हिन्दू पंचाग के अनुसार, साल में कुल 12 अमावस्या तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है मार्गशीर्ष माह की अमावस्या जो इस साल 1 दिसंबर, दिन बुधवार को पड़ने वाली है। जहां एक ओर मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन दान-पुण्य करना शुभ माना जाता है तो वहीं, इस दिन पितरों के तर्पण का भी बहुत महत्व है। हालांकि करने वाले कार्यों के बीच कुछ ऐसे काम भी हैं जो इस दिन नहीं करने चाहिए। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन क्या करें और क्या न करें।
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन क्या करें?
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त दान काले तिल, काले चावल, काली दाल, काले वस्त्र आदि चीजों का दान करें।
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन हवन-अनुष्ठान करने का चौगुना फल मिलता है। ऐसे में कार्य पूर्ति के लिए संकल्प के साथ यज्ञ करें।
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन गंगा नदी में स्नान करें या फिर आप घर में नहान एके पानी में गंगाजल मिलाकर भी नहा सकते हैं।
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का चौमुखी दीया अवश्य जलाना चाहिए।
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें ब्रह्म मुहूर्त या फिर अभिजीत मुहूर्त में अवश्य करें। इससे पितृ शांत होंगे।
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन क्या न करें?
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन किसी भी शुभ काम जैसे कि घर खरीदना, नया वाहन लेना, कोई व्यापारिक डील करना आदि न करें।
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन काले वस्त्र धारण न करें। काले वस्त्र राहु का प्रतीक होते हैं और राहु को नकारात्मक रूप से बल देते हैं।
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन किसी के भी द्वारा दिया गया मीठा न खाएं। इसका संबंध टोने-टोटके से नहीं बल्कि ग्रह अशांति से है।
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन भूल से भी किसी भी कारण के चलते रात्रि या संध्याकाल के समय सोएं या नहाएं नहीं। यह अशुभ है।
मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन घर में खंडित कोई भी वस्तु न रखें नहीं तो इससे घर के भीतर नकारात्मक ऊर्जाओं का वास बढ़ेगा।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन कौन से काम करने चाहिए और कौन से कामों को करने से बचना चाहिए।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों