गर्मियां शुरू हो गई हैं और भले ही हम लॉकडाउन में हैं, लेकिन गर्मियों की समस्या बहुत ज्यादा परेशान करने लगी हैं। गर्मियों में स्किन डल होना, ब्लैक हेड्स, व्हाइट हेड्स, पिगमेंटेशन, गर्दन आदि में कालेपन जैसी कई समस्याएं सामने आती हैं। ऐसे में अगर आपको लगता है कि घर बैठे ही आपको कुछ अच्छे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स मिल जाएं तो आज हम आपको कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं जिनके लिए आपको न हीं सामान लेने बाहर जाने की जरूरत होगी और न ही ब्यूटी पार्लर जाकर कोई ट्रीटमेंट करवाने की जरूरत होगी। बस घर बैठे आसानी से काम हो जाएगा।
1. गले का कालापन दूर करने के लिए-
सबसे पहले मसूर दाल को पूरी रात भिगो कर रखें। इसके बाद सुबह इसे ग्राइंड कर लें ताकि एक अच्छा सा पेस्ट बन जाए। अब इसमें 1 चम्मच बेसन डाल दें। इसे अच्छे से मिक्स कर लें और थोड़ा सा पानी भी इसमें मिक्स कर लें।
बस गले का कालापन दूर करने के लिए इसके अलावा और कुछ भी जरूरी नहीं है। अगर आपको किसी भी जगह पर बहुत ज्यादा कालापन हो गया है तो इसे जरूर लगाएं। लगाने से पहले आप उस जगह की मसाज जरूर कर लें जहां ये लगाने वाली हैं ताकि इससे ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहे। इसे सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
इसे जरूर पढ़ें- गर्मियों में कील-मुंहासे, झाइयां और टैनिंग से बचने के लिए ये 5 उपाय अपनाएं
2. पिग्मेंटेशन की समस्या के लिए आलू-
अगर आपको बहुत ज्यादा पिग्मेंटेशन की समस्या हो रही है तो आपको सिर्फ एक ही चीज़ की जरूरत होगी वो है आलू। आलू को बीच में से काट लीजिए और फेस पर इसे रब कीजिए।
अगर स्किन डल है और स्किन पर डार्क स्पॉट्स की समस्या है तो उसे ये दूर करेगा। अगर आपको डार्क सर्कल या अनईवन स्किन टोन हो गई है तो इसे जरूर लगाएं।
इसे रोज़ लगाना है और एक हफ्ते में आपको असर समझ आने लगेगा।
3. अंडरआर्म्स व्हाइटनिंग के लिए पैक-
इस पैक के लिए आपको सबसे पहले चावल का आटा लेना है दो चम्मच। इस आटे के साथ 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा सा रोज़ वॉटर यानी गुलाब जल एड करना है। इस पेस्ट को आपको अंडर आर्म्स में लगाना है।
चावल का आटा स्किन को ब्राइट करने में मदद करता है और यही काम बेकिंग सोडा भी करता है। इसी के साथ, गुलाब जल अंडर आर्म्स को हाइड्रेटेड रखेगा।
4. ग्लोइंग स्किन के लिए एक अच्छा हैक-
ये एक बहुत आसान हैक है। आपको अपने थोड़े से फेसवॉश के साथ कॉफी मिलाकर स्किन पर रगड़िए। इसे बहुत ही हल्के हाथों से अप्लाई करना है और इसे ठंडे पानी की मदद से ही धोना है।
ध्यान रखें कि इसे बहुत ज्यादा न लगाएं सिर्फ दो मिनट तक आपको मसाज करनी है और साथ ही साथ आपको ये हफ्ते में एक या दो बार से ज्यादा नहीं करना।
इसे जरूर पढ़ें- Glowing Skin Facial: दही से घर बैठे करें फेशियल, इन 4 स्टेप में मिलेगी दमकती त्वचा
5. लंबे नाखूनों के लिए हैक-
अगर नाखूनों से जुड़ी कोई समस्या है तो आप 5-6 चम्मच वर्जिन ऑलिव ऑयल लेना है और बस इसी में डुबो कर रखने हैं। 5 मिनट तक ये डुबाकर रखें और उसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। बस आपका काम हो जाएगा।
ये समर हैक्स जरूर ट्राई करें और आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा ये हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
All Photo Credit: Pinterest/ Freepick/ Practo
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों