स्किन केयर के अलग-अलग टिप्स और तरीके होते हैं, किसी की स्किन को हार्डकोर चीजें भी सूट हो जाती हैं तो, कुछ को चाहिए होती है एक्स्ट्रा देखभाल। कोई लेता है बाज़ार में मिलने वाले कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की मदद तो कोई सिर्फ़ घरेलू चीज़ों को सही मानता है। हाल ही में इस बारे में हमसे फ़िल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज़’ में नज़र आयी बिदिता बाग ने भी खुलकर बात की।
बिदिता ने कहा कि वो किसी और के बारे में तो नहीं जानतीं मगर, उन्हें अपनी स्किन के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना ही पसंद है। बिदिता का मानना है कि घर पर बनाए गए फेसपैक और किसी भी तरह का लोशन आपको कभी कोई साइड-इफ़ेक्ट नहीं देता। वहीँ, बाहर बाज़ार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स काफ़ी रिस्की होते हैं। बिदिता ने यह भी कहा कि आप नेचुरल ब्यूटी में विश्वास रखें। मेकअप की ज़रूरत हो, तो ही करें। “मैं कम से कम मेकअप करने की कोशिश करती हूं। एक अभिनेत्री होने के नाते मुझे कैमरे पर परफेक्ट दिखना होता है और इसके लिए मेकअप के इस्तेमाल से बचा नहीं जा सकता। लेकिन, फिर भी आप मेकअप की मात्रा पर थोडा ध्यान दे सकते हैं,“ बिदिता ने कहा।
इसके अलावा बिदिता ने अच्छी स्किन के लिए अपने फैन्स और हमारे रीडर्स को बेहतरीन स्किन केयर टिप्स भी दिए। आपको बता दें कि बिदिता apple cider vinegar को स्किन के लिए नंबर वन मानती हैं। आपको बता दें कि apple cider vinegar को apple को निचोड़ कर उसके रस से बनाया जाता है। और इसे सारे vinegar से सबसे सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
बिदिता ने बताया कि आप जो खाते हैं उसका भी आपके स्किन पर बहुत असर पड़ता है। दूसरी तरफ़ आप जो कुछ भी खाते हैं उसे त्वचा पर लगाने से भी फायदे मिलते हैं। बिदिता ने कहा, “apple cider vinegar को हम अक्सर चटनी या सलाद में इस्तेमाल करते हैं पर, अगर आप इसे अपने चेहरे पर भी लगाएं तो यह आपकी स्किन पर कमाल का असर करेगा। इसके अलावा शहद के चुटकी भर हल्दी पाउडर में घोल कर लगाने से भी स्किन को चमक और फेयरनेस मिलती है। नीम का पत्ता भी खाने के लिए और स्किन पर लगाने के लिए भी काफ़ी लाभदायक है।“
बिदिता ने यह भी कहा कि यह बहुत कॉमन से टिप्स हैं मगर बहुत ज़रूरी भी हैं। पानी खूब पियें, नींद पूरी करें दही का सेवन ज्यादा करें। यह सस्ता भी है और बेहद फ़ायदेमंद भी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों