can we keep sword at home as per vastu

क्या घर में तलवार रख सकते हैं? जानें वास्तु के नियम

वास्तु शास्त्र में सभी चीजों को सही स्थान पर रखने के महत्व के बारे में बताया गया है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि तलवार को घर की किस दिशा में रखना शुभ माना जाता है।
Editorial
Updated:- 2024-12-16, 17:16 IST

वास्तु शास्त्र में सामान को सही दिशा में रखने के महत्व के बारे में बताया है। सभी चीजों को सही स्थान में रखने की मान्यता है। अगर कोई सामान वास्तु के हिसाब से न रखा जाए, तो व्यक्ति को नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव झेलना पड़ता है। वहीं अगर सही दिशा में रखा जाए, तो व्यक्ति को शुभ फलों की भी प्राप्ति हो सकती है। आपको बता दें, तलवार को घर में रखने का भी नियम बताए गए हैं। क्योंकि अगर तलवार गलत दिशा में रखा है, तो व्यक्ति के पारिवारिक जीवन में कलह-क्लेश बढ़ सकता है। साथ ही व्यक्ति को अशुभ फलों की भी प्राप्ति होती है। अब ऐसे में आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि क्या घर में तलवार रख सकते हैं।

उत्तर-पश्चिम दिशा में रख सकते हैं तलवार

sword

अगर आप अपने घर में तलवार रख रहे हैं, तो उत्तर-पश्चिम दिशा में छिपाकर रखें। इसे कभी भी खुले में नहीं रखना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और व्यक्ति के जीवन में भी परेशानियां आने लग जाती है। साथ ही परिवार में कलह-क्लेश की स्थिति भी उत्पन्न होने लग जाती है। आपको बता दें, उत्तर-पश्चिम दिशा को वायु की दिशा कही जाती है। इसलिए इस दिशा तलवार रख सकते हैं।

घर के प्रवेशद्वार पर न रखें तलवार

अगर आप घर में तलवार रख रेह हैं, तो कभी भी प्रवेश द्वार पर न रखें। इससे वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है और व्यक्ति के सुख-समृद्धि भा बाधाएं आने लग जाती है। इसके अलावा अगर कोई मेहमान के घर में प्रवेश करते ही तलवार देखता है, तो इससे आपसी संबंधों में परेशानियां आ सकती है। इसलिए भूलकर भी तलवार को प्रवेशद्वार पर नहीं रखना चाहिए।

तलवार युद्ध और क्लेश को दर्शाता है। प्राचीन काल में तलवार का प्रयोग युद्ध में शत्रुओं को परास्त करने के लिए किया जाता है। इसलिए अगर आप इसे खुले में घर पर रखते हैं, तो वास्तुदोष भी उत्पन्न हो सकता है। इसलिए तलवार को छिपाकर ही रखें।


इसे जरूर पढ़ें - किराए के मकान में रहते हुए न करें ये भूल, अपना घर बनने में हो सकती है देरी

तलवार का है शनिदेव से संबंध

talwar vastu

ज्योतिष शास्त्र में कोई भी लोहे का सामान शनिदेव से संबंधित माना जाता है। इसलिए तलवार को घर में रखने से शनिदोष लग सकता है और घर में कभी भी खुशहाली नहीं आती है और जातक को हमेशा परेशानियों का ही सामना करना पड़ता है। इसलिए तलवार को सही दिशा में ही रखें।

इसे जरूर पढ़ें - छत पर किस रंग का पत्थर लगवाना चाहिए?

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;