Madhukamini aka orange jasmine plant at home benefits in hindi

घर में इस पौधे को लगाने से हो सकती है हर इच्छा की पूर्ति

शुभ पौधों की बात करें तो यूं तो तुलसी, शमी, बेलपत्र आदि को घर में लगाना शुभ माना जाता है, लेकिन इसके अलावा एक और पौधा भी है जिसे घर में लगाने से ऐसा माना जाता है कि हर इच्छा की पूर्ति होती है। 
Editorial
Updated:- 2024-07-02, 19:00 IST

वास्तु शास्त्र में घर में पौधा लगाने का बड़ा महत्व माना गया है। वास्तु शास्त्र कहता है कि घर में पौधों को लगाने से सकारात्मकता बढ़ती है और नकारात्मकता दूर होने लगती है। हालांकि वास्तु में इस बात का भी उल्लेख मिलता है कि घर में सभी पौधों को लगाना शुभ नहीं होता है। कुछ पौधे अहितकारी भी होते हैं। ऐसे में पौधे लगाने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि वह पौधा घर के लिए सही है भी या नहीं। वहीं, अगर शुभ पौधों की बात करें तो यूं तो तुलसी, शमी, बेलपत्र आदि को घर में लगाना शुभ माना जाता है, लेकिन इसके अलावा एक और पौधा भी है जिसे घर में लगाने से ऐसा माना जाता है कि हर इच्छा की पूर्ति होती है। आइये जानते हैं इस पौधे के बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से विस्तार से। 

घर में किस पौधे को लगाने से होती है मनोकामना पूरी?

What are the benefits of orange jasmine leaves

वास्तु शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि मनोकामनाओं को पूरा करने वाला पौधा और कोई नहीं बल्कि मधुकामिनी है जिसे इंग्लिश में ऑरेंज जैस्मिन कहते हैं। 

यह भी पढ़ें: अपनी संतान को दें संगीत से जुड़े ये अनोखे नाम, अट्रैक्टिव बनेगी पर्सनैलिटी

इस पौधे को घर में लगाने से इच्छाएं पूरी हो सकती हैं। वास्तु के अनुसार, मधुकामिनी पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाना चाहिए। यह दिशा शुभ होती है। 

वास्तु शास्त्र कहता है कि मधुकामिनी पौधा अगर घर में हो तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और घर की नकारात्मकता भी कम होती है। 

यह भी पढ़ें: सिर्फ कुंभ मेले में आते हैं नजर, फिर कहां गायब हो जाते हैं नागा साधु

इसके अलावा, मधुकामिनी पौधा घर में लगाने से दांपत्य जीवन का क्लेश दूर होता है। वैवाहिक जीवन में आने वाली परेशानियां नष्ट हो जाती हैं।

What is the benefit of Madhukamini plant

इस पौधे को घर में लगाने से पति-पत्नी के संबंधों में मिठास आती है और ससुराल पक्ष से भी रिश्ते मजबूत बने रहते हैं। इसके प्रभाव से तनाव भी कम होता है।

 

अगर आपको भी घर में पौधे लगाने का शौक है तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर इच्छा पूर्ति के लिए घर में कौन सा पौधा लगाना चाहिए और क्या है उस पौधे को लगाने की सही दिशा। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।        

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;