दिवाली इस साल 31 अक्टूबर, दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश की आराधना करने से घर में पैसों की बरकत और उत्तम स्वास्थ्य बना रहता है। दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन के दौरान घर में रखे पैसे या फिर नोटों की गड्डी भी रखती जाती है।
इसके अलावा, घर की लक्ष्मी यानी कि बेटी या बहू के जेवर भी लक्ष्मी पूजन में रखे जाते हैं। जब हमें इसके महत्व के बारे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से पूछा तो उन्होंने हमें इसके लाभ बताये। आइये जानते हैं इस विषय में विस्तार से।
दिवाली का दिन मां लक्ष्मी का कहलाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली के दिन मां लक्ष्मी अपने वाहन उल्लू पर बैठकर पृथ्वी के कोने-कोने में भ्रमण करती हैं और व्यक्ति के कर्मों एवं उसकी श्रद्धा के अनुसार उसे धन प्रदान करती हैं।
यह भी पढ़ें: Choti Diwali 2024: नरक चतुर्दशी के दिन कहां और क्यों जलाया जाता है चौमुखी दीया? जानें लाभ
चूंकि जेवर और पैसे धन का ही एक भाग कहलाते हैं और इनपर भी मां लक्ष्मी का अधिकार होता है। ऐसे में दिवाली के दिन पूजा में पैसे एवं जेवर जरूर रखने चाहिए। दिवाली पूजा में गहने और पैसे रखने से मां लक्ष्मी की कृपा से उनमें वृद्धि होती है।
घर में रखे पैसों और गहनों को दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजन में रखने से वह दोष दूर हो जाता है जो वास्तु या ग्रहों की अशुभता के कारण जन्मा होता है। दिवाली पूजन में पैसों और गहनों की पूजा करना मां लक्ष्मी की पूजा के समान माना गया है।
यह भी पढ़ें: Choti Diwali 2024: नरक चतुर्दशी के दिन यम का दीपक जलाने से क्या होता है?
शास्त्रों में इस बात का भी उल्लेख मिलता है कि घर के पैसे और गहने इसलिए भी दिवाली पूजा में रखे जाते हैं ताकि मां लक्ष्मी की कृपा से सुख-समृद्धि घर में बनी रहे और गणेश जी के आशीर्वाद से धन-दौलत का व्यक्ति में अहंकार जन्म न ले।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्यों दिवाली पूजन के समय नोटों की गड्डी या फिर घर के जेवर रखे जाते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।