मेरे बाल घुंघराले हैं और अपने बालों को शैंपू करना भी मेरे लिए एक बड़ा काम है। मैं बालों को जब तक वॉश ना करूं तब तक वे ठीक से मैनेज नहीं हो पाते और मैं कंफर्टेबल फील नहीं करती। मॉनसून सीजन में मुझे काफी प्रॉब्लम हो रही थी, क्योंकि शैंपू करने के बाद पसीना आने की वजह से मेरे बाल जल्दी सूखते नहीं थे। इसी को देखते हुए मैंने BBLUNT Back to Life Dry Shampoo ट्राई करने के बारे में सोचा। इस शैंपू का यूज करने को लेकर मैं एक्साइटेड थी, क्योंकि यह पहला मौका था जब मैं ड्राई शैंपू यूज कर रही थी। बालों को बिना वॉश किए ही Managed Hair वाला लुक पाना मेरे लिए बहुत बड़ी राहत की बात थी। इस शैंपू को यूज करने का एक्सपीरियंस मेरे लिए कैसा रहा, आइए जानते हैं-
पैकेजिंग
यह ड्राई शैंपू मजबूत पैकेजिंग में आता है और इसे आसानी से अपने बैग में कैरी किया जा सकता है। इस शैंपू पर एक ट्रांसपेरेंट कैप लगी होती है। इसका शैंपू पर लिखा है कि यह भारतीय बालों के लिए डिजाइन किया गया है। इस शैंपू को घर बैठे आकर्षक दामों में यहां से पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: TRESemme Smooth and Shine Shampoo का रिव्यू
सामग्री
LPG, Ethyl Alcohol,Rice Starch, Cetrimonium Chloride, Isopropyl Myristate, Stearalkonium Hectorite, Propylene Carbonate, Dicocoylethyl hydroxyethylmonium methosulphate, Propylene glycol and Parfum
कीमत
इस शैंपू की कीमत ₹550.00 है, लेकिन आप घर बैठे डील के तहत इसे सिर्फ ₹412 में पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:मुंहे बालों के लिए ये होममेड हेयर मास्क है बेहद फायदेमंद
क्वांटिटी
125ml
फायदे
- बालों को तुरंत फ्रेश लुक देता है
- इसकी खुशबू अच्छी है
- बालों को लगभग 6 घंटे तक फ्रेश बनाए रखता है
- बालों को नुकसान नहीं पहुंचाता
- कीमत में वाजिब है
नुकसान
- इस ड्राई शैंपू को यूज करने के बाद बालों पर एक हल्की सी पाउडर वाली लेयर दिखाई देती है, लेकिन जल्द ही यह गायब हो जाती है।
- इसमें कैमिकल्स हैं।
मेरा एक्सपीरियंस
घुंघराले बालों को वॉश करने और कंघी करने में मुझे ठीक-ठाक वक्त लगता है, क्योंकि हड़बड़ी करने पर बाल उलझने लगते हैं। मेरे हेयर ड्राई भी हैं, इसीलिए मैं बहुत सॉफ्ट तरीके से इन्हें हैंडल करती हूं। ऑफिस के लिए तैयार होते समय में लगभग रोज ही बालों को वॉश करके या गीला करके सुलझाया करती हूं। लेकिन मॉनसून में बाल भीतर से जल्दी सूखते नहीं हैं और इसकी वजह से बालों में खुजली भी फील होती है। इसी वजह से मुझे ड्राई शैंपू की जरूरत महसूस हुई। जब मैंने BBLUNT Back to Life Dry Shampoo यूज किया तो इससे कुछ मिनटों में ही ऐसा लुक मिल गया, जैसे कि मैंने अपने बालों को वॉश किया हो। इस शैंपू को लगाने के बाद मेरे बाल साफ-सुथरे नजर आने लगे। लगभग 6 घंटे तक बालों पर इसका असर दिखाई दिया, लेकिन इसकी कीमत को देखते हुए यह घाटे का सौदा नहीं है। इस शैंपू को यूज करके मेरे बाल शाइन करते हुए दिखाई देने लगे।
कभी-कभी वक्त की कमी के चलते बाल धोना मुश्किल होता है, और ऐसे समय में यह ड्राई शैंपू मददगार साबित होता है। सर्दियों में खासतौर पर इस शैंपू से बालों को मैनेज करने में आसानी होगी। हालांकि इस शैंपू से बालों को मैनेज करना आसान है, लेकिन इसे रोजाना इस्तेमाल करना सही नहीं है, क्योंकि इसमें कैमिकल्स का इस्तेमाल हुआ है और रोजाना इसे यूज करने पर बालों पर इसका नेगेटिव असर भी हो सकता है। मैंने इस शैंपू को बालों पर हफ्ते में दो बार ट्राई करके देखा और इससे मुझे बालों पर किसी तरह का दुष्प्रभाव नजर नहीं आया। इसे यूज करने वाली महिलाओं को मैं यही सुझाव दूंगी कि इसे किफायत के साथ इस्तेमाल करना ही बेहतर है।
निष्कर्ष
BBLUNT Back to Life Dry Shampoo की मदद से बालों को इंस्टेंट फ्रेश लुक दिया जा सकता है। समय की कमी हो या बाल धुलना मुमकिन ना हो तो इस शैंपू का इस्तेमाल करने से बालों को मिलता है परफेक्ट लुक। ऑफिस में कोई प्रजेंटेशन देना हो या किसी पार्टी में जाना हो, खास कार्यक्रमों के लिए भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इस शैंपू की कीमत भी वाजिब है। हालांकि यह शैंपू कैमिकल युक्त है, इसीलिए इसका रोजाना इस्तेमाल करना सही नहीं होगा, लेकिन इमरजेंसी के दौरान या हफ्ते में एक-दो बार इसे यूज करने में कोई नुकसान नहीं है। मैं इस शैंपू को अगली बार जरूर लूंगी, क्योंकि टाइम सेव करने और सुबह ऑफिस के लिए जल्दी तैयार होने में इससे काफी मदद मिलती है।
स्टार रेटिंग
4/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों