अमातौर पर सभी घरों में खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए काली इलायची का प्रयोग होता है। मगर यह बात बहुत कम लोगों को ही पता है कि काली इलायची का प्रयोग त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है। आप घर पर ही काली इलायची से फेशियल पैक्स और स्क्रब तैयार कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा ग्लोइंग और यूथफुल नजर आने लगेगी।
चलिए हम आपको घर पर काली इलायची से तैयार होने वाले कुछ फेस मास्क और स्क्रब की रेसिपीज बताते हैं।
सामग्री
विधि
एक बाउल लें और दोनों सामग्रियों को अच्छे से मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को वॉश कर लें। हफ्ते में एक बार चेहर पर यह पेस्ट जरूर लगाएं।
इसे जरूर पढ़ें: इस '1 चीज' से आता है चेहरे पर नेचुरल ग्लो, बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट आशमीन मुंजाल
सामग्री
विधि
एक बाउल लें और दोनों सामग्रियों को अच्छे से मिक्स करें। इस मिश्रण से चेहरे की जेंटल मसाज करें। चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी इस मिश्रण का इस्तेमाल करें। 10 मिनट बाद आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश कर लें। आपकी त्वचा सॉफ्ट और स्मूद दिखने लगेगी। हफ्ते में 2-3 बार इस होममेड क्लींजर का इस्तेमाल जरूर करें।
सामग्री
विधि
एक बाउल लें और दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट तक इस मिश्रण को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर बाद में आप इसे वॉश कर लें। हफ्ते में एक बार इस मिश्रण को चेहरे पर इस्तेमाल जरूर करें।
इसे जरूर पढ़ें: मुंहासों से छुटकारा और ग्लोइंग स्किन इलाएची से इस तरह पाएं
सामग्री
विधि
सबसे पहले ओट्स को ग्राइंडर में पीस कर पाउडर बना लें। अब एक बाउल लें और उसमें पिसी हुई ओट्स डालें। इसके साथ ही गुलाब जल और काली इलायची का पाउडर डालें और मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर उंगलियों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए लगाएं। इससे आपकी त्वचा अच्छी तरह से एक्सफोलिएट हो जाएगी। इसके बाद 20 मिनट तक चेहरे पर इस मिश्रण को लगा रहने दें और बाद में गुनगुने पानी से चेहरे को वॉश कर लें। इस होममेड स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार जरूर करें।
काली इलायची को खाना और चेहरे पर लगाना, दोनों ही बहुत फायदेमंद होता है। चलिए हम आपको बताते हैं कि काली इलायची त्वचा के लिए किस तरह से फायदेमंद होती है।
यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको चेहरे पर कुछ भी लगाने से पहले एक बार त्वचा विशेषज्ञ से सलाह जरूर लेनी चाहिए। यह आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आसान ब्यूटी हैक्स के बारे में जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।