Besan For Skin Care: चेहरे पर बेसन लगाने से होते हैं गजब के फायदे, एक्सपर्ट की जानें राय

 Besan Lagane Ke Fayde: जब भी हमें चेहरे को साफ करने के लिए कुछ समझ नहीं आता है, तो ऐसे में हम बेसन का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। इससे चेहरे की सुंदरता दोगुनी हो जाती है। साथ ही, इसके कई सारे फायदे भी हैं।
image

जब भी चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने की बात आती है, तो ऐसे में हम बाजार के महंगे प्रोडक्ट को लगाना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि स्किन फ्लॉलेस दिखाई देती है। लेकिन इन्हें खरीदने में काफी पैसा खर्च होता है। ऐसे में फिर हम सबसे पुराना तरीका बेसन को लगाते हैं। इससे त्वचा की रंगत साफ हो जाती है। साथ ही, चेहरे पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। इसलिए हर कोई इसे लगाने की सलाह देता है। इसके क्या फायदे होते हैं। इसकी जानकारी हमने डॉक्टर स्वाति से ली। इसमें उन्होंने कुछ खास जानकारी शेयर की है।

डीप क्लीनिंग के लिए होता है अच्छा

Besan for skin

अगर आप अपने चेहरे की डीप कलीनिंग करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने से आपकी त्वचा पर मौजूद धूल, मिट्टी और गंदगी अच्छे से साफ हो जाएगी। साथ ही, आपको ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या भी नहीं होगी। आपको इसे लगाने के बाद हल्के हाथों से रब करना है। आपके पोर्स ओपन हो जाएंगे।

चेहरे की टैनिंग को कम करने के लिए

बेसन का इस्तेमाल हम टैनिंग को कम करने के लिए कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपको बाजार के प्रोड्कट के इस्तेमाल की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे लगाने से ही आपका चेहरा साफ हो जाएगा। इसके लिए आपको चेहरे को साफ करना है। बेसन का फेस पैक बनाना है। फिर इसे अप्लाई करना है। कुछ समय लगे रहने के बाद चेहरे को साफ कर देना है। इससे आपकी त्वचा साफ हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में टैनिंग से चाहिए छुटकारा तो ट्राई करें ये 3 नैचुरल तरीके

अनचाहे बालों के लिए करें इस्तेमाल

Skin glow

आप चेहरे का इस्तेमाल अनचाहे बालों को हटाने के लिए कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा साफ हो जाएगी। इसके लिए आपको चेहरे पर बेसन का पेस्ट लगाना है। इसे कुछ देर सूखने के बाद रब करना है। हल्के हाथों से रब करके बालों को निकालें। फिर अपने चेहरे को पानी से साफ करें। इससे आपकी त्वचा साफ हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: 10 मिनट में चेहरे के अनचाहे बालों से आप पा सकती हैं छुटकारा, अपनाएं ये असरदार तरीके

बेसन में एंटीबैक्टीरियल, एंटी-एजिंग और नेचुरल एक्सफोलिएशन होता है। इससे त्वचा पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP