Google Year in Search 2023: इस साल वास्तु के ये अचूक उपाय बने सबकी पसंद, आप भी आजमाकर देखें

आप में से कई लोग वास्तु का पालन करते हुए घर को सजाते हैं और वास्तु एक्सपर्ट की सलाह से हर एक काम करते हैं जिससे जीवन में खुशहाली बनी रहती है और बुलंदियों तक पहुंचते हैं। 

vastu remedies for prosperity and money

आपको अपने घर के भीतर और बाहर सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखने के लिए वास्तु के नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है। हम आपको समय-समय पर एक्सपर्ट के बताए कुछ ऐसे वास्तु उपायों के बारे में बताते हैं जो आपके घर का वास्तु ठीक रखने में मदद करते हैं और समृद्धि का कारण बन सकते हैं।

इन उपायों को आप ही की तरह हमारे कई पाठकों ने साल 2023 में आजमाया और अपनी किस्मत आजमाई। आइए जानें साल 2023 के वास्तु टिप्स से जिन्होंने पाठकों को बुलंदियों तक पहुंचाने में मदद की और आपको भी घर की खुशहाली के लिए इन टिप्स को आजमाने की सलाह दी जाती है।

घर में किस स्थान पर लगाएं पूर्वजों की तस्वीर

घर में हर एक चीज वास्तु के अनुसार रखने की सलाह दी जाती है और ऐसा माना जाता है कि यदि आप वास्तु के अनुसार चीजें रखती हैं तो घर में खुशहाली बनी रहती है। ऐसे ही आपके घर में पूर्वजों की तस्वीरें रखने की सलाह भी वास्तु के अनुसार रखने की सलाह दी जाती है।

यदि आप अपने पूर्वजों की तस्वीर सही दिशा में रखती हैं तो पितृ दोष नहीं होता है और पितरों की आत्मा को शांति मिलती है। पूर्वजों की तस्वीर हमेशा फ्रेम में रखनी चाहिए और एक से ज्यादा तस्वीर रखने से बचना चाहिए।

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको पितरों की तस्वीरहमेशा उन्हीं स्थानों पर रखनी चाहिए जहां किसी बाहरी की नजर उस पर न जाए। ऐसे ही आपको कभी भी तस्वीर लिविंग रूम या बाथरूम में नहीं रखनी चाहिए। अगर आप घर में अपने पितरों की तस्वीर तस्वीर लगाती हैं तो उसे दक्षिण दिशा में लगाएं। इससे आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी।

दक्षिण मुखी घर के लिए वास्तु टिप्स

south facing house vastu tips

वास्तु एक्सपर्ट डॉ मधु कोटिया जी बताती हैं कि अगर आपका घर दक्षिण मुखी है तो आपको कुछ वास्तु टिप्स आजमाने चाहिए जिससे उसके नकारात्मक प्रभाव न पड़ें। आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि इस तरह के घर अशुभ होते हैं और इन घरों में रखने वालों के जीवन में समस्याएं बनी रहती हैं, लेकिन जब वास्तु की बात आती है तो दक्षिण मुखी घर स्वास्थ्य और धन के लिए अच्छा माना जाता है।

दरअसल इस दिशा की तरफ मुख वाले घर में सूर्य की किरणों का प्रवेश बहुतायत में होता है जो सकारात्मक वातावरण बनाने में मदद करते हैं। इस दिशा के घरों को सूर्य की भरपूर ऊर्जा मिलती है और आपको ऐसे घरों में मुख्य द्वार पर फूलों से भरपूर पौधे लगाने की सलाह दी जाती है, जिससे इस तरह के घर में किसी भी नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश न हो।

इसे जरूर पढ़ें: क्या दक्षिण मुखी घर आपके लिए हो सकता है शुभ? जानें वास्तु एक्सपर्ट की राय

धन लाभ के लिए तिजोरी में रखें हल्दी की गांठ

धन को आकर्षित करने के लिए आपको अपनी तिजोरी में कुछ चीजें रखने की सलाह दी जाती है जिसमें से एक है हल्दी की गांठ। अगर आप तिजोरी में

हल्दी की गांठ रखती हैं तो यह घर के लिए धन को आकर्षित करती है। हल्दी आपके घर के लिए सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है, जिससे समृद्धि बढ़ सकती है। यही नहीं घर की नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए भी हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है।

हल्दी को भगवान विष्णु से जोड़ा जाता है और यदि आप अपने पैसों के स्थान पर हल्दी की गांठ रखती हैं तो भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। तिजोरी में हल्दी की गांठ एक कपड़े में बांधकर रखें और इसे उस स्थान पर रखें जहां किसी की नजर न पड़े। हल्दी की गांठ तिजोरी के उत्तर-पूर्व कोने में रखने की सलाह दी जाती है।

धन लाभ के लिए सही दिशा में लगाएं क्रासुला प्लांट

where to place crasulla plant at home

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में धन लाभ के लिए क्रासुला का पौधा लगाने की सलाह दी जाती है और इसे सही दिशा में रखने से धन लाभ होता है। अगर आप घर या ऑफिस की पूर्व या उत्तर दिशा में इस पौधे को लगाती हैं तो ये धन को आकर्षित करने में मदद करता है।

ऐसे ही आपको इस पौधे को घर के कुछ विशेष स्थानों से दूर रखने की सलाह भी दी जाती है जैसे क्रासुला के पौधों को अपने मुख्य द्वार से दूर रखना चाहिए जिससे घर में प्रवेश होने वाली ऊर्जा बाधित न हो और कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

क्या घर में जीवित कछुआ रखना ठीक है

वास्तु विशेषज्ञ डॉ मधु कोटिया जी बताती हैं कि घर में कछुए को रखना बहुत शुभ माना जाता है और इसे जीवन का संरक्षक माना जाता है। वास्तु की मानें तो यह चार आकाशीय जानवरों में से एक होता है जो आपके घर के लिए सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र बनाने में मदद करता है।

यह आपके घर की ऊर्जा को नियंत्रित करने में मदद करता है। हालांकि जब बात घर में जीवित कछुआ रखने की आती है तो वास्तु शास्त्र इसकी अनुमति नहीं देता है। जीवित कछुआ नकारात्मक कंपन लाता है और इसकी वजह से आपके घर में भी नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है।

ऐसा जरूरी नहीं है कि आप घर में जीवित कछुआ ही रखें, आप क्रिस्टल या धातु का कछुआ भी घर की सही दिशा में रख सकती हैं, ये सकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकता है। ऐसा कछुआ आपके जीवन में समृद्धि और धन लाता है।

घर के मुख्य द्वार पर कौन से पौधे न रखें

what not to keep at main door

वास्तु की मानें तो आपको घर के मुख्य द्वार पर कुछ विशेष पौधे न लगाने की सलाह दी जाती है और ऐसा माना जाता है कि मुख्य द्वार पर रखे ये पौधे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा ला सकते हैं।

इन पौधों में मनी प्लांट, तुलसी का पौधा, पीपल का पेड़ और कैक्टस हैं। ऐसा माना जाता है कि ये पौधे यदि आप घर के मुख्य द्वार पर लगाती हैं तो ये आपके घर की सकारात्मक ऊर्जा को दूसरी जगह वितरित करती है।

वास्तु के नियमों के अनुसार तुलसी को हमेशा घर के आंगन में और मनी प्लांट को ऐसे स्थान अपर रखना चाहिए जिसमें किसी बाहर वाले की नजर न पड़े। यदि आपके घर का मनी प्लांट कोई बाहरी व्यक्ति तोड़कर अपने घर में लगाता है तो ये आपके घर के लिए धन हानि का कारण बन सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: घर के मुख्य द्वार पर भूलकर भी न रखें ये 5 पौधे, हो सकते हैं कंगाल

साल 2023 में वास्तु के ये उपाय से जो हरजिंदगी के पाठकों की पहली पसंद रहे और लाखों लोगों ने इन उपायों को आजमाकर अपनी किस्मत बदली। आप भी घर की खुशहाली के लिए इन उपायों को आजमा सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP