जानें राहुकाल में कौन से काम करने की शास्त्रों में है मनाही

हिन्दू धर्म शास्त्रों में हर काम को करने के समय के बारे में विस्तार से बताया गया है। मान्यता है कि किसी भी काम का फल तभी मिलता है तब उसे उचित अवधि के दौरान किया जाए।  

work not to do in rahu kaal

Astrology Tips: सनातन परंपरा में मुहूर्त का बहुत महत्व माना जाता है। इसलिए हर काम मुहूर्त के अनुसार ही किया जाता है।

वहीं, धर्म-ग्रंथों एवं शास्त्रों में वर्णित कुछ ऐसी समय अवधि भी हैं जिनमें शुभ और मांगलिक कार्यों को करने की सख्त मनाही है।

ठीक ऐसे ही हिन्दू धर्म और खासतौर पर ज्योतिष शास्त्र में राहुकाल बहुत अहम माना गया है। यह अवधि अशुभ मानी जाती है।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स का कहना है कि राहु काल में कुछ कामों को बिलकुल भी नहीं करना चाहिए वरना अनिष्ट होता है।

ऐसे में आइये जानते हैं कि कौन से हैं वो काम जिन्हें राहुकाल में करने से बचना चाहिए और क्या है इसके पीछे का सही कारण।

क्या होता है राहु काल?

work not to do in rahu kaal in hindi

  • राहु को ज्योतिष में काली छाया बताया गया है जो अशुभ मानी जाती है।
  • जब राहु अपनी दृष्टि पृथ्वी पर डालता है तब राहु काल शुरू हो जाता है।
  • इस अवधि के दौरान नकारात्मक (नकारात्मक ऊर्जा हटाने के उपाय) शक्तियों का प्रवाह अधिक हो जाता है।
  • इसलिए इस समय में कुछ कामों को करना सपष्ट रूप से वर्जित होता है।

कब लगता है राहु काल?

  • हिन्दू पंचांग के अनुसार, राहु काल हर दिन करीब डेढ़ घंटे का लगता है।
  • राहु काल सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के बीच में कभी भी लग सकता है।
  • मान्यता है कि इस दौरान शुभ काम करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं।
  • घर पर आर्थिक संकट मंडराने लगता है और भयंकर तंगी घेर लेती है।

कौन से काम राहु काल में न करें?

work to do during rahu kaal in hindi

  • राहु काल में कभी भी नया व्यापार नहीं खोलना चाहिए।
  • ऐसा करने से व्यापार में कभी बरकत नहीं होती है।
  • राहु काल में कभी यात्रा भी नहीं करनी चाहिए।
  • इस समय में यात्रा करने से दुर्घटना हो सकती है।
  • राहु काल में मांगलिक कार्य भूल से भी न करें।
  • विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार आदि वर्जित होते हैं।
  • राहु काल में पूजा-पाठ (पूजा-पाठ के नियम) करना भी वर्जित माना गया है।
  • यहां तक कि इस समय में हवन-यज्ञ आदि भी न करें।

आप भी अपने किसी भी काम को करने से पहले राहु काल का समय जान लें और इस से के दौरान लेख में बताये गए इन विशेष कामों को करने से बचें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP