ऐसे कई लोग होते हैं, जो अपना काम घर पर रहकर ही करते हैं। ऐसे में उनका सारा दिन लैपटॉप पर बैठकर ही निकल जाता है। जब घर पर रहकर काम करना होता है तो ऐसे में दिनभर काम का तनाव उनके दिमाग से जाता नहीं है। इतना ही नहीं, कभी-कभी मन में नेगेटिविटी भी बढ़ती है। इसलिए, यह जरूरी होता है कि आप घर पर लैपटॉप पर काम करते हुए अपनी दिशाओं का भी ख्याल रखें।
जब सही दिशा में बैठकर लैपटॉप पर काम किया जाता है तो इससे ना केवल काम पर सकारात्मक असर पड़ता है, बल्कि आपके आसपास का माहौल भी इससे प्रभावित होता है। अक्सर लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन यह बेहद जरूरी है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि घर पर दिनभर लैपटॉप पर बैठकर काम करते समय आपकी दिशा कैसी होनी चाहिए-
पूर्व या उत्तर दिशा में हो मुख
जब भी आप लैपटॉप पर काम करते हैं तो आपको इस बात का खास तौर पर ख्याल रखना चाहिए कि आपका मुख किस दिशा में है। वास्तु के अनुसार, अगर आप लैपटॉप पर काम कर रहे हैं तो आपका मुख पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए। अगर इस दिशा में आपका मुख होता है तो इससे आपके काम की जगह में पॉजिटिविटी आती है।
अगर पूर्व दिशा में हो मुख
अगर आप लैपटॉप पर काम करते हुए अपना मुख पूर्व दिशा की ओर रखते हैं तो कोशिश करें कि आप अपना लैपटॉप थोड़ा सा दाईं तरफ रखें। हल्का सा साइड में रखने से लैपटॉप पूर्व दक्षिण दिशा में होगा, जो एकदम सही है।
इसे भी पढ़ें:Home Vastu: वास्तु अनुसार घर की इन जगहों पर नहीं करना चाहिए ग्रे कलर
अगर उत्तर दिशा में हो मुख
वहीं अगर आप लैपटॉप पर काम करते हुए अपना मुख उत्तर दिशा की ओर रखते हैं तो ध्यान रखें कि आपका अपना लैपटॉप थोड़ा सा बाईं तरफ होना चाहिए। आपको इसे टेबल के थोड़ा सा उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। (घर के लिए वास्तु टिप्स)
इसे भी पढ़ें:बेडरूम में शोपीस रखते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान
आराम हुए कर दें ऑफ
जब आप बैठकर लैपटॉप पर काम करते हैं, उस समय तो आपको दिशाओं का ध्यान रखना ही चाहिए। लेकिन अगर आप काम के बीच में ब्रेक ले रहे हैं। मसलन, अगर आपने एक-दो घंटों का ब्रेक लिया है तो उस दौरान लैपटॉप को ऑफ कर दें। बहुत से लोगों की यह आदत होती है कि उनका लैपटॉप पूरा दिन ऑन रहता है। लेकिन ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है। इससे व्यक्ति हरदम ही एक तनाव में रहता है। इतना ही नहीं, लैपटॉप से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन भी पैदा होती है, जिससे ऐसे दिमाग व सिर पर भी असर पड़ता है। (जानें शोपीस से जुड़े वास्तु टिप्स)
तो अब आप भी लैपटॉप पर काम करते हुए इन बातों का ध्यान रखें। दिशाओं का ध्यान रखने से यकीनन आपके काम पर भी पॉजिटिव असर पड़ेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों