अगर आप इस बात से थोड़ी परेशान हैं कि रोज़ बाल शैम्पू करना जरूरी है ,लेकिन शैम्पू का ज्यादा इस्तेमाल कहीं आपके बालों को रूखा न बना दे। शैम्पू करने से बालों में शाइन तो आ जाती है लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल आपके बालों को डैमेज भी कर सकता है।
इसलिए WOW Skin Science, Co-Founder, Fit & Glowके एक्सपर्ट मनीष चौधरीबता रहे हैं कुछ ऐसे स्मार्ट ट्रिक्स जिन्हें फॉलो करके आप बिना शैम्पू के भी बालों में शाइन ला सकती हैं और बालों को डैमेज से भी बचा सकती हैं।
पानी से स्कैल्प को धोएं
गर्मियों में बालों में ज्यादा पसीने की समस्या होने लगती है, इसलिए शैम्पू करना आपकी जरूरत होती है। लेकिन रोज़ शैम्पू करने की जगह बालों और स्कैल्प को अच्छी तरह से पानी से धोएं। ऐसा करने से स्कैल्प की गंदगी भी निकल जाती है और बाल डैमेज से बचे रहते हैं। स्कैल्प को रिंस करना सुनिश्चित करता है कि बालों में अतिरिक्त सीबम का निर्माण नहीं होता है और आपके बाल खराब नहीं होते हैं। आप बालों में चमक लाने के लिए अपने नम किस्में पर सीरम की एक बूंद का उपयोग कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:DIY: बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जरूर ट्राई करें कीवी का ये हेयर मास्क
ड्राई शैम्पू का करें इस्तेमाल
यदि आपकी स्कैल्प ज्यादा ऑयली है और आप अपने बालों को नहीं धो रही हैं, ऐसे में एक ड्राई शैम्पू का उपयोग करें। ड्राई शैम्पू अपने स्कैल्प पर स्प्रे करें, अपनी उंगलियों से मसाज करें। यदि आपके पास ड्राई शैम्पू नहीं है, तो बेबी पाउडर या कॉर्न स्टार्च (मकई का आटा) लें और बालों की स्कैल्प में इसे डालकर बालों को कॉम्बिंग करें। बालों पर बेबी पाउडर या ड्राई शैम्पू हल्के से रगड़ें और फिर बालों को अच्छी तरह से ब्रश करें।
ज्यादा ऑयली भोजन से बचें
जैसा कि आप जानते हैं, चिकना भोजन आपकी त्वचा को तैलीय बना सकता है, इसी तरह चिकना या अत्यधिक तले हुए खाद्य पदार्थ आपकी स्कैल्प को तैलीय बना सकते हैं। इसी तरह, बहुत सारे लहसुन और प्याज के साथ व्यंजन शरीर में गंध पैदा कर सकते हैं, जो बदले में आपकी स्कैल्प को भी बदबूदार बनाता है। अगर आप कुछ दिनों के लिए शैम्पू के बिना जाने की योजना बना रही हैं, तो इन खाद्य पदार्थों से बचें ।
बालों को धोने का सही तरीका
बालों में शैम्पू की मालिश करने के बजाय अपनी उंगलियों का उपयोग करें। कंडीशनर (कंडीशनर का ऐसे करें इस्तेमाल) को सीधे बालों जड़ों पर न लगाएं, यह सुनिश्चित करें कि यह केवल आपके बालों पर ही लगा हो। यह सुनिश्चित करें कि कंडीशनर लगाने से पहले आपके बालों से अतिरिक्त पानी बाहर निकल जाए। गीले बालों को सुखाने के लिए टॉवल के बजाय टी शर्ट का इस्तेमाल करें और अपनी स्कैल्प को रगड़कर न सुखाएं।
हेयर एक्सेसरीज का करें इस्तेमाल
बालों को शैम्पू करने की बजाय बालों में अलग तरह के हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें। यदि आपके बालों में फ्रिंज़ है, तो नए हेयर स्टाइल बनाने के लिए हेडबैंड का उपयोग करें। आप इसे पिन अप कर सकती हैं या इसे बिना शैम्पू के ही किसी तरह से टक कर सकती हैं। हेडबैंड ढीले बालों के साथ अच्छा लगता है। इसके अलावा, आप विभिन्न हेयर पिन या स्कार्फ से ऑयली बालों को कवर कर सकती हैं। ऐसा करने से आप बिना शैम्पू के भी बालों को खूबसूरत दिखा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:गर्मियों में दो मुंहे बालों से हैं परेशान तो आजमाएं ये 3 होम रेमेडीज
बालों की पार्टिंग में करें बदलाव
अपने बालों की पार्टिंग को एक तरफ से दूसरे हिस्से में बदलने की कोशिश करें या विभाजन को केंद्र में बनाएं। अगर आप सेंटर पार्टिंग करती हैं, तो साइड पार्टिंग करें। आमतौर पर बालों मो एक निश्चित शैली की आदत हो जाती है, जिसके परिणामस्वरूप बालों की जड़ों को नुकसान होता है।
हेयर ब्रश नियमित रूप से धोएं
शैम्पू या साबुन के साथ गर्म पानी में हर हफ्ते एक बार अपने ब्रश और कंघी धोने की आदत डालें और समय-समय पर अपने ब्रश को बदलना न भूलें।
इन सभी ट्रिक्स से बिना शैम्पू के भी आप बालों की शाइन बनाए रख सकती हैं और बालों को खूबसूरत बना सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों