Temple Mystery: भारत में ऐसे कई मंदिर हैं जो अपने प्रांगण में गहरा रहस्य समेटे हुए हैं। ऐसा ही एक मंदिर है वृंदावन के बांके बिहारी जी का।
मान्यता है कि वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर से जुड़े कई ऐसे रहस्य हैं जो आज भी अबूझ हैं। इन रहस्यों का वर्णन हिन्दू धर्म ग्रंथों में भी मिलता है।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि वृन्दावन के निधिवन की तरह ही श्री बांके बिहारी जी का मंदिर भी रहस्यमयी और बहुत चमत्कारी है।
ऐसे में आज हम आपको इस मंदिर से जुड़े 5 सबसे बड़े रहस्य बताने जा रहे हैं जो आपने न कभी सुने होंगे और न ही इनके बारे में कभीं पढ़ा होगा।
ऐसा माना जाता है कि आरती के दौरान बांके बिहारी की बांसुरी (बांसुरी के उपाय) उनके मुंह से 2 इंच दूर हो जाती है और ऐसा कई वीडियोज में भी रिकॉर्ड हुआ है।
यह भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर में क्यों डाला जाता है बार-बार पर्दा, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कथा
बाके बिहारी जी की सेवा बालक के समान होती है। रात्रि भोग में कभी देरी होने पर मंदिर में से छोटे बच्चे की रोने की आवाज सुनाई देने लगती है।
ऐसी मान्यता है कि बांके बिहारी जी का मंदिर जिस जगह बना है वहां ढलान है लेकिन फिर भी मंदिर (मंदिर जानें के लाभ) को कहीं से भी देखो वह ऊंचा ही दिखाई देगा।
पौराणिक कथाओं में इस बात का वर्णन मिलता है कि बांके बिहारी मंदिर के नीचे एक गुफा मौजूद है जो जयपुर के गोविंददेव जी मंदिर तक जाती है।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें मिट्टी के बर्तन, आर्थिक तंगी से मिल सकता है छुटकारा
ब्रज के सभी मंदिरों में श्री कृष्ण और राधा रानी अलग-अलग प्रतिमाओं में मौजूद हैं लेकिन बांके बिहारी जी दोनों के समग्र विग्रह माने जाते हैं।
अगर अप भी वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर जा चुके हैं या जाना चाहते हैं और बांके बिहारी जी के दर्शनों की लालसा रखते हैं तो निश्चित ही आपको बांके बिहारी मंदिर से जुड़े रहस्य जानने की इच्छा भी होती ही होगी। इ लेख में दी गई जानकरी के माध्यम से आप बांके बिहारी मंदिर के पांच सबसे बड़े रहस्य जान सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock, pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।