Karwa Chauth Mehndi Designs: करवा चौथ पर Arabic Mehndi के ये 5 डिजाइंस आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार-चांद

Karwa Chauth Arabic Mehndi Designs 2024 की तस्‍वीरें देखें। कम समय में लगने के साथ-साथ रचने के बाद अच्‍छी भी लगेंगी और जो देखेगा, वो कहेगा 'वाह भई वाह'। लेख में देखें मेहंदी के बेमिसाल डिजाइंस। 
arabic mehndi designs

करवा चौथ का त्‍योहार हाथों में मेहंदी लगवाए अधूरा सा लगता है। फिर चाहे विवाहित महिला हो या फिर कुंवारी कन्‍या, इस त्‍योहार पर सभी को मेहंदी लगवाने का क्रेज होता है। हालांकि, कई बार घर और ऑफिस की जिम्‍मेदारियों के बीच मेहंदी लगवाने का समय भी नहीं मिलता है और फिर लास्‍ट मिनट पर हम कोई ऐसी मेहंदी डिजाइन की तलाश में रहते हैं, जो दिखने में खूबसूरत भी लगे और जिसे लगाने में ज्‍यादा समय भी न लगे।

ऐसे में अरेबिक मेहंदी डिजाइन से बेस्‍ट और क्‍या हो सकता है। अरेबिक मेहंदी डिजाइंस दिखने में खूबसूरत होती है और बहुत जल्‍दी हाथों पर सज भी जाती है। अगर आप भी इस करवा चौथ मेहंदी लगवाने में बहुत ज्‍यादा टाइम नहीं देना चाहती है, तो चलिए हम आपको अरेबिक मेहंदी के कुछ विशेष डिजाइंस दिखाएंगे।

आपको बता दें कि यह मेहंदी डिजाइंस हमने इंफ्लेएंसर एवं मेहंदी आर्टिस्‍ट प्रणाली के इंस्‍टाग्राम पेज mehendi_by_pranali से लिए हैं। आर्टिस्‍ट की खूबसूरत कल्‍पना से इजात हुए इन डिजाइंस को देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा और आप इन डिजाइंस को अपने हाथों पर लगाने बिना नहीं रह पाएंगी।

घनी अरेबिक मेहंदी डिजाइंस (Ghani Arabic Mehndi Design)

arabic mehndi designs for karwa chauth

अरेबिक मेहंदी में आमतौर पर एक पतली सी बेल आपने देखी होगी, मगर बदलते ट्रेंड के साथ आप हाथों में घनी अरेबिक मेहंदी डिजाइंस लगाई जाती हैं। आप इन्‍हें लंबे, चौड़े, छोटे या फिर मोटे किसी भी तरह के हाथों में लगवाई जा सकती है। आप घनी अरेबिक मेहंदी डिजाइन में कैरी, लताएं और पराग आधि के साथ ही चेक डिजाइन भी बना सकती हैं। इस तरह की मेहंदी आप कलाई तक या फिर एलबो लेंथ तक लगा सकती हैं। आपको बता दें कि रचने के बाद इस तरह की मेहंदी डिजाइंस बहुत ही खूबसूरत लगती हैं।

फूल की बेल वाली अरेबिक मेहंदी डिजाइंस (Bel Arabic Mehndi Design)

arabic mehandi designs for you

फूलों की बेल वाली मेहंदी डिजाइन आप किसी भी अवसर पर लगवा सकती हैं। खासतौर पर अगर आप करवा चौथ के लिए अरेबिक मेहंदी डिजाइन की तलाश में हैं, तो आपको फूलों की मोटी बेल वाली मेहंदी लगवाना चाहिए। इस तरह की मेहंदी डिजाइन लंबे और पतले हाथों पर बहुत अच्‍छी लगती है। इस तरह की मेहंदी में आप महीन और बोल्‍ड दोनों तरह की डिजाइन बना सकती हैं। अगर आपके मोटे हैं तो मोटी बेल आपके हाथों पर ज्‍यादा अच्‍छी लगेगी। इस तहर की मेहंदी को आप हाथों के आगे और पीछे दोनों तरफ लगा सकती हैं।

जाल, कैरी और लताओं वाली मेहंदी डिजाइंस (JaalMehndi Design)

karwa chauth 2024 henna designs

जाल, कैरी और लताओं के साथ मेहंदी की घनी डिजाइन आप कई तरह से लगा सकती हैं। अगर आपको इन डिजाइन एलिमेंट्स के साथ अरेबिक मेहंदी लगानी है, तो यह भी बहुत अच्‍छी लगेगी। जरूरी नहीं है कि आप इस डिजाइन को एलबो लेंथ तक ही लगाएं। आप चाहें तो कलाई तक या फिर हाफ हैंड पर लगाकर अपनी मेहंदी कंप्‍लीट कर सकती हैं। इस मेहंदी डिजाइन को लगाने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगता है,मगर रचने के बाद यह बहुत ज्‍यादा अच्‍छी लगती है।

जिग-जैग बेल वाली अरेबिक मेहंदी डिजाइंस (Zig ZagArabic Mehndi Design)

arabic henna art

आप फूल, कैरी और बॉर्डर की एक घनी बेल को अरेबिक स्‍टाइल में जिग-जैग अंदाज में हथेली से लेकर एलबो लेंथ तक लगा सकती हैं। इस तरह की मेहंदी डिजाइन में आप बोल्‍ड और महीन दोनों तरह से कीप को चला सकती हैं। आपको यह डिजाइन भी हाथों पर लगवाने में ज्‍यादा समय नहीं लगेगा और दिखने में भी यह भरी-भरी नजर आएगी। वैसे तो इस तरह की मेहंदी डिजाइन कोई भी लगा सकता हैं, मगर जिसके हाथ लंबे हैं उनके हाथों पर यह डिजाइन बहुत ज्‍यादा खूबसूरत लगती है।

हाफ हैंड अरेबिक मेहंदी डिजाइंस (Half HandArabic Mehndi Design)

arabic mehndi art

कम समय में ज्‍यादा अच्‍छी मेहंदी डिजाइन लगानी है और हाथ भी ज्‍यादा भरे-भरे नहीं चाहिए तो आपको हाफ हैंड अरेबिक मेहंदी का चुनाव करना चाहिए। इस तरह की मेहंदी आप पूरे हाथों में लगाने की जगह पर आधे हाथों पर लगाएं। इस डिजाइन को आप हाथों की बैक साइड पर भी लगवा सकती हैं। कभी-कभी हाथों पर छोटी सी और महीन सी मेहंदी डिजाइन भी अच्‍छी लगती है, यह आपका समय भी बचाती है और आपका शौक भी पूरा करती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Source:mehendi_by_pranali

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP