इन 3 सिंपल टिप्स की मदद से बालों को करें नेचुरली ब्राउन

कॉफी जहां स्किन से फायदेमंद है तो वहीं बालों को नेचुरली ब्राउन करने के लिए आप कॉफी का उपयोग कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ओको एक्सपर्ट की मदद से बालों को कैसे कलर इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं।  
dye hair with coffee

महिलाएं बालों को कलर करने के लिए बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होते हैं और इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करने के बाद बालों का रंग पहले जैसा हो जाता है। साथ ही, कई महिलाएं बालों को कलर करवाने के लिए पार्लर भी जाती है और इसमें काफी खर्चाहोता है। लेकिन, अगर आप सस्ते में बालों को नेचुरली ब्राउन करना चाहती हैं तो, आप कॉफी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एक्सपर्ट की मदद से इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे कॉफी की मदद से आप आसानी से बालों को नेचुरली ब्राउन कर सकती हैं।

कॉफी की मदद से बालों पर करें ब्राउन कलर

कॉफी से बालों को इन 3 सिंपल टिप्स की मदद नेचुरली ब्राउन कर सकती हैं और इस बात की जानकारी ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी निगम ने दी है। एक्सपर्ट ने जानकरी किस तरह से कॉफी का पेस्ट बनाएंऔर कैसे इसका इस्तेमाल करें।

coffee powder

बालों के लिए फायदेमंद है कॉफी

कॉफी न केवल बालों को कलर करने के उपयोगी है तो साथ ही, कॉफी बालों को मजबूत साथ ही, बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है। इसी के साथ कॉफी बालों में चमक लाने का भी काम करती है।

कॉफी की मदद से इस तरह बालों के लिए डाई

सामग्री

  • 2 चम्मच कॉफी पाउडर
  • आधा लीटर गर्म पानी

इस तरह करें इस्तेमाल

dye

  • सबसे पहले एक बर्तन में पानी को उबालें।
  • इसमें कॉफी पाउडर मिक्स करें।
  • इस पेस्ट को चिपचिपा हो जाए तब गैस बंद कर लें।
  • इसके बाद पेस्ट के ठंडा होने का इंतजार करें।
  • इसके बाद पेस्ट को बालों को कंघी की मदद से अप्लाई करें।
  • पेस्ट सूख जाने के बाद बालों को धो लें।


नोट : इस आर्टिकल में बताए गए डाई का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि किसी तरह का रिएक्शन न हो।

इसे भी पढ़ें-coffee face pack: कॉफी का इस तरह करें चेहरे पर इस्तेमाल, दिख सकता है स्किन को फायदा

अगर आपको एक्सपर्ट द्वारा बताए गए ये डाई का उपाय पसंद आए तो आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-freepik/her zindagi
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP