herzindagi
Watermelon seeds for acne skin

तरबूज के बीजों से निखारें अपनी त्वचा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

तरबूज के बीज स्किन के लिए काफी लाभकारी होते हैं। चलिए जानते हैं किस तरह से आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-05-03, 12:42 IST

स्किन के लिए सिर्फ तरबूज ही नहीं बल्कि उसमें मौजूद बीज भी काफी लाभकारी होते हैं। ये कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इनमें अनसैचुरेटिड फैट एसिड जैसे- ओलिक एसिड, पामिटिक एसिड और स्टीयरिक एसिड जैसे तत्व पाए जाते हैं जो स्किन के लिए अच्छे होते हैं।

तरबूज के बीजों का इस्तेमाल हर स्किन टाइप पर किया जा सकता है। गर्मियों के मौसम में इसका इस्तेमाल आपकी स्किन के लिए काफी अच्छा साबित होता है। चलिए जानते हैं कैसे इसका इस्तेमाल करें।

स्किन पर करें तरबूज के बीजों का इस्तेमाल

Watermelon seeds

  • तरबूज के बीज-1 चम्मच
  • मुल्तानी मिट्टी-1 चम्मच
  • दही-1 चम्मच
  • गुलाबजल-4-5 बूंदे
  • शहद-2-3 बूंदे

बनाने की विधि

  • इसको बनाने के लिए सबसे पहले तरबूज के बीजों को पीसकर उसका पाउडर बना लें।
  • अब इस पाउडर में ऊपर दी गई सारी सामग्री एड कर लें।
  • जब पेस्ट गाढ़ा बन जाए तो इसे फेस पर लगाएं।
  • इसके बाद करीब 15 मिनट के लिए चेहरे को सूखने दें।
  • जब ये सूख जाए तो पानी से अच्छे से साफ कर लें।
  • इससे आपकी स्किन ग्लो करेगी। साथ ही, इससे जुड़ी समस्या भी कम हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: जानें तरबूज खाना किन 10 कारणों से त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है

स्किन के लिए फायदेमंद है तरबूज के बीज

एक्ने की समस्या होती है दूर

Skin benefits for Watermelon seeds

स्किन पर एक्ने और मुंहासे की समस्या आम बात है। इसके लिए आप भी तरबूज के बीजों का फेसपैक अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। क्योंकि यह आपकी स्किन को हाइड्रेट रखता है साथ ही हर स्किन प्रॉब्लम से बचाता है।

टिप्स: इसको अप्लाई करने के तुरंत बाद धूप में ना निकलें। वरना इसका असर कम हो जाएगा।

फाइन लाइंस से मिलेगा छुटकारा

Watermelon seeds benefits for skin

बढ़ती उम्र की समस्याओं से निजात दिलाने में तरबूज के बीज काफी असरदार होते हैं। इनमें ओलिक एसिड और लिनोलिक मौजूद होते हैं जो स्किन से झुर्रियों और फाइन लाइंस को दूर करने में मदद करता है।

टिप्स: इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में एक बार ही करें। इससे ज्यादा करने से आपकी स्किन हार्म हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: DIY: तरबूज के जूस से बने फेस मास्क से आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन

ऑयली स्किन से दिलाता है राहत

गर्मियों में ऑयली स्किन बहुत परेशान करती है। पसीना आने से पूरी स्किन चिपचिपी हो जाती है। ऐसे में आप इन बीजों का इस्तेमाल करके इससे छुटकारा पा सकती हैं साथ ही इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन को भरपूर पोषण भी प्राप्त होता है।

टिप्स: इसका इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन को अच्छे से साफ कर ले।

नोट- ऊपर बताए गए नुस्‍खों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्‍सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।