Watermelon On Skin Care: गर्मी के मौसम में तरबूज हर जगह देखने को मिल जाते हैं। कई लोग इसे खाने के लिए पसंद करते हैं, तो कुछ लोग इसकी ड्रिंक बनाकर पीते हैं। लेकिन आप चाहें तो इसे अपने चेहरे पर भी लगा सकती हैं। इसे लगाने से आपकी स्किन हेल्दी रहती है। तरबूज के छिलके फेंकने की बजाए इसे लगाएं। इसके काफी फायदे होते हैं। डॉक्टर स्वाति ने इसके फायदे बताएं हैं।
चेहरे की सूजन को करता है कम
कई बार स्किन प्रॉब्लम की वजह से हमारे चेहरे पर सूजन आ जाती है। ऐसे में आप अपने चेहरे पर तरबूज के छिलके को रगड़े। इसमें इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इससे चेहरे पर जलन, रेडनेस और सनबर्न की प्रॉब्लम कम हो जाती है। साथ ही, चेहरे की सूजन कम होने लगती है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल करें। इसे लगाने से चेहरे पर कोई दिक्कत नहीं होगी।
एंटी एजिंग प्रॉब्लम करता है कम
तरबूज में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन होता है, जो चेहरे को कोमल और हेल्दी बनाता है। इसलिए आप अपने चेहरे पर इसके छिलके को रगड़े। इससे झुर्रियों की प्रॉब्लम कम हो जाएगी। साथ ही, चेहरे पर डलनेस की प्रॉब्लम नहीं दिखाई देगी। इसके लिए आपको बस इसे छिलकर चेहरे पर शहद के साथ लगाएं। फिर इसे पानी से साफ कर लें। आपका चेहरा साफ हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: इन फेस पैक से मिनटों में दूर हो सकती है ड्राई स्किन की समस्या
चमकदार त्वचा के लिए करें इस्तेमाल
आप अपने चेहरे को चमकदार बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप तरबूज के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस तरह के छिलकों से आपकी त्वचा साफ हो जाएगी। साथ ही, आपको किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। इसके लिए छिलके को सीधा चेहरे पर अप्लाई करना है। फिर चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं। इसके बाद चेहरे को पानी े साफ करें। इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी।
इसे भी पढ़ें:ब्रेकआउट और ऑयली त्वचा से हो हैं परेशान तो रूटीन में लाएं ये आदतें
इस बार ट्राई करें तरबूज। इससे स्किन की समस्या कम हो जाएगी। लेकिन इसे इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। तभी आपकी त्वचा पर कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। साथ ही, तरबूज आपको आसानी से मिल जाएगा।
नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों