ग्लोइंग स्किन चाहिए? चेहरा धोते वक्त इन गलतियों से बचें, वरना स्किन को हो सकता है नुकसान

इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि चेहरे को धोते समय किन बातों का ध्यान रखें, ताकि त्वचा से जुड़ी समस्याएं पैदा न हों।
skin care tips

हर महिला चाहती है कि उनकी त्वचा चमकदार और बेदाग रहे, और इसके लिए वे कई तरह के स्किन केयर रूटीन, उपाय और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, इसके बाद भी त्वचा से जुड़ी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। इन समस्याओं के पैदा होने की वजह कुछ ऐसी गलतियां हैं जिनकी वजह से त्वचा रूखी, बेजान हो जाती है और इसका ग्लो भी कम हो जाता है।
ये समस्याएं चेहरे को धोते समय की जाने वाली गलतियां हो सकती है और इस आर्टिकल में हम आपको चेहरे को धोते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ऐसी कुछ टिप्स बता रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो करने से जहां स्किन से जुड़ी समस्याएं कम होंगी, वहीं आपकी त्वचा भी चमकदार होगी।

ज्यादा गर्म या ठंडे पानी का इस्तेमाल करना

चेहरे को धोने के लिए अगर आप गर्म पानी का इस्तेमाल करती हैं, तो स्किन का नेचुरल तेल हट जाता है और स्किन ड्राई हो जाती है। वहीं, ठंडे पानी से चेहरे को धोने से त्वचा के पोर्स टाइट हो जाते हैं, जिसकी वजह से चेहरे की गंदगी सही तरह से साफ नहीं हो पाती।

सही तरीका: चेहरे को धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। यह स्किन के पोर्स को खोलने और गंदगी को अच्छी तरह से साफ करने में मदद करेगा, साथ ही त्वचा की नमी भी बनी रहेगी।

homemade face wash for oil free and glowing skin

ज्यादा बार चेहरा धोना

अगर आप चेहरे को बार-बार धोती हैं, तो त्वचा का प्राकृतिक तेल ज्यादा बनने लगता है। इस वजह से पिंपल्स और स्किन से जुड़ी अन्य समस्याएं भी पैदा हो जाती हैं, साथ ही त्वचा की नमी भी गायब हो जाती है।

सही तरीका: चेहरे को आप सुबह और रात को अच्छी तरह से धोएं। दिन में दो बार से ज्यादा धोने से बचें।

इसे भी पढ़ें-फ्रिज के पानी से धोती हैं चेहरा, तो एक्सपर्ट की बताई इन बातों का रखें ध्यान

चेहरे को जोर से रगड़ना

अगर आप चेहरे को धोने के दौरान जोर से रगड़ती हैं, तो जलन और लालिमा की समस्या पैदा हो सकती है। इसलिए चेहरे को धोने के दौरान रगड़ने से बचें। वहीं, चेहरे को धोने के बाद इसे धीरे से थपथपाकर सुखाएं या मुलायम माइक्रोफ़ाइबर तौलिए का इस्तेमाल करें।

गलत फेस वॉश का इस्तेमाल

त्वचा कई प्रकार की होती है, इसलिए त्वचा को धोने के लिए स्किन टाइप के अनुसार ही फेस वॉश का चुनाव करें। अगर आप गलत फेस वॉश का चुनाव करती हैं, तो स्किन से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसलिए फेसवॉश का चुनाव करने के लिए किसी एक्सपर्ट की मदद लें या ऐसे प्रोडक्ट्स चुनें जो आपके स्किन टाइप के लिए बने हों।

how to take care of skin without using cream

मॉइस्चराइजर अप्लाई न करना

चेहरा धोने के बाद त्वचा की नमी गायब होने लगती है, इसलिए चेहरे को धोने के तुरंत बाद आप मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल आप चेहरे को धोने के 1 से 2 मिनट के भीतर ही अप्लाई करें। वहीं, अपनी त्वचा के लिए सही मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

इन गलतियों को सुधारकर आप अपनी त्वचा को हेल्दी, चमकदार और मुलायम बनाए रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-सीरम या मॉइस्चराइजर? जानिए सनस्क्रीन लगाने से पहले क्या करें अप्लाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP