क्यों शादी के बाद एक साल तक वर-वधू को किसी की मृत्यु या श्राद्ध में जाने से किया जाता है मना?

शादी के बाद वर वधू को किसी भी अशुभ कार्य में जानें से मना करते हैं। इसके पीछे भी कई सारी बातें कहीं जाती हैं, जिसकी वजह से घर के लोग इन जगहों पर जानें की मनाही करते हैं।
image

शादी का शुभ कार्य हर साल किसी न किसी के घर में होता है। किसी के घर बहू आती है तो कोई अपनी बेटी को विदा करता है। ऐसे में सालभर तक उन्हें कुछ ऐसी जगहें होती हैं, जहां जानें के लिए मना किया जाता है। घरवाले मृत्यृ या श्राद्ध में जानें से रोकते हैं। इसके पीछे भी कई सारे कारण हैं, जिसकी वजह से उन्हें रोका जाता है। अगर आपकी भी नई शादी है, तो इस आर्टिकल में बताई गई बातों पर आपको भी ध्यान रखना चाहिए। इससे आप अपने रिश्ते की पवित्रता बनाए रखेंगे।

मृत्यु या श्राद्ध में क्यों नहीं जाता नवविवाहित जोड़ा

Death problem

ऐसा कहा जाता है कि नवविवाहित जोड़े के आसपास पॉजिटिव एनर्जी मौजूद रहती है। ऐसे में वो जहां भी जाते हैं, तो उनका तेज सामने वाले व्यक्ति को अपनी तरफ आकर्षित करता है। ऐसे में अगर किसी के घर में मृत्यु या श्राद्ध होता है, तो वहां पर मौजूद व्यक्ति की आत्मा उनकी खूशबू से नवविवाहित जोड़े की तरफ आकर्षित होती है। इससे उनके जीवन में परेशानियां भी आ सकती हैं। इसलिए उन्हें उस जगह पर नहीं जाना चाहिए।

श्राद्ध का न बनें हिस्सा

Married couple (2)

हिंदू मान्यता के अनुसार श्राद्ध के समय पितृ धरती पर आते हैं। ऐसे में हर कोई उनको पूजता है। लेकिन अगर आपकी नई शादी हुई है, तो ऐसे में आपको उस स्थान पर नहीं जाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि वो नवविवाहित जोड़े के तेज से आकर्षित होता है, हो सकता है वो आपके जीवन पर बुरा असर डालें। साथ ही, आपके जीवन में सुधार लाएं। लेकिन आपको किसी भी उसमें जानें से बचना चाहिए। इससे विवाहित जीवन में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

इसे भी पढ़ें: किस बर्तन में गंगा जल रखना होता है शुभ?

इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आपके घर का कोई भी व्यक्ति मृत्यु की जगह से होकर आया है, तो उसके सामने एकदम न आएं। इससे भी एनर्जी आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं।
  • आपको घर में गंगाजल को छिड़कना चाहिए। इससे आपके घर में शुद्धता बनी रहेगी।
  • कभी भी उस व्यक्ति के कपड़ों को साफ न करें जो श्राद्ध या मृत्यु की जगह से आया है।

इन बातों का ध्यान रखेंगी, तो इससे आपके जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएंगी। साथ ही, इससे आपको कोई नेगेटिव एनर्जी नहीं पकड़ेगी।

इसे भी पढ़ें:अगर आप भी लाती हैं संगम से गंगाजल, जाने-अनजाने हो सकती हैं पाप की भागीदार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik/ Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP