Shri Bankey Bihari Temple

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में क्यों नहीं है घंटा? ये है खास वजह

आजतक आप सभी ने जितने भी मंदिरों में गए होंगे, वहां आपको घंटा या घंटी जरूर मिली होगी। मंदिर में घंटा का विशेष महत्व है, लेकिन आपको बता दें कि वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में घंटा नहीं है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-01, 17:33 IST

आजतक आप सभी ने मंदिरों में घंटा और घंटियां बंधी हुई जरूर देखी होगी। लोग मंदिर में प्रवेश करते हुए और मंदिर से निकलते वक्त घंटी या घंटा जरूर बजाते हैं। मंदिरों में घंटा और घंटी की विशेष महत्व है, मंदिरों की घंटी की धार्मिक महत्व है। लेकिन क्या आपको पता है कि वृंदावन में एक ऐसा मंदिर है जहां घंटा या घंटी नहीं है। बता दें कि वृंदावन के बांके बिहारी जी के मंदिर में एक भी घंटी या घंटा नहीं है, बहुत से लोगों को इसके बारे में नहीं पता है, तो चलिए इस रहस्य के बारे में जानते हैं कि आखिर क्यों बांके बिहारी मंदिर में घंटा और घंटी क्यों नहीं है।

बिहारी जी के मंदिर के बारे में

why there is no bell in vrindavan banke bihari mandir

बांके बिहारी मंदिर वृंदावन के प्रसिद्ध मंदिर में से एक है, जहां सुबह शाम भक्तों की लंबी कतारें होती है। बांके बिहारी जी का मंदिर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में रमण रेती के पास है। वृंदावन में ठाकुर जी के कई प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर है, जहां रोजाना हजारों की भीड़ बिहारी जी के दर्शन के लिए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर में क्यों डाला जाता है बार-बार पर्दा, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कथा  

बांके बिहारी जी के मंदिर का निर्माण 1864 में हरिदास जी ने करवाया था, जो कि कृष्ण जी के बाल स्वरूप को समर्पित है। कथाओं में यह बताया गया है कि हरिदास जी ने निधिवन में बैठकर अपनी साधना से बांके बिहारी जी को बुलाया था। हरिदास जी बांके बिहारी जीके बाल स्वरूप को बहुत चाहते थे। बिहारी जी के बाल स्वरूप को किसी भी तरह की परेशानी और कष्ट न हो इसलिए वे न तो आरती के वक्त घंटी बजाते थे और न ही ताली बजाते थे।

बांके बिहारी मंदिर में क्यों नहीं है घंटा?

Banke Bihari Mandir Vrindavan

बांके बिहारी मंदिर में घंटा न होने का रहस्य कान्हा के जन्म से जुड़ा हुआ है। बांके बिहारी जी के मंदिर में घंटा, घंटी और घड़ियाल न होने के पीछे यहां के संत और पुजारियों का कहना है कि बांके बिहारी जी के मंदिर में कान्हा के बाल स्वरूप विराजमान हैं। बिहारी जी के मंदिर में लाल (भगवान श्री कृष्ण) की बाल रूप में सेवा और पूजा होती है। कान्हा के बाल रूप यानी बिहारी जी को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए मंदिर में किसी भी तरह के घंटी, घंटा और घड़ियाल नहीं लगाए गए हैं। जब भी कोई भक्त मंदिर में लाला के दर्शन के लिए आएंगे, वे बार-बार घंटा, घंटी बजाएंगे, जिससे लाला की नींद खराब होगी, इसलिए मंदिर में इस तरह के यंत्रों का प्रयोग नहीं किया गया है, जिससे बिहारी जी को परेशानी हो। मथुरा, वृंदावन या ब्रजधाम में अधिकतर मंदिरों में घंटा और घंटी है, एक मात्र बिहारी जी के मंदिर में ही घंटा या घंटी नहीं है।  

इसे भी पढ़ें: Banke Bihari Ke Rahasya: श्री बांके बिहारी मंदिर के 5 सबसे बड़े रहस्य, चौथ आपने पहले कभी नहीं सुना होगा

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;