Hair Care Tips: इस तरह लगाएं बालों में 'नीम का तेल'

बालों को घना-लंबा और खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो नीम के तेल का इस विधि से करें इस्‍तेमाल। 

neem oil for hair  dandruff

नीम का नाम उन चुनिंदा पेड़ों में शामिल है, जिन्‍हें आयुर्वेद में बहुत महत्‍व दिया गया है। अपने औषधीय गुणों के कारण नीम का प्रयोग सेहत से जुड़ी कई चीजों में किया जाता है। नीम त्‍वचा और बालों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है।

खासतौर पर यदि केवल बालों की बात की जाए तो नीम का तेल बालों के लिए बेहद लाभकारी है। यह तेल न केवल बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है बल्कि कुछ हद तक उन्‍हें चमकदार और डैंड्रफ फ्री भी बनाता है। इतना ही नहीं, बालों की ग्रोथ के लिए भी नीम का तेल फायदेमंद है। इसमें मौजूद फैटी एसिड स्‍कैल्‍प और बालों को पोषण प्रदान करते हैं। यह बालों के टेक्‍सचर को भी सुधारता है और उन्‍हें दो मुंहे होने से बचाता है।

आपको बाजार में नीम का तेल बेहद आसानी से मिल जाएगा। आप इसे बालों में अलग-अलग तरह से इस्‍तेमाल कर सकती हैं और बालों से जुड़ी समस्‍याओं को कम कर सकती हैं। चलिए कुछ तरीके हम आपको बताते हैं।

neem oil for hair growth

एप्‍पल साइडर विनेगर और नीम का तेल

सामग्री

  • 2 बड़ा चम्‍मच एप्‍पल साइडर विनेगर
  • 1 बड़ा चम्‍मच नीम का तेल

विधि

  • सबसे पहले स्‍कैल्‍प पर एप्‍पल साइडर विनेगर लगाएं और 30 मिनट बाद बालों को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें।
  • इसके बाद जब बालों से पानी टपकना बंद हो जाए तो बालों में नीम का तेल लगाएं। आप नीम का तेल बालों में डायरेक्‍ट भी लगा सकती हैं या फिर आप इसे अन्‍य किसी तेल जैसे- नारियल का तेल, बादाम का तेल या ऑलिव ऑयल के साथ मिक्‍स करके भी लगा सकती हैं।
  • इसके बाद बालों को 15 मिनट के लिए टॉवल से बांध लें। आप नीम के तेल को बालों में रात भर के लिए लगा भी छोड़ सकती हैं या फिर एक घंटे बाद बालों को वॉश भी कर सकती हैं।
  • यदि आप ऐसा हफ्ते में 2 बार करती हैं तो आपके बालों में अनोखी शाइन आ जाएगी।

नीम का तेल, तुलसी का रस और टी-ट्री ऑयल

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच तुलसी का
  • 4-5 ड्रॉप्‍स टी-ट्री ऑयल
  • 1 बड़ा चम्‍मच नीम का तेल

विधि

  • सबसे पहले तुलसी की पत्तियों को पीस कर उनका रस निकाल लें।
  • इसके बाद एक बाउल लें और उसमें नीम का तेल, टी-ट्री ऑयल और तुलसी का रस डालें और अच्‍छे से मिक्‍स करें।
  • इस मिश्रण को अपने स्‍कैल्‍प पर लगा लें और 1 घंटे बाद बालों को वॉश कर लें। आप चाहें तो ओवरनाइट भी इस मिश्रण को बालों में लगा हुआ छोड़ सकती हैं और दूसरे दिन सुबह बालों को वॉश कर सकती हैं।
  • यदि आप इस मिश्रण को बालों में हफ्ते में 3-4 बार लगाती हैं तो आपके बालों से डैंड्रफ गायब हो जाएगा।
neem oil for hair growth dandruff conditioning

नीम का तेल, नींबू का रस और दही

सामग्री

  • 2 बड़ा चम्‍मच दही
  • 1 बड़ा चम्‍मच नीम का तेल
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस

विधि

  • सबसे पहले बालों को वॉश करें और उन्‍हें सूखा लें।
  • इसके बाद बालों में दही लगाएं। आप चाहें तो केवल स्‍कैल्‍प पर या फिर अपने बालों की लेंथ में भी दही लगा सकती हैं।
  • 1 घंटे तक दही को लगा रहने दें और फिर बाद में नॉर्मल पानी से बालों को वॉश कर लें।
  • इसके बाद बालों से जब पानी टपकना बंद हो जाए तो नीम के तेल में नींबू का रस मिला कर बालों में हल्‍की मसाज करते हुए लगा लें।
  • आप इस मिश्रण को रात भर बालों में लगा रहने दें और दूसरे दिन बालों को शैम्‍पू कर लें।
  • ऐसा हफ्ते में 2 बार करें बालों में चमक के साथ-साथ मजबूती भी आ जाएगी।

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP