Ghar Ki Kis Disha Mein Lagaye Bel Wale Paudhe: घर में पौधे लगाना वास्तु शास्त्र में शुभ माना गया है। घर में पौधे लगाने से न सिर्फ घर की नकारात्मकता दूर होती है बल्कि घर में मौजूद वास्तु दोष भी दूर हो जाता है। हालांकि घर में कोई भी पौधा लगाते समय वास्तु नियमों का पालन आवश्यक माना गया है।
अगर वास्तु के अनुसार, पौधे न लगाए जाएं तो इससे घर पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है और वास्तु दोष भी जन्म लेता है। साथ ही, घर की तरक्की भी रुक जाती है। हर एक पौधे की दिशा के बारे में वास्तु शास्त्र में बताया गया है। ठीक ऐसे ही बेल वाले पौधे घर की किस दिशा में लगाने चाहिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं।
आप में से बहुत से लोगों को बेल वाले पौधे घर में लगाने का शौक होगा या यूं कहें कि लताओं वाले पौधे (तुलसी का पौधा किस दिशा में लगाएं) घर में लगाना आपको पसंद होगा। लताओं वाले पौधे घर में लगाने से घर थोड़ा भरा-भरा लगता है। और तो और ऐसा महसूस होता है जैसे प्रकृति की खूबसूरती ने घर में ही जगह बना ली हो।
यह भी पढ़ें: घर की दक्षिण दिशा में जरूर लगाएं ये पौधे, कभी नहीं होगी धन की कमी
हालांकि बेल वाले पौधे लगाते समय दिशा का ध्यान रखना भी जरूरी है। अगर आप घर में बेल वाले पौधे लगते हैं तो वास्तु के अनुसार इन्हें हमेशा दक्षिण दिशा (दक्षिण दिशा में न रखें ये चीजें) में लगाना चाहिए।
घर की दक्षिण दिशा को बेल वाले पौधों के लिए अनुकूल माना गया है। इस दिशा में रहने पर ही शुभ परिणाम मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में मौजूद ये 5 स्थान पेड़ पौधे लगाने के लिए हैं शुभ
बता दें कि बेल वाला पौधा कोई सा भी हो सकता है। फिर चाहे वो मनी प्लांट की बेल हो, जेड प्लांट कि बेल हो, बेलपत्र के पौधे की बेल हो, या फिर किसी अन्य पौधे की बेल हो। वास्तु शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि बेल वाला पौधा हमेशा मिट्टी के गमले में जमीन से ऊपर की ओर लगाना चाहिए।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर की किस दिशा में लगाने चाहिए बेल के पौधे और हैं घर में लताओं वाले पौधे लगाने के लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।