घर में एल्युमिनियम की बनवा रहे हैं अलमारी तो वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

आजकल घरों में लकड़ी के अलावा एल्युमिनियम की अलमारी बनवाने का चलन काफी बढ़ गया है। हालांकि, घर में एल्युमिनियम की अलमारी बनवाते समय आपको कुछ छोटे-छोटे वास्तु टिप्स का ध्यान रखना चाहिए।

vastu tips aluminium almirah

एल्युमिनियम की अलमारी को रखने के लिए पश्चिम दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है। अलमारी सिर्फ हर घर की जरूरत ही नहीं है, बल्कि यह आपके प्यारे से आशियाने को और भी अधिक खूबसूरत दिखाने में मदद करती है। वो जमाने लद गए, जब लोग अपने घर में सिर्फ लोहे की अलमारी का इस्तेमाल किया करते थे। आज के समय में घर को एक एलीगेंट लुक देने के लिए लोग लकड़ी से लेकर एल्युमिनियम की अलमारी बनाते हैं। हालांकि, इन अलमारी का इस्तेमाल करते समय आपको वास्तु के कुछ छोटे-छोटे टिप्स का ध्यान रखना चाहिए।

जहां तक कि एल्युमिनियम की अलमारी की बात है तो यह एक ऐसी धातु है, जो लाइटवेट होती है। अमूमन घर में एल्युमिनियम की अलमारी बनवाते समय अक्सर ग्लास का इस्तेमाल किया जाता है। वही, अगर बेडरूम में एल्युमिनियम की अलमारी का इस्तेमाल किया जाता है तो उसमें मिरर भी लगाया जाता है। चाहे आप एल्युमिनियम की अलमारी को किसी भी तरह घर में इस्तेमाल करें, लेकिन उससे आपके घर में पॉजिटिविटी ही बनी रहे, इसके लिए आपको वास्तु के कुछ नियमों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे वास्तु टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको एल्युमिनियम की अलमारी इस्तेमाल करते हुए ध्यान रखना चाहिए-

सही दिशा में रखें अलमारी

Almari vastu tips

जब आप अपने घर में एल्युमिनियम की अलमारी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको दिशाओं का खास ख्याल रखना चाहिए। अमूमन लोग यह सोचते हैं कि एल्युमिनियम की अलमारी को रखते समय यह सोचते हैं कि वह वजन में हल्की है और इसलिए वे उसे उत्तर या पूर्व दिशा में रखते हैं। जबकि आपको यह गलती नहीं करनी चाहिए। जब आप इसमें सामान रखते हैं तो यह भी भारी हो जाती है। एल्युमिनियम की अलमारी को रखने के लिए पश्चिम दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है। हालांकि, आप एल्युमिनियम की अलमारी को दक्षिण दिशा में भी रख सकते हैं।

रखें कपड़े

अगर आपने अपनी एल्युमिनियम की अलमारी को पश्चिम दिशा में रखा है तो उसमें कपड़े रखे जा सकते हैं। इसमें शादी या किसी खास मौके के लिए साड़ियां या सूट रखना काफी अच्छा माना जाता है। इससे घर में सुख-समृद्धि व बरकत होती है। हालांकि, इस अलमारी को बनवाते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि आप इसमें मिरर ना लगाएं। आप इसमें ट्रांसपेरेंट ग्लास लगा सकते हैं। इससे आपको अंदर रखा हुआ सामान भी आसानी से नजर आएगा। हालांकि, अगर आपको किसी वजह से अलमारी में मिरर का इस्तेमाल करना पड़ता है तो आप उसे हमेशा अलमारी के पल्ले के अंदर के हिस्से में लगाएं।

इसे भी पढ़ें: Astro Beliefs: घर में रखी टूटी अलमारी कराती है धन हानि, दिखने लगते हैं ये परिणाम

पाउडर कोटिंग का कलर

Almari vastu tips at home

आजकल एल्युमिनियम की अलमारी में पाउडर कोटिंग करवाने का चलन भी काफी बढ़ गया है। अगर आप भी एल्युमिनियम की अलमारी में पाउडर कोटिंग करवाना चाहते हैं तो उसके लिए सफेद या ऑफ व्हाइट कलर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, अगर आप कमरे के स्टाइल को ध्यान में रखते हुए कंट्रास्ट करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आप वुडन के टीक कलर का इस्तेमाल करें। कभी भी पाउडर कोटिंग करते हुए ब्लैक कलर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: कोई नया काम शुरू करने जा रही हैं तो ये वास्तु टिप्स दिलाएंगे आपको सफलता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP