Teej 2021: पैरों के लिए 5 सिंपल और खूबसूरत 'मेहंदी डिजाइन'

तीज के त्‍योहार पर पैरों में मेहंदी लगाने के लिए डिजाइन तलाश रही हैं, तो एक बार यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। 

Henna  Designs  For  Feet

हरियाली तीज का त्योहार हर महिला के लिए खास होता है। इस त्योहार पर हर महिला अपने पति के लिए साज-श्रृंगार करती है। ऐसे में मेहंदी लगाए बिना श्रृंगार कैसे पूरा हो सकता है। इसलिए महिलाएं हाथों के साथ-साथ पैरों में भी मेहंदी लगवाती हैं।

हाथ की मेहंदी की ढेरों डिजाइन आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगी, मगर बात जब पैरों पर मेहंदी लगाने की आती है, तो महिलाएं डिजाइन को लेकर थोड़ी कनफ्यूज हो जाती हैं। इसलिए हम आपकी मदद करने के लिए पैरों की मेहंदी की कुछ लेटेस्ट और आसान डिजाइन लेकर आए हैं।

आप इस बार तीज के त्‍योहार पर खुद ही इन मेहंदी डिजाइन को अपने पैरों पर लगा सकती हैं।

leg henna  mehndi  designs

जाल वर्क मेहंदी डिजाइन

मेहंदी की यह डिजाइन पुरानी है, मगर इसका क्रेज महिलाओं में आज भी बरकरार है। बेस्ट बात तो यह है कि इस डिजाइन को लगाना बहुत ही आसान है। चलिए हम आपको जाल मेहंदी लगाने का आसान तरीका बताते हैं-

  • सबसे पहले आपको यह तय करना है कि जाल वर्क केवल पैर की उंगलियों पर बनाना है या फिर पूरे पैर में।
  • इसके बाद आप इटैलिक अंदाज में हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल रेखाएं खींच लें।
  • अगर आपको सीधी रेखाएं खींचने में दिक्कत आ रही हैं, तो काले पेन और स्केल की मदद से पहले डॉट बना लें और फिर मेहंदी की कीप से उन डॉट्स को आपस में जोड़ लें।
  • अब आप इन रेखाओं पर अपनी मनचाही डिजाइन बना सकती हैं। आप इन रेखाओं पर फूल या पत्ती की बेल बना सकती हैं या फिर रेखा के हर जोड़ पर एक फूल बना सकती हैं।
  • इस तरह से आपकी जाल वर्क वाली मेहंदी डिजाइन आसानी से पैरों पर लग जाएगी।
henna  mehndi  designs  for  feet

बूटी मेहंदी डिजाइन

बूटी वाली मेहंदी डिजाइन भी आप पैरों में लगा सकती हैं। इस मेहंदी डिजाइन की खास बात यह है कि बहुत कम समय और मेहंदी में यह डिजाइन पूरे पैर को कवर कर लेती है।

  • इस मेहंदी डिजाइन को लगाने के लिए सबसे पहले आप एक आसान और छोटा सा डिजाइन चुन लें। इसके लिए आप कोई फूल, गोलाकार या चौकोर डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं।
  • अब आप पैरों में थोड़ी-थोड़ी दूर पर इस डिजाइन को बना दें। ऐसा करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि सारी बूटियां एक जैसी ही नजर आएं।
simple  henna  mehndi  designs  for  festivals

मंडला मेहंदी डिजाइन

मंडला एक तरह की आर्ट होती है। इस आर्ट को आप मेहंदी की कीप द्वारा पैरों में उकेर सकती हैं। आमतौर पर मंडला आर्ट में गोलाकार डिजाइन बना कर उसके अंदर आपको बारीक डिजाइन भरनी होती है।

अगर आपकी आर्ट अच्‍छी है, तो आप कोई फिगर बना कर उसके अंदर बारीक डिजाइन बना सकती हैं। मगर इस तरह की मेहंदी डिजाइन लगाते वक्त आपको ज्यादा समय लग सकता है।

beautiful  henna  mehndi  designs

ज्योमैट्रिक मेहंदी डिजाइन

ज्योमेट्रिक मेहंदी डिजाइन लगाना भी आसान होता है और रचने के बाद यह अच्छी भी बहुत लगती है। आप इसे पैर के किनारे पर इस तरह लगा सकती हैं, जैसे आलता डिजाइन लगाई जाती है।

आप इस तरह की मेहंदी डिजाइन में सीधी रेखाएं, डॉट्स और त्रिभुज के आकार की डिजाइन बना सकती हैं। यह जल्दी भी बन जाती है और देखने में भी अच्छी लगती है।

Quick  And  Simple  Henna  Designs

बोहेमियन मेहंदी डिजाइन

बोहेमियन मेहंदी डिजाइन देखने में टैटू जैसी नजर आती है। इस डिजाइन को जितनी महीन कीप से लगाएंगी उतना अच्छा होगा। इस तरह की डिजाइन को लगाते वक्त आप को त्रिभुजाकार रेखाएं और डॉट्स का अधिक इस्तेमाल करना चाहिए।

Recommended Video

उम्मीद है कि तीज के त्योहार पर अगर आप भी पैरों की मेहंदी डिजाइन तलाश रही हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़कर आपकी तलाश पूरी हो गई होगी। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP