जब भी स्किन केयर की बात होती है तो हम सभी नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करने पर जोर देते हैं। यूं तो आप अपनी किचन में मौजूद कई इंग्रीडिएंट्स को स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं, लेकिन एलोवेरा स्किन के लिए जादू की तरह काम करता है। यह एक ऐसा पौधा है, जिसे सेहत से लेकर स्किन की देखभाल में इस्तेमाल किया जाता है।
एलोवेरा में मिनरल्स से लेकर विटामिन, एंजाइम और फैटी एसिड आदि पाए जाते हैं, जो आपकी स्किन को अधिक हेल्दी और ग्लोइंग बनाते हैं। इतना ही नहीं, किसी भी स्किन टाइप पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप किसी तरह की खास स्किन प्रोब्लम्स से जूझ रहे हैं तो ऐसे में एलोवेरा का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही स्किन प्रोब्लम्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें दूर करने में एलोवेरा फायदेमंद साबित हो सकता है-
सनबर्न से मिलेगी राहत
गर्मी के मौसम में सनबर्न की शिकायत होना बेहद ही आम है। हालांकि, एलोवेरा की मदद से आप अपनी धूप से झुलसी त्वचा को आराम दे सकते हैं। दरअसल, इसके जेल में कूलिंग और एंटी-इन्फ्लेमेटरी प्रोपर्टीज पाई जाती है। ऐसे में जब इसका इस्तेमाल किया जाता है, तो स्किन में होने वाली रेडनेस और जलन से आराम मिलता है। आपको बस इतना करना है कि एलोवेरा के पत्ते से ताजा जेल निकालकर उसे प्रभावित स्थान पर लगाकर छोड़ दें।
यह भी पढ़ें:हेयर फॉल की समस्या को कम करने के लिए DIY हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
स्ट्रेच मार्क्स से मिलेगी मुक्ति
स्किन पर स्ट्रेच मार्क्स किसी को भी देखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में फैन्सी क्रीम की जगह आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। इसके नियमित इस्तेमाल से स्ट्रेच मार्क्स की अपीयरेंस काफी हद तक कम हो जाती है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि स्ट्रेच मार्क्स पर रोजाना एलोवेरा जेल लगाएं।
रूखी स्किन की समस्या करे दूर
अगर आपको अपनी रूखी स्किन के कारण इचीनेस का अहसास होता है तो ऐसे में आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। यह अपने हाइड्रेटिंग गुणों के लिए जाना जाता है। साथ ही साथ, इसे इस्तेमाल करने से आपको स्किन पर हैवीनेस फील नहीं होता है। बस आप अपनी स्किन को क्लीन करके उसे मॉइश्चराइज करने के लिए एलोवेरा जेल की एक पतली लेयर लगाएं। आप इसे हर दिन मॉइश्चराइज़र की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:नाक के ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिला सकती हैं किचन की ये 2 चीजें
डार्क सर्कल्स होंगे कम
अगर डार्क सर्कल्स के कारण आपकी स्किन की खूबसूरती कहीं छिप गई है तो अब आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। इसकी एंटी-इन्फ्लेमेटरी प्रोपर्टीज के कारण एलोवेरा जेल डार्क सर्कल्स को काफी हद तक कम करता है। बस आप हर दिन सोने से पहले आंखों के आसपास एलोवेरा जेल लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा।
फटे होंठ बनेंगे मुलायम
फटे होंठों की समस्या को दूर करने के लिए भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी मॉइश्चराइजिंग और सूदिंग प्रोपर्टीज के कारण यह फटे होंठों को ठीक करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप एलोवेरा जेल को अपने होंठों पर लगाएं। आप चाहें तो इसमें शहद आदि मिक्स करके लिप मास्क भी बना सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों