रोजाना सुबह ऑफिस जाना और ऑफिस से घर आना ऐसे में अधिकतर महिलाएं थक जाती है और ट्रैवलिंग के दौरान पॉल्यूशन का सामना करती है। धूल मिट्टी चेहरे पर लगने की वजह से अधिकतर महिलाओं को पिंपल्स और दाग धब्बे जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वे अक्सर परेशान हो जाती है।
अगर आप भी रोजाना ऑफिस जाती है, तो आपको एक्सपर्ट के बताएं कुछ ब्यूटी टिप्स फॉलो कर लेनी चाहिए। इससे आपके चेहरे पर होने वाली परेशानी से राहत देखने को मिल सकती है। आईए जानते हैं एक्सपर्ट के बताएं उन पांच ब्यूटी टिप्स के बारे में।
ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें राय
ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया कि अगर आप भी रोजाना ऑफिस जाती हैं और ऐसे में जाने आने में पॉल्यूशन या धूल मिट्टी आपके चेहरे पर लगती है और इससे आपकी स्किन डैमेज होने लगी है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जब भी आप ऑफिस जाएं, तो जाने से पहले अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लगाकर जरूर जाएं। चेहरे पर सनस्क्रीन लगाने से पहले आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से सनस्क्रीन का चुनाव करें।
गुलाब जलका इस्तेमाल
इसके अलावा आप धूप से बचने के लिए स्कार्फ का इस्तेमाल कर सकती है। आप चाहें तो सिर पर टोपी भी पहन सकती हैं। अपने चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए आप ऑफिस जाने से पहले और ऑफिस से बाहर निकलने से पहले यानी दिन में दो बार अपने चेहरे पर गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
ब्यूटी एक्सपर्ट ने आगे बताया कि आप दिन में एक बार एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहे तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल रात में सोने से पहले कर सकती हैं। इसस आपको चेहरे पर असर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा आप घर पर रहकरएक्सपर्ट के बताएं खास पेस्ट को भी तैयार कर सकती हैं।
दही और बेसन से बनाएं पैक
आप अगर रोजाना ऑफिस जा रही हैं, तो हफ्ते में एक बार फ्रेश दही में बेसन, नारियल तेल और शहद इन सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा कर रखें। उसके बाद साफ पानी से अपने फेस को धो ले। आप चाहे तो अपने चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे भी आपकी स्किन स्वस्थ रहेगी। इन सभी टिप्स को अपनाकर आप अपने ऑफिस में खूबसूरत दिख सकती हैं और चेहरे पर होने वाली परेशानियों को कम कर सकती हैं।
नोट : इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू नुस्खे को आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि किसी तरह का रिएक्शन न हो।
यह भी पढ़ें:Dry Lips Remedy: जरूरत से ज्यादा ड्राई हो रहे हैं होंठ? इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर देखें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों