herzindagi
beauty tips to get fair and glowing skin like chitrangada singh bollywood actress main

चित्रांगदा सिंह की गोरी और बेदाग त्वचा का ये है राज

चित्रांगदा सिंह की खूबसूरती ऐसी है कि उन पर से नजरें हटाए नहीं हटतीं। आइए जानते हैं उनकी इस बेदाग खूबसूरती का क्या है राज।
Editorial
Updated:- 2019-03-29, 11:49 IST

यूं तो बॉलीवुड में कई खूबसूरत चेहरे हैं, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे हैं, जिनकी खूबसूरती की हर कोई मिसाल देता है और चित्रांगदा सिंह ऐसी ही पर्सनेलिटीज में शुमार हैं। बोल्ड और ब्यूटिफुल बॉलीवुड सेलेब्स में शुमार चित्रांगदा सिंह अपने अट्रैक्टिव लुक्स की वजह से जहां भी जाती हैं, सुर्खियों में आ जाती हैं। बेहद स्टाइलिश चित्रांगदा अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर भी अक्सर तारीफें हासिल करती हैं। चित्रांगदा की बेदाग गोरी त्वचा उनके ग्लैमर में और भी ज्यादा इजाफा कर देती है। चित्रांगदा 42 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अभी भी वह 25 की नजर आती हैं। आखिर उनकी इस खूबसूरती का राज क्या है, आइए जानते हैं-

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस की तरह चित्रांगदा भी अपनी खूबसूरती बरकरार रखने के लिये कुदरती चीजों का इस्‍तमाल करती हैं। जहां बॉलीवुड में ड्रिंक करना आम बात है, वहीं चित्रांगदा अपनी ग्लोइंग स्किन बरकरार रखने के लिए शराब को हाथ भी नहीं लगातीं। चित्रांगदा के ब्‍यूटी सीक्रेट भी ऐसे हैं कि उन्हें हर महिला आसानी से अपना सकती है, क्योंकि इनमें किसी तरह का तामझाम नहीं है।

Read more: शादी के बाद स्किन ग्लो पाने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स

beauty tips to get fair and glowing skin like chitrangada singh bollywood actress inside

नहीं करती साबुन का प्रयोग

चित्रांगदा खासतौर पर चेहरे की त्वचा को कोमल बनाए रखने के लिए कभी साबुन का इस्तेमाल नहीं करती हैं, क्‍योंकि इससे स्किन ड्राई हो सकती है। जवां त्‍वचा पाने के लिये चित्रांगदा हमेशा घरेलू चीजों का प्रयोग करती हैं। कुदरती चीजों के इस्तेमाल से उनके चेहरे पर अलग ही तरह का ग्लो नजर आता है।

Read more : हेयर स्टाइलिस्ट आशमीन मुंजाल के इस आजमाए हुए नुस्खे से '1 मिनट' में गोरा और चमकता हुआ चेहरा पाएं

बेसन फेस पैक से मिलती है ग्लोइंग स्किन

चमकदार और दाग धब्‍बे से रहित त्‍वचा बरकरार रखने के लिए चित्रांगदा चेहरे पर बेसन का फेस पैक लगाती हैं। इसके कुदरती तत्व चेहरे को हर तरह के टॉक्सिन से मुक्त कर देते हैं और स्किन को मिलता है एक सौम्य अहसास।

beauty tips to get fair and glowing skin like chitrangada singh bollywood actress inside

पपीता बनाए रखता है निखार

गोरी और बेदाग त्‍वचा पाने के लिए पपीता बहुत अच्छा माना जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए चित्रांगदा पपीते को मैश करके चेहरे पर लगाती हैं। इस आसान से ब्यूटी टिप का फायदा उठाकर आप भी अपनी स्किन पर रेशम सा निखार पा सकती हैं।

नहीं करती मेकअप

चित्रांगदा सिर्फ शूटिंग के समय ही मेकअप करती हैं। बाकी टाइम में अपनी स्किन को रेस्ट देते हुए मेकअप करना पसंद नहीं करतीं। इससे उनकी स्किन को रीजुविनेट होने का मौका मिलता है और मेकअप के दुष्प्रभाव से भी वह बची रहती हैं।

beauty tips to get fair and glowing skin like chitrangada singh bollywood actress inside

काजल से बरकरार रखती हैं आंखों की खूबसूरती

काजल से आंखें परफेक्ट तरीके से हाइलाइट हो जाती हैं। माना जाता है कि सिर्फ काजल लगा लेने से भी चेहरे की खूबसूरती निखर उठती है। यही वजह है कि अपनी बड़ी-बड़ी आंखों का लुक अट्रैक्टिव बनाने के लिए चित्रांगदा काजल जरूर लगाती हैं। अगर आप घर बैठे अच्छी क्वालिटी का ब्रांडेड काजल सस्ती कीमत पर पाना चाहती हैं तो यहां से आसानी से पा सकती हैं। काजल, जिसकी एमआरपी 180 रुपये है, बेस्ट डील के तहत आपको 136 रुपये में यहां से मिल जाएगा। 

 

पीती हैं भरपूर पानी

त्वचा पूरी तरह से दमकती हुई नजर आए, इसके लिए बहुत जरूरी है कि हमारा शरीर टॉक्सिन्स से मुक्त हो। इसके लिए शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी लेने की जरूरत होती है। चित्रांगदा इस मामले में काफी संजीदा रहती हैं। वह दिनभर में नियम से पानी पीती हैं और इसका असर उनकी दमकती त्वचा के रूम में भी नजर आता है।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।