बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना बहुत ही आम होता है। लेकिन चेहरे पर झुर्रियां किसी भी महिला को अच्छी नहीं लगती है क्योंकि लटकती हुई त्वचा उनकी खूबसूरती को कम कर देती है। हालांकि, बढ़ती उम्र और झुर्रियों को रोका नहीं जा सकता है। लेकिन कुछ उपायों को अपनाकर आप इसे आसानी से कंट्रोल कर सकती हैं। यूं तो चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट मौजूद होते हैं। लेकिन महंगे और केमिकल युक्त होने के कारण ज्यादातर महिलाएं नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहती हैं। इसके अलावा मार्केट में मिलने वाले बहुत से स्किन केयर प्रोडक्ट में रेटिनॉल नामक एंटीएजिंग तत्व होता है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो प्रोडक्ट में मौजूद ये तत्व आपकी त्वचा को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में मन में सवाल आता है कि चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए कौन सा उपाय अपनाया जाए? इसलिए आज हम आपको एक ऐसे हर्ब के बारे में बताने जा रहे हैं जो एजिंग के लक्षणों को कम करने के लिए रेटिनॉल से बेहतर माना जाता है। जी हां हम बाकुची नामक हर्ब के बारे में बात कर रहे हैं। इस बारे में हमें विश्व प्रसिद्ध डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन, फाउंडर और डायरेक्टर, आईएलएएमईडी (ILAMED) डॉक्टर अजय राणा जी बता रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ये 3 फेसपैक्स झुर्रियों से दिलाएंगे आपको छुटकारा
डॉक्टर अजय राणा जी का कहना है कि ''आपने अभी तक इसके बारे में नहीं सुना होगा, लेकिन वर्तमान में स्किन केयर के लिए यह एक कोलेजन-बूस्टिंग बन रहा है। संक्षेप में, यह नए रेटिनॉल विकल्पों का एक अद्भुत घटक है, जो पारंपरिक रेटिनॉइड्स के साथ होने वाले साइड इफेक्ट को कम करता है। बाकूचियोल एक यौगिक है जो नेचुरली बाकुची पौधे की पत्तियों और बीज में पाया जाने वाला तत्व है। यह कोलेजन के उत्पादन को उत्तेजित करता है और इससे त्वचा की स्ट्रेंथ को सुरक्षित रखा जाता है, जिससे महीन रेखाएं और झुर्रियां कम होती हैं। यह हाइपरपिग्मेंटेशन जैसे यूवी डैमेज से स्किन को होने वाले नुकसान को कम करने में मदद करता है।''
आगे उन्होंने बताया, ''यह बाकुची बीज के तेल से मिलता है और एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों के कारण हर्बल ट्रीटमेंट में इसका उपयोग किया जाता है। स्किनकेयर में, यह एक रेटिनोइड एनालॉग के रूप में काम करता है, जिसका अर्थ है यह रेटिनॉल की तरह सेल टर्नओवर को उत्तेजित करने, काले धब्बों का मुकाबला करने और झुर्रियों को दूर भगाने में मदद करता है। बाकूचियोल का जादू सभी प्रकार की त्वचा जैसे ड्राई, सेंसिटिव, ऑयली और कॉम्बिनेशन के लिए अच्छा होता है। एंटी-एजिंग परिणाम चाहने वाली महिलाओं के लिए यह बिना किसी जलन का एक सौम्य उपाय है। यह सीरम और क्रीम में विटामिन सी और एसिड के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आपकी त्वचा को फोटो-सेंसिटिव नहीं बनाता है, इसलिए इसका उपयोग सुबह करना सुरक्षित होता है।''
इसे जरूर पढ़ें: Anti Ageing Tips: रात को सोने से पहले इसकी 2 बूंद लगाएंगी तो 40 की उम्र में भी 20 की दिखेंगी
आप भी इस हर्ब को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करके अपने चेहरे की झुर्रियों को कम कर सकती हैं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिदंगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।