क्या आप भी सिग्नेचर के नीचे खींचते हैं लाइन? जानें कितना सही या गलत है ऐसा करना

सिग्नेचर से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जो वास्तु शास्त्र में बताई गई हैं। ठीक ऐसे ही वास्तु शास्त्र में इस बात का भी उल्लेख मिलता है कि अगर कोई व्यक्ति अपने सिग्नेचर के नीचे रेखा यानी कि लाइन खींचे तो वह सही है या गलत। 

 
What is the rule of signature

सिग्नेचर करना भी एक कला है। ऐसा इसलिए क्योंकि सिग्नेचर अगर वास्तु दृष्टि से उचित हो तो आपको जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए मददगार सिद्ध होता है, लेकिन अगर सिग्नेचर वास्तु नियमों के अनुसार न हो तो जीवन में किसी भी क्षेत्र में तरक्की पाने में बाधक बनता है। सिग्नेचर से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जो वास्तु शास्त्र में बताई गई हैं। ठीक ऐसे ही वास्तु शास्त्र में इस बात का भी उल्लेख मिलता है कि अगर कोई व्यक्ति अपने सिग्नेचर के नीचे रेखा यानी कि लाइन खींचे तो वह सही है या गलत। तो चलिए जानते हैं इस बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से विस्तारपूर्वक।

क्या साइन के नीचे लाइन खींचनी चाहिए? (Should We Draw Line Under Signature)

Is it good to underline your signature

वास्तु शास्त्र कहता है कि साइन करने के बाद उसके नीचे लाइन खींच सकते हैं लेकिन वह लाइन सिग्नेचर यानि कि हस्ताक्षर से बड़ी होनी चाहिए और सीधी होनी चाहिए। यानी कि अगर आप साइन करने के बाद उसके नीचे लाइन खींचते हैं तो साइन से छोटी नहीं बल्कि बड़ी लाइन खींचिए।

साथ ही, लाइन को बड़ा रखें लेकिन उसे मोड़ें नहीं। अक्सर लोग लाइन बड़ी तो रखते हैं लेकिन उसे आगे से मोड़ देते हैं। ऐसी लाइन नाम के आगे आ जाती है और एक प्रकार से आपके हस्ताक्षर का मार्ग काटती है। लाइन अगर आपके सिग्नेचर को काटे तो इसका अर्थ है आपकी तरक्की रुकना।

यह भी पढ़ें:घर में तुलसी की सूखी लकड़ी का दीपक जलाने से क्या होता है?

अगर आप सिग्नेचर के नीचे लाइन बनाते हैं तो एक लाइन से ज्यादा कभी भी लाइनें न बनाएं। वास्तु शास्त्र कहता है कि ज्यादा लाइन्स होने के मतलब है कंफ्यूजन होना। जिस व्यक्ति के हस्ताक्षर के नीचे एक से ज्यादा लाइन होती है वह हमेशा उलझा हुए ही रहता है और निर्णय नहीं ले पाता।

अगर आप भी अपने सिग्नेचर के नीचे रेखा खींचते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर हस्ताक्षर के नीचे लाइन खींचना सही है या गलत और क्या है इसके पीछे का तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP