम काफी हद तक रुक सकती है। डॉक्टर प्रमिला माथुर कहती हैं कि "दही मिनरल्स और प्रोबायोटिक बैक्टीरिया से भरपूर होता है। अगर आपको दही खाना पसंद नहीं है तो आप इससे बालों में मालिश भी कर सकते हैं।"

hairfall methi

मेथी के दानें

नारियल के तेल में मेथी के दाने डालकर गर्म करें और फिर इसे ठंडा होने के बाद अपने सिर की मालिश करें। आप मेथी के बीजों को कढ़ी, खिचड़ी, कद्दू जैसी सब्जियों में तड़के या अपने रायते में मिलाकर भी खा सकते हैं। हार्मोन्स की वजह से बालों के झड़ने की प्रॉब्लम होती है जो मेथी के दाने काफी हद तक सही करते हैं। Olive seeds को रात में दूध के साथ भिगोकर रखें। इनमें आयरन काफी ज्यादा होता है जो बालों के लिए परफेक्ट है। नारियल और घी के साथ Olive seeds के लड्डू बनाकर भी आप खा सकते हैं।

hairfall laddu

Olive seeds

Olive seeds को रात में दूध के साथ भिगोकर रखें। इनमें आयरन काफी ज्यादा होता है जो बालों के लिए परफेक्ट है। नारियल और घी के साथ Olive seeds के लड्डू बनाकर भी आप खा सकते हैं। इसके अलावा आप सब्जी, सलाद और फल में भी आॅलिव आॅयल को ले सकती हैं। क्योंकि इसमें इतनी क्षमता होती है कि इसके सेवन मात्र से ही बालों के झड़ने की समस्या काफी हद तक तुरंत दूर हो जाती है।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।