image

Vastu Tips: घर की इस दिशा में नहीं बनवाएं नवविवाहित जोड़े का कमरा, जीवन में आ सकती हैं ये परेशानियां

नविवाहित जोड़ों के लिए किस दिशा में कमरा अच्छा होता है। इसकी जानकारी आपको सही तरीके से होना चाहिए। तभी आप अपने बीच में परेशानियों को कम कर पाएंगे।
Editorial
Updated:- 2024-11-16, 12:18 IST

वास्तु शास्त्र में दिशाओं का खास ध्यान रखा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वास्तु के अनुसार चीजों को बनाया जाता है, तो वो आपके भविष्य पर असर डालती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप जो भी कार्य करें दिशा का ध्यान रखकर करें। इससे आपके जीवन में होने वाली हलचल कम हो जाएगी। साथ ही आपके काम भी बनने लगेंगे। इसकी जानकारी दिल्ली के न्यूमेरोलॉजिस्ट और न्यूमेरोवाणी के फाउंडर सिद्धार्थ एस. कुमार ने शेयर कि किस दिशा में नहीं होना चाहिए नविवाहित जोड़े का कमरा और किस दिशा में कमरा होने से जीवन में परेशानियां पैदा होती हैं।

ऐसे में अगर आपके घर में भी नई शादी होने वाली है, तो कमरा तैयार करने से पहले इन चीजों को ध्यान से पड़े, ताकि आपके बच्चों पर किसी तरह की कोई अड़चन न आए।

इस दिशा में नहीं होना चाहिए नविवाहित दंपती का कमरा

Married couple

कभी भी नविवाहित जोड़े का कमरा उत्तर, दक्षिण, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं बनवाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दिशाओं में अगर कमरा होता है तो वैवाहिक जीवन में छोटी-छोटी बातों को लेकर झड़गा बना रहता है। साथ ही, हर बात पर बहस बाजी होती है। ऐसे में बेहतर है कि आप घर की इस दिशा में नए जोड़े का कमरा न बनवाएं। अगर आपने इस दिशा में कमरा तैयार करा लिया है, तो कुछ समय के लिए इससे उन्हें दूर रखें।

इस दिशा में बनवाएं कमरा

विवाह के बाद हर कोई चाहता है कि उसका जीवन सुखमय बना रहे। किसी तरह की परेशानी या कलह न हो। इसके लिए जरूरी है कि आप पंडित जी से पूछकर कमरे को तैयार करें। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप उत्तर-पश्चिम दिशा में कमरा बनवाएंगे तो इससे दोनों के बीच शांति रहेगी। साथ ही, उनका जीवन सुखमय रहेगा।। यह दिशा वैवाहिक जीवन में रोमांस को तो बढ़ाती ही है। साथ ही, जीवन में आने वाली कई सारी परेशानियों को दूर करती हैं।

 इसे भी पढ़ें: Alum For Money: फिटकरी के इन वास्तु उपायों से हो सकता है अचानक धन लाभ, आज ही आजमाएं 

इन बातों का भी रखें ख्याल

Couple room

  • नवविवाहित दंपत्ति का बेड लौहे की धातु से नहीं बना होना चाहिए।
  • लकड़ी का चौकोर बेड नवविवाहितों के लिए शुभ माना जाता है।
  • बेड के अंदर मेटल का सामान, गिफ्ट या बर्तन न रखें।
  • नविवाहित जोड़ों के कमरे का कलर हमेशा हल्का होना चाहिए। इससे शांति बनी रहती है।
  • कमरे की पूर्व वाली दीवार पर कपल अपनी शादी की तस्वीरें लगा सकते हैं।
  • सोते समय दक्षिण या पश्चिम की ओर नविवाहित जोड़े का सिर होना चाहिए।
  • इन बातों का ख्याल अगर नवविवाहित जोड़े रखते हैं तो उनके वैवाहिक जीवन की कई परेशानियों का अंत हो जाता है।

इसे भी पढ़ें: सुबह उठते समय जरूर करें वास्तु उपाय, घर में सुख-समृद्धि का होगा आगमन 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;