गोरी त्‍वचा पाने के लिए घर में बनाएं बादाम क्रीम, झाइयों और झुर्रियों से मिलेगा छुटकारा

त्‍वचा पर दिखाई देने वाली झाइयों और झुर्रियों से छुटकारा पाकर गोरी त्‍वचा चाहती हैं तो घर में आसानी से बादाम क्रीम बनाएं।

home made almond cream for fair skin MAIN

क्‍या आप चेहरे की झाइयों से परेशान हैं?
क्‍या झुर्रियों के कारण सुंदरता कम हो गई है?
क्‍या इन समस्‍या से छुटकारा पाकर गोरी त्‍वचा चाहती हैं?
लेकिन बाजार में मिलने वाले तरह-तरह की क्रीम्‍स का इस्‍तेमाल करके भी त्‍वचा पर कोई फर्क दिखाई नहीं दे रहा है? तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आज हम आपके लिए बादाम क्रीम लेकर आए हैं जिसे आप घर में आसानी से बनाकर अपनी त्‍वचा पर लगा सकती हैं।

घर में बनी इस बादाम क्रीम से चेहरे के काले-धब्‍बे, मुंहासों के दाग और झाइयों को दूर करने में मदद मिलती है और इससे आपकी चेहरे पर ग्‍लो आता है और रंगत भी निखरती है। साथ ही इसे अपने चेहरे पर लगाने से झुर्रियों से भी निजात मिलती है। इसके अलावा बादाम क्रीम आपके स्किन को हेल्‍दी और पोषण देती है। यह त्‍वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाती है और त्‍वचा पर होने वाली जलन और सूजन को कम करती है।

home made almond cream for fair skin INSIDE

बादाम में मौजूद जरूरी फैटी एसिड त्‍वचा पर ऑयल को कंट्रोल करता है जो मुंहासों, ब्‍लैकहेड्स और व्‍हाइटहेड्स की समस्‍या से बचाता है। घर में बनी इस बादाम क्रीम की सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसे चेहरे पर लगाने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क महसूस होगा और नेचुरल होने के कारण इसके कोई साइड इफेक्‍ट्स भी नहीं है। इस क्रीम को मैंने खुद बनाकर इस्‍तेमाल किया है। इसलिए मैं आपको बता सकती हूं कि यह कितनी असरदार है। आइए इसे बनाने के तरीके और फायदों के बारे में जानें।

इसे जरूर पढ़ें:ब्यूटी एक्सपर्ट आशमीन मुंजाल के इस आजमाए हुए नुस्खे से ग्लोइंग स्किन पाएं

सामग्री

  • बादाम- 5-10
  • गुलाब जल- 1 बड़ा चम्‍मच
  • एलोवेरा जैल- 1 बड़ा चम्‍मच
  • बादाम का तेल- 1/2 छोटा चम्‍मच

बनाने और लगाने का तरीका

home made almond cream for fair skin inside

  • घर में बादाम क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले बादाम को 15 से 20 मिनट के लिए पानी में भिगो दें।
  • 20 मिनट के बाद इसे अच्‍छी तरह से छील लें।
  • फिर बादाम मिक्‍सी में डालकर साथ ही गुलाब जल भी मिला दें।
  • दोनों चीजों को अच्‍छी तरह से पीस लें।
  • फिर इसे अच्‍छी तरह से छानकर इसका पानी निकाल दें।
  • अब इसमें एलोवेरा जैल और बादाम का तेल मिला दें।
  • सभी चीजों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें और इसे किसी कंटेनर में स्‍टोर कर लें।
  • इसे सुबह और रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं।
  • आप इसे 1 से 2 हफ्ते तक फ्रिज में स्‍टोर कर सकती हैं।

होममेड बादाम क्रीम के फायदे

home made almond cream for fair skin inside

  • यह आपकी त्‍वचा पर अद्भुत तरीके से काम करती है और त्‍वचा के स्‍कार्स, डार्क स्‍पॉट्स और झाइयों को कम करके आपकी त्‍वचा को गोरा बनाती है।
  • घर में बनी बादाम क्रीम आपके स्किन को हाइड्रेट करती है और उसे सॉफ्ट और स्‍मूथ बनाती है।
  • यह क्रीम नए सेल्‍स को पुनर्जीवित करके त्‍वचा की रंगत और टेक्‍सचर में सुधार करती है।
  • बादाम में विटामिन ई और अन्‍य एंटीऑक्‍सीडेंट्स होते हैं जो बॉडी से फ्री रेडिकल्‍स को कम करने में मदद करते हैं। यह जवां और ग्‍लोइंग त्‍वचा पाने में मदद करता है।

एलोवेरा जैल और गुलाब जल ही क्‍यों?

aloe vera for skin inside

गुलाब जल

गुलाब जल में स्किन व्हाइटनिंग गुण होता है। इस गुण की मदद से चेहरे की रंगत में निखार आता है। साथ ही गुलाब जल त्‍वचा काले धब्‍बों को दूर करके चेहरे को ग्‍लोइंग बनाता है। गुलाब जल त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस को बनाए रखने में मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें:हफ्ते में सिर्फ 1 बार इस नुस्‍खे को इस्‍तेमाल करें, सांवली त्‍वचा पर आएगा निखार

एलोवेरा जैल

एलोवेरा जैल त्‍वचा से दाग-धब्‍बे हटाकर उसे साफ और टोन बनाता है। एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और सूदिंग गुण मौजूद होते हैं। एलोवेरा एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल से भरपूर होता है। झाइयों, स्ट्रेच मार्क्स और मुहांसों के कारण होने वाले दाग-धब्बों का इलाज करने के लिए एलोवेरा बहुत अच्‍छा होता हैं। इसके अलावा एलोवेरा जैल त्वचा को मॉइश्चराइज करता है, डेड स्किन सेल्‍स को साफ करता है, त्वचा की लोच में सुधार भी होता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है। सनबर्न स्किन के लिए एलोवेरा जैल बहुत अच्‍छा होता है।

आप भी इस क्रीम को आसानी से बनाकर इस्‍तेमाल कर सकती हैं। हालांकि यह बादाम क्रीम नेचुरल चीजों से बनी है और इसके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं है लेकिन फिर भी इसे इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्‍योंकि हर किसी की त्‍वचा अलग तरह की होती है। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP