herzindagi
avender oil for tightening skin

Beauty Hacks: त्‍वचा पर 3 तरह से करें लैवेंडर ऑयल का यूज और जानें फायदे

चेहरे की खोई हुई रौनक को वापिस ले आएंगे लैवेंड ऑयल से बने ये 3 होममेड फेस मास्‍क। 
Editorial
Updated:- 2021-02-04, 18:36 IST

बेदाग गोरापन और यूथफुल त्‍वचा आखिर कौन नहीं चाहता। मगर गलत खान-पान और जीवनशैली के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाता है। खासतौर पर बिजी लाइफ के चलते महिलाएं अपनी त्‍वचा की उचित देखभाल नहीं कर पाती हैं, जिससे उनकी त्‍वचा डल और ढीली पड़ने लगती है।

अगर आपके साथ भी यही समस्‍या है और आपकी त्‍वचा भी अपनी खूबसूरती खोती जा रही है तो उचित देखभाल से आप वापिस से चमकदार और यूथफुल स्किन पा सकती हैं। इसके लिए आपको ज्‍यादा मेहन और पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। केवल कुछ आसान से घरेलू नुस्‍खों को अपना कर आप अपने चेहरे का खोया हुआ निखार वापिस पा सकती हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे लैवेंडर ऑयल की 4-5 बूंदे आपकी त्‍वचा को खूबसूरत और यूथफुल बना सकती हैं। लैवेंडर ऑयल एक एसेंशियल ऑयल है, जिसके कई फायदे हैं। यह ऑयल आपकी त्‍वचा में मौजूद स्‍ट्रेस को दूर करता है और उसे रिपेयर भी करता है।

चलिए जानते हैं लैवेंडर ऑयल को त्‍वचा पर यूज करने के 3 सरल तरीके।

इसे जरूर पढ़ें: Exclusive: Aashmeen Munjaal के इन टिप्स को फॉलो करने से मिलेगी निखरी और बेदाग त्वचा

lavender oil for skin

लैवेंडर ऑयल फेस मास्‍क

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच एवोकाडो मैश किया हुआ
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1 छोटा चम्‍मच बेकिंग सोडा
  • 4-5 ड्रॉप्‍स लैवेंडर ऑयल

विधि

  • सबसे पहले एवोकाडो को छील कर उसका गूदा निकाल लें।
  • अब एक बाउल लें और उसमें एवोकाडो का गूदा, शहद, बेकिंग सोडा और लैवेंडर ऑयल की ड्रॉप्‍स डालें।
  • अब इस मिश्रण को अच्‍छी तरह से मिला कर एक स्‍मूद पेस्‍ट तैयार कर लें।
  • फिर इस मिश्रण को चेहरे और गले पर सर्कुलर मोशन में उंगलियों को घुमा-घुमा कर लगाएं।
  • 30 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश कर लें।
  • इस होम मेड फेस पैक का इस्‍तेमाल हफ्ते में एक बार जरूर करें। इससे आपके चेहरे पर चमक आने के साथ-साथ रिंकल्‍स भी गायब हो जाएगें।

दही और लैवेंडर ऑयल फेस मास्‍क

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच दही
  • 3-4 ड्रॉप्‍स लैवेंडर ऑयल

विधि

  • एक बाउल लें और उसमें दही और लैवेंडर ऑयल डाल कर मिक्‍स करें।
  • इस पेस्‍ट को चेहरे और गर्दन पर सुर्कलर मोशन में उंगलियों को घुमाते हुए लगाएं।
  • 15 से 20 मिनट तक इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगा रहने दें, उसके बाद आप चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश कर लें।
  • यदि आप इस मिश्रण को रोज चेहरे पर लगाएंगी तो अपकी त्‍वचा हाइड्रेटेड रहने के साथ-साथ निखरी हुई भी नजर आएगी। क्‍योंकि दही में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्‍वचा के रंग को निखारती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: DIY शीट मास्क से स्किन प्रॉब्लम्स दूर करें और पाएं खूबसूरत त्वचा

lavender oil uses

दालचीनी, शहद और लैवेंडर ऑयल का फेस मास्‍क

सामग्री

  • 2 बड़े चम्‍मच शहद
  • 1 बड़ा चम्‍मच दालचीनी पाउडर
  • 4-5 ड्रॉप्‍स लैवेंडर ऑयल

विधि

  • सबसे पहले दालचीनी की स्टिक्‍स को पीस कर पाउडर बना लें।
  • अब एक बाउल में शहद, दालचीनी पाउडर और लैवेंडर ऑयल की ड्रॉप्‍स डालें।
  • इस मिश्रण को अच्‍छे से मिक्‍स करें और चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
  • 30 मिनट तक इसे सूखने दें और फिर चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश कर लें।
  • यदि आप इस होममेड फेस मास्‍क का इस्‍तेमाल नियमित रूप से करेंगी तो आपकी ढीली पड़ी त्‍वचा में कसाव आ जाएगा।
  • आपको बता दें कि दालचीनी में एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। यह त्‍वचा के कोलेजन को बूस्‍ट करती है और उसे यूथफुल बनाती है।

अगर आपकी त्‍वचा सेंसिटिव है तो चेहरे पर ऊपर बताए गए किसी भी फेस मास्‍क का इस्‍तेमाल बिना त्‍वचा विशेषज्ञ की राय लिए बिना न करें।

यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी ब्‍यूटी हैक्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।