घर पर ऑर्गेनिक फेशियल करने के 3 स्टेप्स, एक्सपर्ट से जानें

अगर आपका चेहरा रोजाना जाने से डल नजर आने लगा है, तो केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बेहतर है कि ऑर्गेनिक चीजों का इस्तेमाल किया जाए। जी हां, आज हम आपको ऑर्गेनिक फेशियल करने के आसान स्टेप्स साझा कर रहे हैं।

 
 steps of organic facial in hindi

वैसे तो हम अपने डेली रूटीन में स्किन की देखभाल करने के लिए क्लीनिंग से लेकर मॉइश्चराइजिंग जैसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। कई लोग तो ऐसे भी हैं जो नियमित रूप से फेशियल करना भी पसंद करते हैं। यह तो आप सभी जानते ही हैं कि फेशियल हमारी सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है। साथ ही, स्किन फेशियल करना काफी अच्छा माना जाता है।

फेशियल से आपकी स्किन डीप क्लीन होती है और इससे आपकी स्किन में एक चमक आती है। पर अगर आप केमिकल युक्त फेशियल रोजाना करेंगे, तो फायदे की जगह नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाए। जी हां, आज हम आपके लिए ऑर्गेनिक फेशियल को बनाने और करने के आसान स्टेप्स लेकर आए हैं, जिसे ब्यूटी रूटीन में शामिल किया जा सकता है।

क्लीनजर

Facial step in hindi

चेहरे को साफ करने के लिए जरूरी है कि क्लीनजर करना। इसके लिए आपको बाहर के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नहीं है। आप सिर्फ दो चीज मिलाकर नेचुरल क्लीनजर तैयार कर सकते हैं।

सामग्री

  • ओट्स का पाउडर- 1 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच
  • पानी- 2 चम्मच

विधि

  • सबसे पहले एक बाउल में 1 चम्मच ओट्स का पाउडर, 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच पानी डालें।
  • अच्छी तरह से मिलाएं और चेहरे की मसाज करें।
  • फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

मसाज

How to do facial in hindi

चेहरा साफ करने के बाद मसाज करें। मसाज करने से चेहरे की तमाम गंदगी निकल जाएगी। इसके लिए नेचुरल सामग्री का इस्तेमालकरें और लगभग 10 मिनट तक मसाज करें।

सामग्री

  • हल्दी- 1 चम्मच
  • दही- 1 चम्मच

विधि

  • एक बाउल में 1 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच दही डालकर मिलाएं।
  • फिर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।

फेस पैक

Facial in hindi

चेहरे की मसाज करने के बाद अब बारी आती है फेस पैक लाने की। फेस पैक लगाने के लिए हमें कुछ सामग्रियों की जरूरत होगी। (त्वचा दिखेगी जवां लगाएं ये फेस पैक)

सामग्री

  • ओट्स- 1 चम्मच
  • रोज़ पाउडर- 1 चम्मच
  • हिबिस्कुस पाउडर- 1 चम्मच

विधि

  • सभी सामग्रियों को एक बाउल में डालें।
  • फिर पानी डालकर पेस्ट तैयार करें।
  • हल्के हाथों से चेहरे पर पैक लगाएं।
  • 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें।

नोट-किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

Recommended Video

चेहरे को धोने के बाद तेल लगाएं और मसाज करें और फिर चेहरे को साफ कर लें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP