समर सीजन में गर्म हवाओं के असर से अक्सर स्किन ड्राई हो जाती है, ऐसे में स्किन को मॉश्चराइज करने के लिए ऐसे बॉडी लोशन बेहतर रहते हैं, जो सस्ते और असरदार हों, लेकिन चिपचिपे ना हों। आजकल बाजार में ऑर्गेनिक प्रॉडक्ट्स की भरमार है, क्योंकि महिलाएं अपनी स्किन को लेकर बहुत सजग हैं, पैराबेन्स और सलफेट जैसे प्रॉडक्ट्स को लेकर कॉन्शस हैं। पैराबेन्स को स्किन के लिए नुकसानदेह माना जाता है, क्योंकि ये कैंसर की वजह बन सकते हैं, वहीं सल्फेट से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। ऐसे में शरीर आपको शरीर को मॉस्चराइज्ड रखने के लिए चाहिए ऐसे प्रॉडक्ट्स, जो आपकी जब पर भी भारी ना हों और विश्वसनीय भी हों। तो आइए आकर्षक कीमतों वाले ऐसे ही मॉइश्चराइजर्स के बारे में जानते हैं-
इस मॉइश्चराइजिंग लोशन की भीनी-भीनी खुशबू आपको काफी पसंद आएगी और इसके लगाने से आपकी त्वचा भी मुलायम बनी रहेगी। इसमें मौजूद गिलिसरीन, जैसमिन ऑयल और ऐलोवेरा जैसे गुण आपकी त्वचा की चमक बरकरार रखेंगे। गौरतलब है कि ऐलोवेरा स्किन एलर्जी से सुरक्षित रखने के साथ कील-मुंहासों से बचाव के लिए भी कारगर माना जाता है। एलोवेरा होने की वजह से यह मॉइश्चराइजिंग लोशन लगाने पर आपको ठंडक का अहसास भी होता है। वहीं जैसमिन ऑयल आपकी स्किन में होने वाली इरिटेशन में आराम देता है और उसे मुलायम बनाता है। अगर गिलिसरीन की बात करें तो इसके इस्तेमाल से त्वचा की खोई चमक फिर से वापस लौट आती है। आप Khadi Swati Jasmine Moisturising Lotion यहां से सिर्फ 142 रुपये में पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ये 10 छोटी-छोटी गलतियां कहीं छिन ना लें आपकी खूबसूरती
यह पेराबेन फ्री मॉइश्चराइजर पीच, अवोकाडो और शिया बटर के गुणों से भरपूर है। इसे लगाने के बाद आपकी स्किन को मिलता है पूरी तरह से सॉफ्ट लुक। इसे लगाने के बाद आपकी त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो नजर आने लगता है। अगर आप घर पर ही Khadi Natural Peach and Avacado Moisturiser पाना चाहती हैं तो यहां से यह मॉइश्चराइजर आपको सिर्फ 213 रुपये में मिल जाएगा।
इस लोशन में एलोवेरा है, जिसे कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स के लिए रामबाण इलाज माना जाता है। इसमें polysaccharides के साथ ऐसे गुणकारी तत्व मौजूद हैं, जो बैक्टीरिया और फंगस इन्फेक्शन से होने वाली स्किन प्रॉब्लम्स से त्वचा को सुरक्षित रखते हैं। खीरे की मौजूदगी इस लोशन को ठंडक देती है और स्किन को बना देती है तरोताजा। इस Buy Himalaya Herbals Aloe and Cucumber Refreshing Body Lotion को आप यहां से 208 रुपये में पा सकती हैं।
इस मॉइश्चराइजिंग लोशन में मौजूद बादाम तेल आपकी स्किन के कॉम्प्लेक्शन को निखारता है और चेहरे का नूर बरकरार रखता है। इससे त्वचा पर उम्र के साथ आने वाली फाइन लाइन्स जल्दी नजर नहीं आतीं, साथ ही ड्राईनेस और स्किन में खुजली की समस्या में भी राहत मिलती है। विटामिन ई और एसपीएफ 20 युक्त ये मॉइश्चराइजर स्किन को टैनिंग से भी सुरक्षित रखता है। Lotus Herbals Almond Daily Nourishing SPF-20 Body Lotion आपको घर बैठे सिर्फ 266 रुपये में मिल जाएगा।
Blossom Kochhar के इस बेहतरीन खुशबू वाले लोशन के इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट बनी रहती है और त्वचा को भरपूर पोषण मिलता है। इस लोशन को लगाने से स्किन प्रदूषण से होने वाले नुकसान से भी सुरक्षित रहती है। अच्छी बात ये है कि यह लोशन हर स्किन टाइप को सूट करता है। इससे किसी तरह की इरिटेशन नहीं होती। Aroma Magic Almond Moisturishing Lotion घर बैठे पाना चाहती हैं तो यहां से आपको यह लोशन सिर्फ 299 रुपये में मिल जाएगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।