महिलाएं खुद को सुंदर दिखाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपको ब्यूटीफुल दिखाने वाले कुछ प्रोडक्ट आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए आपको कुछ प्रोडक्ट का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए। जी हां आजकल महिलाओं के सिर पर सुंदर दिखने की धुन इतनी सवार रहती हैं कि वह बिना सोचे-समझे अपनी स्किन पर हर तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगती है। लेकिन यह उन्हें सुंदर बनाने की बजाय बीमार कर देते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 3 ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं जिनका स्किन पर इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए क्योंकि यह आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाकर स्किन संबंधी कई समस्याओं का कारण बनते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: रात और दिन में इन उपायों को करने से त्वचा दिखेगी हमेशा जवां
सनस्क्रीन
सनटैन से बचने के लिए स्किन पर सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी होता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि विटामिन-A युक्त सनस्क्रीन के ज्यादा इस्तेमाल से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि जब विटामिन A सूरज के संपर्क में आता है तो वह सेल्स में कैंसर पैदा कर सकता है। रेटिनॉल (पशुओं में पाया जाने वाला विटामिन A) हमेशा नाइट क्रीम में इस्तेमाल किया जाता है। इसीलिए आपको विटामिन A युक्त सनस्क्रीन के इस्तेमाल से बचना चाहिए। इसके अलावा अमेरिकन ऑस्टियोपेथिक एसोसिएशन जर्नल की एक रिसर्च के अनुसार रेगुलर और अधिक मात्रा में सनस्क्रीन लगाने से हमारी बॉडी में विटामिन डी की कमी होने लगती है। और सनस्क्रीन त्वचा की सूर्य की किरणें अवशोषित करने की क्षमता कम कर देती है जिससे हमारी बॉडी को जरूरत के हिसाब से विटामिन डी नहीं बन पाता है।
ड्राई शैंपू
अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ऑयली हैं और आप रोजाना शैंपू नहीं करना चाहती हैं तो इससे बचने के लिए ड्राई शैंपू एक अच्छा विकल्प है। क्योंकि यह बालों से एक्स्ट्रा ऑयल को हटा देता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ड्राई शैंपू का बहुत ज्यादा इस्तेमाल से आपके पोर्स बंद हो जाते हैं। इससे बालों में ब्लड सर्कुलेशन रुक जाता है। जिससे कारण बाल झड़कर पतले हो जाते हैं। इसलिए आपको ड्राई शैंपू के ज्यादा इस्तेमाल से बचना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: स्किन टाइप के अनुसार करें त्वचा की देखभाल
ब्रशिंग
त्वचा की गहराई और आसानी से सफाई करने वाले ब्रश ज्यादातर महिलाओं को बहुत पसंद होते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसके ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा पर दाने और खुजली होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह के ब्रश के फाइबर्स बहुत हार्ड होते हैं। इसके अलावा स्किन में ड्राईनेस और सूजन की संभावना होती है। इसलिए यह जरूरी है कि इनके बहुत ज्यादा इस्तेमाल से बचें। और अगर इनका इस्तेमाल करना भी है तो समय-समय पर इन्हें बदलती रहें।
अगर आप भी स्किन की प्रॉब्लम्स से बचना चाहती हैं तो इन 3 ब्यूटी प्रोडक्ट के ज्यादा इस्तेमाल से बचें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों