बेडरूम में शोपीस रखते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

बेडरूम को सजाने के लिए हम सभी कई तरह के शोपीस का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन्हें रखते समय आपको वास्तु के नियमों का ख्याल भी रखना चाहिए।

bedroom vastu for decor items

बेडरूम घर का एक बेहद अहम् कमरा होता है। यह वह जगह होती है, जहां पर हम पूरे दिन की थकान के बाद आराम करते हैं। अपने जीवन की सभी चिंताओं व टेंशन को हम बाहर छोड़कर रिलैक्स करते हैं। इसलिए, बेडरूम का भी उतना ही रिलैक्सिंग होना बेहद जरूरी है। यही कारण है कि बेडरूम में हम तरह-तरह के शोपीस रखते हैं।

यह सच है कि शोपीस बेडरूम की शोभा बढ़ाते हैं। लेकिन इन्हें रखते समय आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि वह आपके कमरे में पॉजिटिविटी भी क्रिएट करें। इसलिए, शोपीस रखते समय आपको वास्तु के कुछ नियमों का ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि आपको बेडरूम में शोपीस रखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

पानी के पोस्टर से बचें

जब आप अपने बेडरूम को सजा रहे हैं तो कोशिश करें कि आप वहां पर पानी से संबंधित किसी भी तरह के पोस्टर जैसे नदी, तालाब, बहता पानी या रूका पानी आदि नहीं लगाना चाहिए। इस तरह के पोस्टर बेडरूम के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं।

मेटल के शोपीस रखें

metal show piece on bedroom

जब आप अपने बेडरूम को सजा रही हैं तो ऐसे में वहां पर मेटल के शोपीस रखे जा सकते हैं। खासतौर से, अगर आपको रात में सोते समय ठीक तरह से नींद नहीं आती है या फिर बुरे सपने आते हैं, तो ऐसे में आप अपने बेड के राइट या लेफ्ट साइड में मेटल का कोई छोटा शोपीस रख सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: घर की सुख समृद्धि के लिए ध्यान रखें बेडरूम के ये 20 वास्तु टिप्स

फैमिली फोटोग्राफ पर दें ध्यान

ऐसे बहुत से लोग हैं, जो अपने बेडरूम को डेकोरेट करते समय फैमिली फोटोज को भी बतौर शोपीस रखना या फिर बेडसाइड पर रखना पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसा ही करना चाहते हैं तो कोशिश करें कि आप उसे साउथ की दीवार लगाएं। अगर दक्षिण की दीवार पर जगह नहीं है तो ऐसे में आप पश्चिम की दीवार पर भी इन्हें लगा सकते हैं।

bedroom vastu tips

अगर लकड़ी का हो शोपीस

अगर आप अपने बेडरूम को सजाते समय लकड़ी के शोपीस का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में कोशिश करें कि आप उसे पूर्व दिशा की दीवार के आसपास किसी टेबल पर रखें। इस दिशा में लकड़ी के शोपीस को रखना काफी अच्छा माना जाता है।

रखें मेंडेलियन डक शोपीस

mendelian duck showpiece

अगर बेडरूम कपल का है तो ऐसे में बेड के साइड में मेंडेलियन डक शोपीस रखा जा सकता है। यह शोपीस पति-पत्नी के बीच आपसी प्यार को बढ़ाने में मदद करता है। इसे आप अपने बेड के सिरहाने पर अवश्य रखें। यूं तो यह आपको आसानी से ऑनलाइनमिल जाता है, लेकिन अगर यह आपको नहीं मिलता है तो आप व्हाइट लव बडर्स को भी बेड के सिरहाने पर रख सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: बेडरूम की खिड़कियों से जुड़े यह वास्तु टिप्स लाएंगे घर में सकारात्मकता

भगवान से जुड़ा शोपीस

अगर बेडरूम कपल का है तो आपको वहां पर भगवान से जुड़ा कोई भी शोपीस नहीं रखना चाहिए। इसे अवॉयड करने की सलाह दी जाती है। हालांकि, अगर आप चाहें तो भगवान की रासलीला करते हुए शोपीस को वहां पर रख सकते हैं।

तो अब आप भी बेडरूम में शोपसीस रखते समय इन छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखें और अपने बेडरूम में पॉजिटिविटी बढ़ाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP