विंटर में ज्यादातर लड़कियाँ फेस पैक का इस्तेमाल नहीं करना पसंद करती हैं। लड़कियों का ऐसा मानना है कि इस मौसम में त्वचा ड्राई हो जाती है, ऐसे में फेस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा और अधिक ड्राई हो जाएगी। हालांकि यह सही नहीं है, कई ऐसे घरेलू फेस पैक हैं जिसका इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा को न सिर्फ हाइड्रेट रख सकती हैं बल्कि इससे स्किन मॉइस्चराइज भी रहेगी। होममेड फेस पैक बनाने के लिए हमारे किचन में ऐसी कई चीजें उपलब्ध होती है, उन्हीं में से एक है चावल का आटा। चावल के आटे से बना ये फेस पैक त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से राहत दिलाएगा, इसके अलावा रंगत भी निखर जाएगी।
मुंहासे या दाग-धब्बों से निजात पाने के लिए चावल के आटे का उपयोग करना बहुत प्रभावी होता है। सर्दियों में त्वचा ड्राई न हो इसके लिए आप फेस पैक में ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकती हैं। ग्लिसरीन न सिर्फ त्वचा को हाइड्रेट करती है बल्कि मॉइस्चराइज भी रखती है। इसके अलावा फेस पैक में अंडे का इस्तेमाल करने से मुँहासों की समस्या से राहत पा सकती हैं। इस फेस पैक के उपयोग से त्वचा निखरी हुई नजर आएगी। जानिए क्या है बनाने का तरीका।
इसे भी पढ़ें: Winter Wedding: शादी के लिए मेकअप आर्टिस्ट सेलेक्ट करते समय ध्यान रखें ये बातें
सर्दियों में ज्यादातर लोग धूप में वक्त बिताना पसंद करते हैं, लेकिन इससे त्वचा टैन हो जाती है। बता दें कि सूरज के बहुत ज्यादा संपर्क में आने से पैच या फिर डार्क कॉम्प्लेक्शन हो जाता है।डेड स्किन और काली त्वचा से राहत पाने के लिए हम कई ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में आप चावल के आटे का बना फेस पैक का उपयोग कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: DIY: 'सॉल्ट बाथ' करेगा आपकी दिनभर की थकान दूर, जानें इसे बनाने का तरीका
डल और ड्राई स्किन के लिए ये फेस पैक काफी प्रभावी माना जाता है। चावल के आटे में हल्दी और क्रीम को मिक्स कर फेस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा सर्दियों में खिली-खिली नजर आएगी। हल्दी एक नेचुरल एंटीसेप्टिक है और त्वचा को गंदगी से दूर रखने में मदद भी करती है, जबकि क्रीम स्किन को हाइड्रेट रखती है ताकी यह सॉफ्ट बनी रहे।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसे ही और भी ब्यूटी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिदंगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।