Beauty specialist प्रिया अगरवाल से जानिये सर्दियों मे कैसे दूर रहें इन गलतियों से

सर्दियों मे अपनी skin को चमकती और मुलायम बनाने के लिए अपनायें ये उपाय।

  • Sunil Kumar
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-12-21, 19:25 IST
Winter skin care main

सर्दी के मौसम न दस्तक दे दी है। इस मौसम मे न सिर्फ आपको अपने फैशन का ध्यान रखना पड़ता है बल्कि अपनी skin को कैसे अच्छा रखा जाये, इस पर भी आपको खासतौर से ध्यान देना पड़ता है। सर्दियों मे क्या खाया जाये? क्या पहना जाये? यही आपकी चिंता नहीं होती बल्कि इन सब मे से आपके लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी आपकी skin होती है। सर्दियों मे जैसे-जैसे तापमान कम होता है वैसे-वैसे आपका दिन मे पानी पीना भी कम हो जाता है। ऐसे मे आपकी skin रूखी हो जाती है। जिसका गलत असर आपकी सुंदरता पर पड़ता है। वहीं regular routine मे जो आप makeup इस्तेमाल करतीं हैं यही makeup सर्दियों मे आपके लिए परेशानी खड़ी कर देता है। सर्दियों मे किसी भी beauty product को आपको बड़ी ही सावधानी से इस्तेमाल करने की ज़रूरत होती है। इसके लिए आपको अपना beauty plan दोबारा बनना ज़रूरी है। जिसमे एक अच्छा lip balm आपके होंठों और एक अच्छा bronzer आपकी Skin का खास खयाल रखेगा।

इन सर्दियों मे अपनी skin का कैसे खयाल रखें? किन-किन गलतियों को आपको avoid करना है? हमे ये बता रहीं हैं, दिल्ली की beauty specialist प्रिया अग्रवाल। चलिए जानते हैं इन 10 pointers मे कैसे आप घर बैठे अपनी skin को moisturize रख सकतीं हैं।

1. इस बदलते मौसम मे आपको अपनी skin को पूरी तरह से moisturize रखना है। उसके लिए आपको एक heavy moisturizer cream इस्तेमाल करनी है।

Winter Beauty tips

Image Courtesy: Pinterest
2. अपनी skin को मुलायम बनाये रखने के लिए आपको अपना powder और foundation तुरंत बदलना है। आपको सर्दियों मे गर्मियों वाला powder और foundation इस्तेमाल नहीं करना है।

Winter Beauty tips
Image Courtesy: Pinterest
3. सर्दियाँ आ गईं इसका मतलब ये नहीं की आपको अपनी skin की देखभाल करने की ज़रूरत नहीं है। सर्दियों मे आपको अपनी skin के लिए oil based cleanser ही इस्तेमाल करना है।

Winter Beauty tips
Image Courtesy: Pinterest
4. इन सर्दियों मे sunscreem से बिलकुल भी दूर नहीं रहना है। इसके लिए आपको SPF 30+ sunscreem इस्तेमाल करनी है।

Winter Beauty tips
Image Courtesy: Pinterest
5. सर्दियों मे आपको ज्यादा समय तक गरम पानी से नहीं नहाना है। आपको सिर्फ बिलकुल हल्के गुनगुने पानी से ही shower लेना है। अगर आप ज्यादा देर तक hot shower मे रहतीं हैं, तो आपकी skin के lipids को हानि पहुंच सकती है।
Winter Beauty tips

Image Courtesy: Pinterest
6. आपको एक powder की जगह एक अच्छा bronzer इस्तेमाल करना है। ये आपकी skin को प्राकृतिक glow देगा।
Winter Beauty tips

Image Courtesy: Pinterest
7. सर्दियों मे पहले से ही आपकी skin रूखी रहती है। अगर आप सर्दियों मे water proof makeup इस्तेमाल करतीं हैं तो ये आपकी skin को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है।

Winter Beauty tips

Image Courtesy: Pinterest
8. सर्दियों में आपके होठों पर सबसे ज्यादा मार पड़ती है। जिसकी वजह से वो रूखे और फट जाते हैं। आपको अपने होठों को सर्दियों से बचाने के लिए एक अच्छा lip balm इस्तेमाल करना है।

Winter Beauty tips

Image Courtesy: Pinterest
9. सर्दियों मे आपको सिर्फ अपने चेहरे का ही ध्यान नहीं रखना है बल्कि आपको अपने हाँथो का भी ध्यान रखना है। इसके लिए आपको रोजाना अपने हाँथो का manicure करना है।

Winter Beauty tips

Image Courtesy: Pinterest

10. सर्दियों मे आप ज्यादातर कम पानी ही पीतीं हैं। जिसकी वजह से आपकी skin dehydrate रहती है। आपको सबसे पहले अपने रोजाना के routine मे पानी ज्यादा पीना है जिससे आपकी skin पूरी तरह से hydrate रहे। अगर आपकी skin मे पानी की मात्रा की कमी नहीं होगी तो आपकी skin रूखी और बेजान नहीं होगी।


Winter Beauty tips

Image Courtesy: Pinterest

तो देर मत कीजिए आज ही अपने beauty stock को बदलइये।

Beauty Quiz

कैसे रहें फिट?? खेल के जानिए कुछ टिप्स.

सर्दियों में क्या इस्तेमाल करना है स्किन के लिए बेहतर?

Heavy moisturiser cream

,

Face Wash

,

सर्दियों में गर्मियों वाले powder और foundation का इस्‍तेमाल करना चाहिए ?

सही

,

गलत

,

सर्दियों में skin के लिए कौन सा cleanser इस्‍तेमाल करना होता है बेहतर ?

Sensitive Skin Cleansers

,

Combination Skin Cleansers

,

Oil based cleanser

,

Normal Skin Cleansers

,

सर्दियों में sunscreem इस्‍तेमाल करना चाहिए ?

सही

,

गलत

,

सर्दियों में कैसे पानी से नहाना है skin के लिए होता है बेहतर ?

गर्म

,

ठंडा

,

मिक्‍स

,

सर्दियों में bronzer इस्तेमाल करना skin के लिए है बेहतर.

गलत

,

सही

,

Water proof makeup इस्‍तेमाल करना सर्दियों में है skin के लिए नुकसानदायक ।

सही

,

गलत

,

सर्दियों में होठों को फटने से बचाने के लिए क्‍या इस्‍तेमाल करना चाहिए ?

Cream

,

Lip balm

,

सर्दियों में हाथों का manicure करना होता है बेहतर ।

सही

,

गलत

,

सर्दियों में ज्‍यादा पानी नहीं पीना चाहिए ।

सही

,

गलत

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP