अधिकतर लोगों के साथ आजकल ये समस्या हो रही है कि उनकी उम्र तो कम होती है, लेकिन उनका चेहरा और स्किन ज्यादा बूढ़ी दिखने लगती है। उनकी स्किन को देखकर लगता है कि जैसे 25 साल की उम्र में भी वो 30 के हो गए हैं। ये समस्या धीरे-धीरे हमारी लाइफस्टाइल के कारण और भी ज्यादा बढ़ती चली जा रही है और इसका इलाज ढूंढने जाएं तो आसानी से मिलता भी नहीं है। कोई भी केमिकल ट्रीटमेंट या फिर स्किन केयर रूटीन आसानी से बूढ़ी होती स्किन को रिपेयर नहीं कर सकता।
इसके लिए हमें अपनी डाइट और लाइफस्टाइल के साथ-साथ स्किन केयर पर भी बहुत ध्यान देना होगा। अगर हम प्राकृतिक चीज़ों को अपनी स्किन में लगाएंगे तो ये बहुत ही अच्छा रिजल्ट देंगी। केले और बादाम जैसी चीज़ों को प्रकृति का बोटॉक्स कहा जाता है क्योंकि इनमें जो गुण होते हैं वो स्किन को न सिर्फ रिपेयर करते हैं बल्कि ये स्किन के नए सेल्स को बनाने में मदद करते हैं और इसलिए ये एंटी-एजिंग के लिए अच्छे हैं।
इससे पहले कई बार में केले के फेशियल और बनाना स्किन केयर रूटीन के बारे में बात की है, लेकिन आज हम एंटी-एजिंग और डिटैन करने की ताकत रखने वाले बादाम के स्किन केयर रूटीन की बात करने जा रहे हैं। हालांकि, इसमें हम अन्य सामग्री का भी इस्तेमाल करेंगे जो आपकी स्किन को रेडिएंट बनाने में मदद करेगी।
इसे जरूर पढ़ें- 10 Minute Facial: 50 रुपए से भी कम में घर पर केले की मदद से करें Anti Ageing फेशियल
सबसे पहला स्टेप आपके स्किन केयर रूटीन का होना चाहिए एक्सफोलिएशन। स्किन में हफ्ते में एक या दो बार तो आपको एक्सफोलिएशन जरूर करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो आपकी स्किन और भी ज्यादा डल होती जाएगी क्योंकि डेड स्किन सेल्स इससे बाहर नहीं निकलेंगे।
नहीं-नहीं यहां हम आपको किसी सलून में जाकर कोई केमिकल ट्रीटमेंट करवाने को नहीं कह रहे हैं बल्कि अपने स्किन केयर रूटीन में दो खास एसिड्स जोड़ने को कह रहे हैं। वो हैं, लैक्टिक एसिड (जो डेयरी प्रोडक्ट्स में मिलेगा) और सेलिसिलिक एसिड (जो पत्तियों और सब्जियों में मिल सकता है)। इससे आपकी डल स्किन भी ब्राइट होगी और साथ ही साथ आपकी स्किन में चमक जरूर आएगी।
सामग्री-
बस इन्हीं दोनों चीज़ों को मिलाकर अपनी स्किन पर लगाएं और आप देखेंगे कि आपकी स्किन की डलनेस कितनी जल्दी छूमंतर हो गई है। इसे हटाने के बाद अपनी स्किन को टोन करने के लिए टोनर का इस्तेमाल करना न भूलें।
इसे जरूर पढ़ें- Anti Ageing: त्वचा को 5 साल जवां दिखाने के लिए इस्तेमाल करें ये ब्यूटी ऑयल, एक्सपर्ट से जानें फायदे
अब बारी आती है हमारी बादाम क्रीम की जिसे बहुत ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
सामग्री-
अब आपने ये तो देख लिया कि कौन सी सामग्री आपको इकट्ठा करनी है, लेकिन इस सामग्री के साथ क्या करना है चलिए जानते हैं-
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या फिर आपको स्किन से जुड़ी कोई समस्या पहले से ही है तो आप अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही ये टिप्स आजमाएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।