herzindagi
how  to  remove  facial  hair  at  home

Expert Tips: चेहरे के अनचाहे बालों को 'एलोवेरा जेल' से इस तरह हटाएं

चेहरे पर उग रहे अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप भी इस घरेलू नुस्खे को आजमा कर देख सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-08-06, 15:13 IST

खूबसूरत दिखना हर महिला चाहती है, इसलिए अपने चेहरे की देखरेख में महिलाएं कोई भी कमी नहीं छोड़ती हैं। मगर इसके बावजूद कुछ महिलाओं के चेहरे पर अनचाहे बाल आ जाते हैं, जो उनकी खूबसूरती को प्रभावित करते हैं। वैसे तो चेहरे पर बाल आने के कई कारण हो सकते हैं, मगर अमूमन महिलाओं को अपर लिप और गाल के साइड में छोटे-छोटे बाल उगने की समस्या होती ही है, जो एक आम बात है। बाजार में आपको बहुत सारी हेयर रिमूवल क्रीम और अन्‍य प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे। लेकिन आप यदि बालों को कुदरती रूप से रिमूव करना चाहती हैं, तो आपको कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर के घर पर ही हेयर रिमूवल मास्‍क तैयार कर लेना चाहिए।

इस विषय में हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू महेश्वरी जी से बात की। वह कहती हैं, 'घर पर पील ऑफ मास्क तैयार किया जा सकता है। अगर हम कुछ सेफ इंग्रीडिएंट्स की बात करें, जो त्वचा के लिए पूरी तरह से साफ होते हैं तो उसमें एलोवेरा जेल का नाम सबसे पहले लिया जाता है। इसलिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर चेहरे के बालों को हटा सकती हैं।'

रेनू जी घर पर एलोवेरा जेल फेस हेयर रिमूवल मास्क बनाने की आसान विधि भी बताती हैं-

इसे जरूर पढ़ें: त्वचा में कसाव लाने और झुर्रियों को दूर भगाने का आसान नुस्खा जानें

facial  hair  removal  remedies  at  home

एलोवेरा जेल फेस हेयर रिमूवल मास्क

सामग्री

  • 2 बड़ा चम्मच कच्चा दूध
  • 1 बड़ा चम्‍मच जेलाटीन पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 10 ड्रॉप्स गुलाब जल
  • गर्म पानी जरूरत अनुसार

विधि

  • एक बाउल लें और उसमें सबसे पहले जेलाटीन पाउडर डालें।
  • इसके बाद आपको बेकिंग सोडा और एलोवेरा जेल डालना है।
  • अब आप इस मिश्रण में कच्चा दूध और गुलाब जल मिलाएं।
  • इसके बाद आप जरूरत के अनुसार गर्म पानी मिलाएं।
  • इस बात का ध्यान रखें कि मिश्रण न अधिक पतला हो न गाढ़ा।

इसे जरूर पढ़ें: घर में 5 मिनट में बनाएं शुद्ध और ताजा एलोवेरा जेल और अनगिनत फायदे पाएं

facial  hair  removal  treatment  at  home

एलोवेरा जेल फेस हेयर रिमूवल मास्क का इस्तेमाल कैसे करें

  • सबसे पहले आपको चेहरे पर गुलाब जल से टोनिंग करनी है।
  • इसके बाद चेहरे को सूख जाने दें।
  • अब आप अपने बालों को शावर कैप से ढक लें।
  • फिर आप एप्लीकेटर की मदद से मिश्रण की मोटी परत चेहरे पर लगाएं।
  • आप इसे पूरे चेहरे पर भी लगा सकती हैं या फिर केवल उस स्थान पर लगाएं, जहां के आपको बाल रिमूव करने हैं।
  • एलोवेरा जेल फेस हेयर रिमूवल मास्क का इस्तेमाल करते वक्त यह ध्‍यान रखें कि आपको आंख, होंठ और आइब्रो के पास इसे नहीं लगाना है।
  • अब 10 से 15 मिनट बाद जब यह मिश्रण सूख जाए तब आप देखेंगी कि यह किनारों से उखड़ने लगा है।
  • जहां से आपको यह उखड़ता हुआ नजर आए, वहां से आप इसे धीरे से खींचना शुरू करें।
  • आप इसे रगड़ कर भी निकाल सकती हैं, मगर बेस्‍ट होगा कि आप इसे खींच कर निकालें क्योंकि यह ज्यादा इफेक्टिव होगा।

नोट- रेनू कहती हैं, 'एलोवेरा जेल फेस हेयर रिमूवल मास्क का इस्तेमाल करने पर, मुलायम बाल तुरंत ही निकल जाते हैं। मगर केवल एक बार इस्तेमाल करने से आपको लाभ नहीं होगा। आपको इसे महीने में 2 से 3 बार इस्तेमाल करना होगा।'

aloe  vera  for  face  hair  removal

एलोवेरा जेल फेस हेयर रिमूवल के अन्य फायदे

चेहरे के बाल रिमूव करने के अलावा भी एलोवेरा जेल फेस हेयर रिमूवल मास्क के कई फायदे हैं।

  1. एलोवेरा जेल फेस हेयर रिमूवल मास्क का इस्तेमाल करने से त्वचा पर चढ़ी डेड स्किन रिमूव हो जाती है और चेहरे पर चमक आ जाती है।
  2. अगर आपकी त्वचा में टैनिंग है, तो एलोवेरा जेल फेस हेयर रिमूवल मास्क का इस्तेमाल करने से आपको बहुत फायदा मिलेगा।
  3. एलोवेरा जेल फेस हेयर रिमूवल मास्क आपकी त्वचा में कसाव भी लाएगा और आपकी त्वचा का रंग भी निखारेगा।

नोट- अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक संवेदनशील है, तो आपको किसी स्किन एक्सपर्ट से पहले परामर्श कर लेना चाहिए और फिर एलोवेरा जेल फेस हेयर रिमूवल मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। इतना ही नहीं, अगर आपके चेहरे पर चोट लगी है या किसी तरह का संक्रमण हुआ है, तो पहले उसे ठीक हो जाने दें और फिर इसका इस्तेमाल करें।

यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो, तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।